नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप अपना एटीएम कार्ड unblock करवाना चाहते है तो इसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे।
यह भी पढ़े : गाड़ी लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने की application कैसे लिखे: ATM card unblock applicaion letter to branch manager
दोस्तों मैंने आप सभी को बैंक से सम्बंधित अलग -अलग विषय पर बहुत सी application को लिखना बताया है तो उसी प्रकार से आज मैं आपको मेरे इस पोस्ट मैं यह बताऊगी की यदि किसी भी कारण से आपका एटीएम कार्ड बंद हो जाये या ब्लॉक हो जाये तो आप उसे unblock करवाने के लिए application कैसे लिखे।
जन -धन अकाउंट को बंद करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों एटीएम कार्ड किसी भी कारण से बंद या ब्लॉक हो सकता है, अगर आपने पैसे निकलते समय ३ बार से ज्यादा गलत पिन कोड डाल दिया तो भी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है , एटीएम कार्ड को मशीन मे गलत तरीके से उपयोग करने पर या फिर अगर आपका एटीएम कार्ड कही पर भी गिला हो जाये तो भी आपका एटीएम कार्ड बंद हो सकता है। तो दोस्तों ऐसे बहुत से कारण होते है जिससे एटीएम कार्ड बंद हो जाता है जिससे हमे काफी परेशानी भी होती है क्योकि एटीएम कार्ड आज के समय मे सबके लिए बहुत ही जरुरत मंद और आवश्यक है।
यह भी पढ़े : Jan Dhan Account transfer karne ki application – जन धन अकाउंट ट्रांसफर
तो दोस्तों आज इसी से सम्बंधित मैं आपको बताऊगी की अगर ऐसी समस्या आपके साथ हो जाये तो आप ब्रांच मैनेजर को application कैसे लिखे।
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने की application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – एटीएम कार्ड unblock करवाने के लिए
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मैं अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड भूल गयी और मैंने गलत पिन कोड डाल दिया, जिसकी वजह से मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। मैं अपने एटीएम कार्ड को वापस चालू करवाना चाहती हूँ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द चालू करवाने की कृपा करवाए, जिससे मैं अपने पैसो से सम्बंधित निजी कामो को आसानी से कर सकूँ, क्योकि मुझे मेरे एटीएम कार्ड की बहुत अधिक आवश्यकता है। इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें)
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।
यह भी पढ़े : ATM kho jane par application kaise likhe : एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों आप इस तरह से किसी भी विषय पर application लिखकर अपने रुके हुए काम को आसानी से वापस शुरू करवा सकते है। बस इसके लिए आपको application लिखने का तरीका आना चाहिए ताकि आप आसानी से application लिख पाए, वैसे मैंने आपको बैंक से सम्बंधित बहुत से विषय पर application लिखना बताया है और आगे भी बताती रहूँगी। आप सभी इसी तरह से मेरे साथ जुड़े रहे।
यह भी पढ़े : Cheque book kho jane par application kaise likhe in hindi : चैक बुक खो जाने पर एप्लीकेशन
दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं मैंने आप सभी के लिए एटीएम कार्ड unblock करवाने की application कैसे लिखे यह बताया है और उम्मीद करुँगी की आपको पसंद आये। अगर आज का मेरा ये पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे।
Hindi Info – Sonal Sharma
Very very nice application