Application for mobile number change in Hindi : नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपको अपने Bank account me mobile number change करवाना है तो उसके लिए आप Application kaise likhe।
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे
Application for mobile number change in bank in Hindi
आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की आपको बैंक मे अपने अकाउंट से अपना फ़ोन न बदलवाना है तो आप बैंक के लिए application कैसे लिखे।
आज -कल बहुत ज्यादा फ्रॉड और गड़बड़ी के कारण बैंक वाले आप से आपका जो भी काम होता है उसके लिए application लिखवाते है जिससे की आपको क्या प्रॉब्लम हो रही है वो सब प्रॉब्लम आप अपनी application मे लिख के दे सके।
तो आज के मेरे इस पोस्ट मे आपको मे यही बताऊगी की यदि आपको Bank Account me mobile Number change करवाना है तो उसके लिए bank application kaise likhe।
Application लिखने का तरीका और आपको जो भी काम है वो साफ़ शब्दों मे लिखा होना चाहिए जिससे की आपका काम जल्दी और आसानी से हो जाये। मेरी आज की यह application हिंदी भाषा मे लिखी है जो की आपके बहुत काम आने वाली होगी और इससे जब भी आपको बैंक मे इस तरह का कुछ भी कार्य हो तो इस application के माध्यम से आपकी काफी मदद हो जाएगी।ओर आपको पता चल जाएगा की Bank account me mobile number change karane ki application kaise likhe |
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे
Application for mobile number change in SBI in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए (Application for mobile number change)
महाशय जी ,
मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | फ़िलहाल में मेरे अकाउंट में मेरा मोबाइल नंबर 123456789 दर्ज है जो की किसी कारणवश बंद हो चूका है | मेने अपने आधार कार्ड के एक कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दी है |में चाहती हूँ की आप मेरे अकाउंट में मेरा नया नंबर 9874561231 दर्ज करने की कृपा करे |
कृपा करके मेरा काम जल्द से जल्द करने का प्रयत्न करे |
दिनांक ( )
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )
Dhanyawad 🙂
आप चाहे तो Application for Mobile Number change in Bank account ki इमेज भी डाउनलोड कर सकते है |

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले। Application for mobile number change in bank in hindi
दोस्तों यह तो बात हुई की आप अपने BANK ACCOUNT ME MOBILE NUMBER CHANGE करवाना चाहते है तो उसके लिए आप बैंक मे देनी वाली application kaise likhe, तथा आप इसकी जानकारी अगर बैंक से भी पता करेंगे तो वहाँ भी आपको सभी प्रकार की information मिल जाएगी।
तो दोस्तों आपको आज का मेरा ये पोस्ट(Application for mobile number change in Hindi) कैसा लगा ये आप मुझे कमेंट करके जरूर से बताये और उम्मीद करुँगी की आपको मेरे लिखे गए पोस्ट पसंद आये ,तो इस तरह की application और information के लिए आप मेरे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
Sonal Sharma – Hindi Info
I’m gone to say to my little brother, that he should also pay a quick visit
this website on regular basis to take updated from newest news.
Thanks