हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses In Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses In Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –हिमालया गोक्षुरा टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Gokshura Tablet Benefits And Uses In Hindi

हिमालया त्रिफला टैबलेट एक ऐसी हर्बल टैबलेट है जो मुख्यतः कब्ज़ की समस्या को दूर करने मे सहायक है और इसका सबसे मुख्य फायदा यह है की अगर इस समस्या को रोका जाये तो कई समस्याओ को शरीर मे पैदा होने से रोका जा सकता है। Himalaya के प्रोडक्ट्स के बारे मे कौन नहीं जानता है क्योकि यह कोई आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी कपनी है Himalaya के प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक उत्पादों के साथ एक अग्रणी वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य कंपनी बन गयी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स हर्बल और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है।

यह भी पढ़े – हिमालया यष्टिमधु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Yashtimadhu Tablet Benefits And Uses In Hindi

हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे , जैसा की मैंने आपको बताया की हिमालया अपनी हर दवा को या हर प्रोडक्ट को हर्बल और प्राकर्तिक तरीके से है बनाते है। बहुत से लोग अपनी कब्ज सम्बन्धी समस्या से परेशान रहते है तो अगर आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको एक बार हिमालया त्रिफला टैबलेट,का जरूर उपयोग करना चाहिए क्योकि इसमें शामिल सभी तत्व आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है , तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses In Hindi से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह मसल्स दर्द को कम करने मे सहायक है और इसके क्या -क्या फायदे है आइये जानते है।

यह भी पढ़े – हिमालया स्ट्रेस रिलीफ आयल के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Stress Relief Massage Oil Benefits And Uses In Hindi

त्रिफला क्या है ? what is Trifala

  • त्रिफला एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक रासायनिक फ़ार्मुला है। त्रिफला शब्द का शाब्दिक अर्थ है “तीन फल” यानि की संस्कृत में ‘त्रि’ का अर्थ है तीन और ‘फला’ का मतलब फल है। त्रिफला तीन फलों से बना है। त्रिफला मे मुख्यतः आमलकी ,बिभितकी,हरीतकी ये तीनो शामिल होते है जो की और इन तीन फलों की उपस्थिति के कारण त्रिफला में उपचार के अलग-अलग गुण होते हैं। इसमें 5 अलग-अलग स्वाद होते हैं (खट्टा, मीठा, नमकीन, कड़वा और तेज)। यह आयुर्वेद के अनुसार शरीर की बहुत सी बीमारियों को दूर करने मे सहायक है जैसे की –
  • वात-दोष (दिमाग और शरीर की गतिविधि)
  • कफ-दोष (शरीर की संरचना और द्रव का संतुलन)
  • पित्त-दोष (शरीर में पाचन की आग को नियंत्रित करता है)

यह भी पढ़े – हिमालया हिमकोलिन जेल के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Herbals Himcolin Gel Benefits And Uses In Hindi

हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे – Himalaya Trifala Tablet Benefits

हिमालया त्रिफला टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है , इसके औशधीय गुण तथा इसके क्या फायदे है तो आइये जानते है इसके क्या -क्या लाभ है –

  • हिमालया त्रिफला टैबलेट एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है।
  • हिमालया त्रिफला कैप्सूल जड़ी-बूटियों से समृद्ध है और यह स्वास्थ्य वर्धक भी है।
  • हिमालया त्रिफला एक गुणकारी जड़ी बूटी है।
  • हिमालया त्रिफला पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है|
  • हिमालया त्रिफला आँतों की सफाई करता है|
  • हिमालया त्रिफला खून के दौरे को नियंत्रित करता है|
  • यह त्वचा के विकार का इलाज करता है|
  • यह बाल के झड़ने को कम करता है|
  • कब्ज जैसे पाचन मुद्दों के लिए प्राकृतिक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हिमालया त्रिफला एंटीऑक्सिडेंट का समृद्ध स्रोत होता है।
  • हिमालया त्रिफला पेट की सूजन और अन्य बीमारियों से राहत देने मे सहायक है।

हिमालया त्रिफला टैबलेट की सामग्री -Ingredients of Himalaya Trifala Tablet in Hindi

हिमालया त्रिफला टैबलेट एक प्राकृतिक दवा है आइये जानते है इसमें कौन-कौन से आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते है –

  • आमला (इंडियन गूसबेरी)
  • बेलिरिका माइरोबेलन (टर्मिनलिया बेलिरिका रोक्सब।)
  • चेबुलिक मायरोबालन (टर्मिनलिया चेबुला रेटज़।)

हिमालया त्रिफला आंतो की सफाई और कब्जी की समस्या को दूर करने मे सहयक है।

हिमालया त्रिफला टैबलेट कैसे उपयोग करे -How To Use Himalaya Trifala Tablet

  • हिमालया त्रिफला टैबलेट को 1-2 गोलियां दिन में दो बार या इसे अपने चिकित्सक के परामर्श ले कर उपयोग करें।
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • सलाह डी गयी खुराक से अधिक न करें।
  • कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें कि ,उसी के पश्चात् इस दवा का उपयोग करे।
  • अगर आपको इस दवा से किसी भी तरह की कोई परेशानी लगे तो आप इस हिमालया त्रिफला टैबलेट का उपयोग ना करे और यदि करते है तो अपने निजी चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे।

हिमालया त्रिफला टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -Frequently asked Questions about Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses

1 ) क्या हिमालय त्रिफला अच्छा है?
यह बहुत ही अच्छी और आयुर्वेदिक स्वास्थ्यवर्धक दवा है ,तथा रोजाना सेवन करने के लिए यह बहुत उपयोगी है।

2 ) मुझे हिमालय त्रिफला टैबलेट कब लेनी चाहिए?
सोने से पहले खाली पेट त्रिफला की खुराक लेना अपने डिटॉक्सिफाइंग गुण के कारण आंतरिक सफाई के लिए फायदेमंद हो सकता है। त्रिफला चूर्ण वजन घटाने में भी मदद करता है क्योंकि यह ऊर्जा की मात्रा और शरीर में वसा में महत्वपूर्ण कमी को कम करता है।

3 ) हिमालय त्रिफला का उपयोग क्या है?
त्रिफला आंतों पर एक सौम्य प्रो-काइनेटिक प्रभाव प्रदान करता है और लंबे समय से चली आ रही कब्ज को दूर करने में मदद करता है। तीन फलों से प्राप्त सक्रिय घटक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव डालते हैं और आंत को सवस्थ बनाने मे सहायता प्रदान करते है। त्रिफला पेट की सूजन को कम करने मे सहायक है।

विशेष नोट – हिमालया त्रिफला टैबलेट हो या अन्य कोई दवा या पेय पदार्थ किसी भी चीज़ का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे , तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की हिमालया त्रिफला टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trifala Tablet Benefits And Uses In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे।

Leave a Comment