अगर मोबाइल खो जाये तो क्या करे

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की अगर मोबाइल खो जाये तो क्या करे तो आइये जानते है |

हेलो दोस्तों…आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको आपके मोबाइल की एक ऐसी सेटिंग के बारे मैं बताऊगी जो आप सभी के बहुत काम की होगी और दोस्तों ये मोबाइल की ट्रिक बहुत मजेदार है जिसे की आज आप जानने वाले है। मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए उसके बाद ही इस ट्रिक को ट्रॉय कीजिये तो शुरू करते है|

हमारी सबसे पहली जो ट्रिक है-सीक्रेट इनफार्मेशन कोड-

  • अपने फ़ोन मैं अगर आप ये डायल करोगे ##4636##तो आपको एक पैनल देखने को मिलेगी जिसमे आपको आपके फ़ोन की सारी इनफार्मेशन देखने को मिलेगी और आपके फ़ोन और नेटवर्क की सारी जानकारी इन टैब्स मैं देखने को मिलेगी इसमें आप अपने फ़ोन की बेटरी और हेल्थ देख सकते हो तो इस टैब के अंतर्गत ये सभी जानकारी पा सकते है |

SCREEN LOCK TIME PASSWORD (स्क्रीन लॉक टाइम पासवर्ड )

  • आप ये जानते हो की आप अपने मोबाइल की टाइमिंग को अपना पासवर्ड बना सकते हो प्ले स्टोर मैं आपको ये सर्च करना है स्क्रीन लॉक टाइम पासवर्ड ये दिखने के बाद आपको इस APP को डाउनलोड करना होगा उसके बाद जब ये ऍप्स इंस्टाल हो जायेगा तब इसको ओपन कीजिये जब ये ओपन हो जाये तो उसके बाद फर्स्ट ऑप्शन को सलेक्ट कीजिये ,उसके बाद ये आपको आपका पहला वाला पासवर्ड पूछेगा जिसे डालने के बाद आपका टाइम टाइम पासवर्ड आटोमेटिक बन जायेगा यानी की दोस्तों ये आपका टाइम प्राइमरी पासवर्ड होगा और सेकंड टाइम प्राइमरी पासवर्ड जो आपका है वो भी रहेगा जिसे की केवल आप जानते होंगे।

Cheak your rimot

  • ये ट्रिक और भी मजेदार है दोस्तों आपने ये तो जरूर सुना होगा की आपका कैमरा ऐसी काफी चीज़े देख सकता है जो की आँखो से नहीं देखी जा सकती, इसलिए अक्सर सभी दुकानों और मॉल मैं ये लिखा भी रहता है की आप कैमरे मैं कैद है तो ये ट्रिक भी कुछ उस तरह की है | आप आपने टी.वी.का रिमोट ले टी.वी.रिमोट के आगे एक छोटी सेंसर लाइट होती है ये हम सभी को पता है अगर आप अपने रिमोट के किसी भी बटन के प्रेस करोगे तो आपको कुछ नहीं देखने के मिलेगा लेकिन उन्ही बटन मै से आप किसी भी बटन को अपने मोबाइल के कैमरा के नीचे यानी मोबाइल कैमरा मै देखोगे तो ,आपको हल्की पिंक कलर की लाइट दिखेगी तो ये वो चीज़ है जिसे आप आखो से नहीं कैमरा से देख सकते हो तो जब भी आपका रिमोट ठीक से काम नहीं कर रहा हो तो आप अपने मोबाइल के कैमरा से पता लगा सकते हो की अगर रिमोट की लाइट कम दिखेगी तो आपके रिमोट की बेटरी कम हो गयी है तो इस तरह से आप अपने रिमोट की इनफार्मेशन अपने मोबाइल कैमरा से जान सकते हो।

IMEI नंबर कोड

  • आप अपने मोबाइल मै जब ये डायल करोगे *#06# तो आपको ये न. दिखेगा इसे imei न. कहते है। दोस्तों आज-कल हर मोबाइल मै DUEL सिम होती है, इसलिए आपको 2 imei न. दिखेंगे इस imei न. को आप जरूर से नोट कर ले क्यों की ये आपके बहुत काम के है आज-कल की दुनिया का भरोसा नहीं किया जा सकता की कब आपका मोबाइल चोरी हो जाये या आपका मोबाइल कही खो जाये तो ऐसे मै आपको बिल्कुल परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी|
  • अगर आपके पास आपका imei न. है तो दोस्तों अगर कोई अच्छा इंसान होगा तो वो आपके मोबाइल को सिम्पली पुलिस को दे देगा पर चोर हुआ तो नहीं देगा और अगर वो चोर जब भी उस मोबाइल मै दूसरी सिम लगायेगा और आपके पास आपका imei न. है तो और आपने वो न. पुलिस को बता दिया है तो पुलिस उस न. को सारे नेटवर्क ऑपरेटर को बता देती है तो वो चोर जब भी आपके मोबाइल को किसी भी नेटवर्क सिम से ऑन करेगा तो सारी जानकारी नेटवर्क ऑपरेटर के पास आ जाएगी और इस तरह से पुलिस आपके मोबाइल को आसानी से पता लगा सकती है पर इसके लिए आपके पास आपका imei न. होना बहुत जरुरी है तो दोस्तों इस न. को जरूर से नोट करके रखिएगा।

CALL FORWORDING

  • आप जानते ही है की कोई भी हैकर आपके फ़ोन को आराम से हैक कर सकता है और फ़ोन न. को कही भी फॉरवर्ड कर सकता है यानी आप जब किसी से बात कर रहे हो तो उसे वो सुन सकता है तो एक ऐसा तरीका है , जिससे आप ये पता कर सकते हो की आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं उसके लिए आपको ये कोड डायल करना होगा *#21# इसके 3 सेकंड बाद आपके मोबाइल मै एक टैब खुलेगी जिसमे लिखा होगा, कॉल फॉरवर्डिंग या नॉट फॉरवर्डिंग अगर आपके ये डायल करने के बाद वॉइस फॉरवर्डिंग दिखा रहा है तो इसका मतलब आपकी कॉल कोई और सुन सकता है और अगर नॉट फॉरवार्डिंग दिखा रहा है तो सुब कुछ सही है।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको PHONE KHO JANE KE बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद

Leave a Comment