हिमालया त्रिकटु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trikatu Tablet Benefits And Uses In Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी हिमालया त्रिकटु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trikatu Tablet Benefits And Uses In Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े – हिमालया गोक्षुरा टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Gokshura Tablet Benefits And Uses In Hindi

‘आयुर्वेदिक चिकित्सा का मूल सिद्धांत अपने शरीर, मन और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के बजाय बीमारी को रोकने और उसका इलाज करने के लिए है। हिमालया त्रिकटु टैबलेट एक ऐसी हर्बल दवा है जो आयुर्वेद ग्रंथों और आधुनिक शोध से प्राप्त तथ्य के अनुसार मुख्यतः यह पाचन तंत्र के रोग, बदहजमी के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। त्रिकटु, पाइपरिन और जिंजरोल में मौजूद सक्रिय घटक स्वस्थ पाचन को बनाये रखने मे सहायक है। Himalaya के प्रोडक्ट्स के बारे मे कौन नहीं जानता है क्योकि यह कोई आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी कपनी है Himalaya के प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक उत्पादों के साथ एक अग्रणी वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य कंपनी बन गयी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स हर्बल और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है।

यह भी पढ़े – हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses In Hindi

हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे , जैसा की मैंने आपको बताया की हिमालया अपनी हर दवा को या हर प्रोडक्ट को हर्बल और प्राकर्तिक तरीके से है बनाते है। जैसा की आप सभी जानते है की आजकल बहुत से लोगो के मुँह से पाचन सम्बन्धी समस्या सुनने को मिलती है और इससे सरीर मे कई अन्य प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती है और इस सभी का मुख्य कारण होता है शरीर मे पाचन क्रिया का सुचारु रूप से कार्य न कर पाना किन्तु इसके लिए आपको परेशन होने की जरुरत नहीं है क्योकि हिमालया त्रिकटु आपको इससे निजात दिलाने मे मदद कर सकती है इसलिए जिन्हे भी पाचन सम्बन्धी परेशानी है उन्हें एक बार हिमालया त्रिकटु टैबलेट ,का जरूर उपयोग करना चाहिए क्योकि इसमें शामिल सभी तत्व आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है , किन्तु आप कभी भी कोई भी दवा डॉक्टर के बिना परामर्श के ना लेवे पहले अपने डॉक्टर से सलाह से अगर वो सजेस्ट करे तो ही आप किसी दवा का उपयोग करे ,तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है हिमालया त्रिकटु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trikatu Tablet Benefits And Uses In Hindi से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह शारीरिक कई बीमारियों को कम करने मे सहायक है और इसके क्या -क्या फायदे है आइये जानते है।

यह भी पढ़े – हिमालया शतावरी टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Shatavari Tablet Benefits And Uses In Hindi

हिमालया त्रिकटु टैबलेट के औशधीय फायदे – Himalaya Trikatu Tablet Benefits

हिमालया त्रिकटु टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है , इसके औशधीय गुण तथा इसके क्या फायदे है तो आइये जानते है –

  • आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ आयुर्वेद का एक प्रमुख घटक हैं, जो भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है।
  • चिकित्सक आमतौर पर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का उपयोग शरीर को “शुद्ध” करने, बीमारी से बचाव को बढ़ावा देने और मन, शरीर और आत्मा को संतुलन में रखने के लिए करते हैं।
  • हिमालया त्रिकटु टैबलेट एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है।
  • हिमालया त्रिकटु टैबलेट जड़ी-बूटियों से समृद्ध है और यह स्वास्थ्य वर्धक भी है।
  • हिमालयालसुना त्रिकटु एक गुणकारी जड़ी बूटी है क्योकि इसमें शामिल तत्व हमारे पाचन क्रिया को सक्रीय बनाये रखने मैं सहायक है।
  • हिमालया त्रिकटु टैबलेट भूख को बढ़ावा देता है और स्वस्थ पाचन में सहायता करता है।
  • त्रिकटु के सक्रिय घटक, पिपेरिन और जिंजरोल, एंजाइम गतिविधि को उत्तेजित करते हैं जो स्वस्थ पाचन के लिए जिम्मेदार है।
  • वह दवा पित्त को स्रावित करने के लिए यकृत को उत्तेजित करता है जो वसा के पाचन और अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण है।
  • त्रिकटु टैबलेट पाचन तंत्र को शांत करता है, पेट की सूजन और डकार से राहत देता है।

हिमालया त्रिकटु टैबलेट सामग्री -Ingredients of Himalaya Trikatu Tablet in Hindi

त्रिकटु -यह भूख को बढ़ावा देता है और स्वस्थ पाचन में सहायता करता है।

हिमालया त्रिकटु टैबलेट कैसे उपयोग करे -How To Use Himalaya Trikatu Tablet

  • 1-2 गोलियां दिन में दो बार या इसे अपने चिकित्सक के परामर्श ले कर उपयोग करें।
  • यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली मां हैं, तो उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
  • विशेष चिकित्सा स्थिति वाले लोगों को इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • सलाह डी गयी खुराक से अधिक न करें।
  • कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें कि ,उसी के पश्चात् इस दवा का उपयोग करे।
  • अगर आपको इस दवा से किसी भी तरह की कोई परेशानी लगे तो आप इस हिमालया त्रिकटु का उपयोग ना करे और यदि करते है तो अपने निजी चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे।

विशेष नोट – हिमालया त्रिकटु टैबलेट हो या अन्य कोई दवा या पेय पदार्थ किसी भी चीज़ का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे , तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की हिमालया त्रिकटु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trikatu Tablet Benefits And Uses In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे।

Leave a Comment