Account me Nominee kese add kare Application : बैंक अकाउंट में नॉमिनेशन

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको Nomination करवाने से सम्बंधित application kaise likhe इसके बारे मे बताऊगी।

Nominee क्या होता है ?

Nominee का हिंदी में अर्थ है वारसदार |

जिस व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होता है उसे Bank account Holder कहते है पर अगर उस Account holder की मृत्यु हो जाती है तो उसके Bank account में जमा पैसा किसे मिलेगा ?
बैंक में अकाउंट ओपन करते समय अकाउंट ओपन फॉर्म में एक पेज Nomination का भी होता है जहा आपसे पूछा जाता है की आपके बाद आपके Account में जमा पैसो का हक़दार कौन है .
तो आसान भाषा में जो व्यक्ति (आपके द्वारा चयनित)आपके मृत्यु के पश्चात आपके अकाउंट में जमा पैसो का हक़दार है उसे Nominee कहते है । बैंक अकाउंट में Nomination करना बहुत ही जरुरी है |

यह भी पढ़े : APPLICATION FOR MOBILE NUMBER CHANGE IN BANK IN HINDI : ( मोबाइल न. चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में )

Nomination ki application लिखते समय इन बातो का खास ध्यान दे :

१. Nomiee का नाम पूरा लिखे और हो सके तो Nominee का ID proof bhi Application के साथ attach करे ।
२. नॉमिनी की आगे बताए ।
३. नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता है ये जरूर बताए ।

Nomination ke liye bank me application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात

विषय – नॉमिनेशन करने हेतु

महाशय जी ,
मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मेरे बैंक अकाउंट में फ़िलहाल कोई Nominee ऐड नही है इसलिए में चाहती हूँ की आप मेरे अकाउंट नंबर 012345678 में मेरे पुत्र श्री राकेश शर्मा को Nominee के रूप में दर्ज करे जिसकी उम्र २५ साल है तथा वो वापी का निवासी है |मेने अपने आधार कार्ड के एक कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दी है | Nomineeकी पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है :
नाम : राकेश शर्मा
खाताधारक से सम्बन्ध : पुत्र
उम्र : २५ साल
पता : वापी
कृपा करके मेरा काम जल्द से जल्द करने की कृपा करे |

दिनांक ( )

आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम लिखा है लेकिन आप अपनी application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले |

यह भी पढ़े : CHEQUE BOOK LENE KE LIYE REQUEST LETTER IN HINDI :चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

तो दोस्तों यह तो बात हुई की आप अपनेAccount मे किसी को Nominee add करवाना चाहते है तो उसके लिए आप बैंक मे देनी वाली application kaise likhe , तथा आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारियॉ या जो भी id प्रूफ चाहिए आप इसकी जानकारी अगर बैंक से भी पता करेंगे तो वहाँ भी आपको सभी प्रकार की information मिल जाएगी।

तो दोस्तों आपको आज का मेरा ये पोस्ट कैसा लगा ये आप मुझे कमेंट करके जरूर से बताये और उम्मीद करुँगी की आपको मेरे लिखे गए पोस्ट पसंद आये ,तो इस तरह की application और information के लिए आप मेरे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

Sonal Sharma – Hindi Info

Leave a Comment