नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी जॉइंट अकाउंट ओपन करवाने के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे तो आइये जानते है |
यह भी पढ़े –SBI Bank मे FASTag के लिए अप्लाई कैसे करे
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की यदि आप अपना जॉइंट अकाउंट (Joint Account ) ओपन करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे ,जैसा की आप सभी जानते है की मैं SBI Bank से सम्बंधित काफी सारी जानकारी देती हूँ और मैंने अपने बहुत से पोस्ट मे बैंक सम्बन्धी काफी एप्लीकेशन बताई है और इस एप्लीकेशन के लिए काफी लोगो ने मुझे कमेंट मे पूछा है की जॉइंट अकाउंट की एप्लीकेशन लिखने का क्या प्रोसेस है तो आइये जानते है की जॉइंट अकाउंट की एप्लीकेशन कैसे लिखे और इसमें किन -किन id Proofs की आवश्यकता होगी तो सबसे पहले तो आप यह जान ले की आपको बैंक किन -किन ID प्रूफ को लेकर जाना है फिर हम एप्लीकेशन की शुरुवात करेंगे |
यह भी पढ़े –Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे
- जॉइंट अकाउंट ओपन करवाने के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी –
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- अपनी 2 पासपोर्ट साइज की फोटो
यह भी पढ़े –Bank मे Signature चेंज करवाने की Application कैसे लिखे
How To Write Joint Account Application To Branch Manager in Hindi -जॉइंट अकाउंट ओपन करवाने के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे
यह भी पढ़े –Paytm से Bank Account मे पैसे Transfer कैसे करे
सेवा मे,
श्रीमान ब्रांच मैनेजर साहब
…………( बैंक का नाम लिखे )
विषय – जॉइंट अकाउंट ओपन करवाने हेतु पत्र
महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम (xxxx ) है ,आप अपना नाम लिखे | मैं पिछले 2 सालो से आपकी बैंक की खाताधारी हूँ | मेरा अकाउंट न (xxxxxxx) यह है और मैं अपने इस अकाउंट को अपने पति के साथ जुड़वाना चाहती हूँ | मेरे पति का नाम ( ) तथा पैन कार्ड न. ( ) यह है
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरी इस Application को स्वीकार करते हुए कृपया जल्द से जल्द मेरे पति का नाम मेरे अकाउंट के साथ जुड़वाने की कृपा करावे तथा मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- …….
मो – ………
(Sign करें )
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की जॉइंट अकाउंट ओपन करवाने के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद