सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम को Application कैसे लिखे –

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप अपने क्षेत्र की ख़राब सड़क की यदि मरम्मत करवाना चाहते है तो नगर निगम को Application कैसे लिखे |

यह भी पढ़े – Bijli कटौती की समस्या के लिए Bijli विभाग को Application कैसे लिखे

हेलो फ्रेंड्स जैसा की आप सभी जानते है की हमे बहुत से कुछ ऐसे काम होते है जिनके लिए हमे एप्लीकेशन लिखनी होती है | जिसमे से कुछ लोग तो इस काम को आसानी से कर लेते है किन्तु कुछ लोगो को यह कार्य करने मे असुविधा होती है तो आज मैं आपकी इस समस्या को खत्म करते हुए आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको सड़क मरम्मत से सम्बंधित नगर निगम को एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे जानकारी दूंगी आइये जानते है |

यह भी पढ़े – Bijli Meter चेंज करवाने की Application कैसे लिखे

सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम को एप्लीकेशन –

सेवा में,
उपायुक्त
नगर निगम ( वलसाड , गुजरात )

विषय – सड़क मरम्मत के लिए पत्र

महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम सोनल शर्मा है। मैं वलसाड की निवासी हूँ , मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की हमारे यहाँ के क्षेत्रो की सड़के बहुत ही ख़राब हो गयी है | अत्यधिक बारिश की वजह से सड़के बुरी तरह से टूट चुकी है तथा बारिश अधिक होने की वजह से सड़को मे बड़े – बड़े गढे हो गए है , जिसके कारन आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है और इससे हम सभी लोगो को बहुत समस्याएं हो रही है |
अतः आपसे अनुरोध है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करावे , ताकि किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना ना हो , उम्मीद करुँगी की आप मेरे इस प्रार्थना पत्र को जल्द से जल्द स्वीकार करेंगे |

धन्यवाद
आपकी विश्वासी
………..नाम
……….पता
…………मोबाइल न .
………दिनाँक
अपना SIGNATURE करे |

यह भी पढ़े – मोबाइल खो जाने पर पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखे(Mobile kho jane ki Application)

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको सड़क मरम्मत के लिए नगर निगम को एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद

Leave a Comment