SBI Digi Voucher app क्या है इसे किस प्रकार उपयोग मे ले

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI का DIGI VOUCHER APP क्या है और इस app को आप किस प्रकार से उपयोग मे ले सकते है।

Read Also : SBI NO QUEUE App क्या है इस App को किस प्रकार से उपयोग मे ले

आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको SBI DIGI VOUCHER से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दूंगी और साथ ही साथ यह भी बताऊगी की आप SBI DIGI VOUCHER के उपयोग से बैंक से सम्बंधित कितने कामो को घर बैठे आसानी से और बहुत ही सरलता पूर्वक कर सकते है। SBI बैंक मे जिन लोगो के अकाउंट है मैं उन सभी लोगो को यह कहना चाहूँगी की आप सभी स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की गयी इन सुविधाओं और इन सभी APPS का इस्तमाल जरूर करे ये सभी app आपके बैंक से सम्बन्धी कामो को आसान बनाने मे आपकी बहुत मदद करेगी।

Read Also : SBI QUICK APP क्या है इसका इस्तमाल कैसे करे ? SBI QUICK APP IN HINDI

SBI DIGI VOUCHER APP IN HINDI :

ग्रीन इंडिया के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने SBI DIGI VOUCHER App LAUNCH किया है यह एक ऐसी APPLICATION है जो की आपके CASH से सम्बंधित कामो को बहुत ही आसान कर देगी और इसके लिए आपको बैंक मे लाइन मे जाकर खड़े रहकर परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, तो आइये जानते है की DIGI VOUCHER App की मदद से आप क्या -क्या काम घर बैठे कर सकते है।

Read Also : SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI

आप जब इस application को डाउनलोड कर इसमें registerd हो जायेगे तो आप इस app के माध्यम से बहुत से बैंक सम्बन्धी काम जैसे –

  • CASH DEPOSIT
  • CHEQUE DEPOSIT
  • CASH DEPOSIT IN LOAN ACOUNT
  • NEFT
  • RTGS
  • DEMAND DRAFT ISSUE करने के लिए VOUCHER भर सकते है।

यह सभी काम आप SBI Digi VOUCHER App से आसानी से बिना लाइन में खड़े हुए कर सकते है |

STATE BANK अपने सभी कस्टमर की परेशानियों को खत्म करने के लिए इस प्रकार की अलग -अलग app LAUNCH कर रही है जिससे आप अपने बैंक से RELATED कुछ कामो को आसानी से कर पाए। यह बात तो आप सभी भी जानते ही होंगे की देश की सबसे बड़ी बैंक होने की वजह से इस बैंक मे सभी लोगो के अकाउंट और बहुत अधिक भीड़ रहती है इसलिए sbi ने यह सभी अलग -अलग app LAUNCH किये है ताकि यह भीड़ कम हो और लोगो को अपने काम करने मे आसानी रहे, तो आइये अब जानते है की DIGI VOUCHER app को आप INSTALL करके इसमें रजिस्टर्ड कैसे करे |

  1. सबसे पहले आपको इस application को अपने मोबाइल के play स्टोर से download करना होगा।
  2. अब आपके सामने ENTER YOUR ACCOUNT NO का OPTION SHOW होगा उसमे आप अपना ACCOUNT NO (0123456789) जो है वह डाले और REQUEST OTP को सलेक्ट करे , ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल NO पर एक OTP आएगा।
  3. अब आप OTP वाले बॉक्स मे OTP डाले और VERIFY OTP पर क्लिक करे।
  4. अब जब आपका OTP VERIFY हो जायेगा तो आपके सामने ENTER 6 DIGIT PIN डालने का OPTION आएगा उसमे आपको यहाँ अपना PIN SET करना होगा, उसमे आपको 6 DIGIT का PIN डालना होगा और फिर JUST NEXT स्टेप मे आपके सामने CONFORM YOUR NEW PIN का OPTION आएगा और उसे कन्फर्म करने के लिए आप वही पिन वापस डाले जो आपने पहले डाला था।
  5. PIN डालने के बाद REGISTER पर CLICK करे तो तुरंत बाद आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज SHOW होगा जिसमे लिखा होगा REGISTERED SUCCESSFULLY यानि की आपका रजिस्ट्रेशन SUCCESSFULLY हो गया है। अब आगे बढ़ने के लिए OK बटन पर क्लिक करे।
  6. अब आप LOGIN कैसे करेंगे तो उसके लिए जैसे ही आप OK BUTTON पर CLICK करेंगे तो आपके सामने फिर से ENTER YOUR ACCOUNT NO का OPTION आएगा उसमे आप अपना A \C NO डाले, और अपना 6 डिजिट पिन डाले और LOGIN पर CLICK करे।
  7. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से LOGIN कर पाएंगे।

तो इस प्रकार से दोस्तों आप आपने मोबाइल के PLAY STORE से इस app को DOWNLOAD करके बड़ी ही आसानी से REGISTER और LOGIN कर पाएंगे अब मै आपको यह बताऊगी की इस app को आप उपयोग मे कैसे ले।

Read Also : SBI ग्रीन रेमिट कार्ड क्या है: WHAT IS SBI GREEN REMIT CARD

HOW TO USE SBI DIGI VOUCHER App

इस app मे जब आप LOGIN करेंगे तो आपके सामने बहुत सी सर्विसेस OPEN होंगी उसमे से आपको CHOOSE करना होगा, तो चलिए मैं आपको बताती हूँ की इस app के माध्यम से आप कितनी आसानी से CASH DEPOSIT करवा सकते है और ये SLIP भरने और लाइन मे खड़े रहने की यह सब कुछ समस्या खत्म हो जाएगी ।

sbi digi voucherkya hai
sbi digi voucher in hindi

इस app के माध्यम से आपको CASH DEPOSIT करवाने मे यह फायदा है की आप जब CASH DEPOSIT करवाने जाये तो इस APPLICATION को OPEN करे, अब आपके पास जो भी नोट की संख्या है वह आप इसके OPTION मे डाले जैसे की – 2000 के 4 नोट 500 के 3 नोट इस प्रकार से फिर आपको ENTER करना है और प्रॉसेस पर CLICK करना है।

sbi digi voucher kya hai
sbi digi voucher

ऐसा करने के बाद एक CODE GENERATE होगा उसका आप या तो स्क्रीन शॉट ले लीजिये या सीधे बैंक मे जाकर cashier को अपना वह कोड बता दीजिये तो केशियर तुरंत आपके अकाउंट मे पैसे जमा करने हो तो वह पैसे जमा कर देगा, और निकलवाने हो तो निकल भी देगा।

तो दोस्तों कितनी आसानी से और बहुत ही कम समय मे आप अपना CASH DEPOSIT का काम कर पाएंगे और आप सभी के समय को बचाते हुए आपके काम को जल्दी करवाने मे मदद करेगी यह app तो दोस्तों यह है DIGI VOUCHER app जो की आपके बैंक के कामो को बहुत ही आसान कर रहा है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने बैंक से सम्बन्धी बहुत से काम घर बैठे या बैंक जाकर भी बहुत कम समय मे कर सकते है| digital banking के माध्यम से बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय मे यह सब काम हम कर सकते है| दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आप सभी को DIGI VOUCHER app के बारे मे बताया और इससे RELATED INFORMATION दी है उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह आज का पोस्ट पसंद आये अगर अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे और अधिक से अधिक अपने फ्रैंड्स और परिवार वालो के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे।
धन्यवाद

Leave a Comment