ATM kho jane par application kaise likhe : एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी कीATM kho jane par application kaise likhe |

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : Bank account se paise katne par application kaise likhe :बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन हिंदी मे कैसे लिखे

Atm card kho jane par application In Hindi

आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे ATM से रिलेटेड जो की आज के समय मे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा यह जानेंगे की Atm card kho jane par application kaise likhe।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

आप सभी जानते है की आज -कल हम सभी के पास एटीएम कार्ड होता है ओर 90 % लोग इसी को उपयोग मे लेते है, चाहे फिर कोई शोपिंग करनी हो या अचानक पैसे निकालने हो तो हम सीधे ATM card का इस्तमाल करते है। आज-कल सभी लोग घर पर कैश रखना कम पसंद करते है ताकि उन्हें चोरी वगर होने का कोई डर ना रहे और अगर कही अचानक बाहर भी जाना पड़े तो यह टेंशन नहीं रहती की घर पर कैश है।

यह भी पढ़े : Bank Account transfer application kaise likhe : बैंक अकाउंट ट्रांसफर की एप्लीकेशन

आज के इस बदलते समय मे सभी लोग ATM Card का ही उपयोग करते है क्योकि सभी जगह पर Swipe Machine की सुविधा होती है जिससे आप ATM Card के माध्यम से सीधे पैसे दे सकते है। किन्तु यदि इतनी जरुरत मंद चीज़ खो जाये तो वाजिब सी बात है की हम परेशान होंगे तो इसी से रिलेटेड आज मे आपको बताऊगी की यदि आपका Atm card kho jane par application :

Important Note : आज की इस application से सम्बंधित सबसे मुख्य बात यह है की यदि आपका ATM Card खो जाता है तो सबसे पहले आप जिस बैंक मे आपका अकाउंट है वहाँ फ़ोन करके अपने ATM Card खो जाने की सूचना देते हुए अपने ATM Card की सुविधा को बंद करवा दे, ताकि इसका कोई गलत फायदा ना उठा सके।

यह भी पढ़े : Application for mobile number change in bank in Hindi : ( मोबाइल न. चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में )

ATM Card Kho Jane par Application / Letter in Hindi

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात

विषय – एटीएम कार्ड खो जाने पर

महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मेरा एटीएम कार्ड कही मार्केट मे खो गया है और मेरा एटीएम कार्ड मुझे वापस नहीं मिला है। अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे खोये हुए कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक कर दिया जाये ताकि उसका कोई गलत उपयोग ना कर पाए। ओर मुझे मेरा नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करावे। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।

आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।

यह भी पढ़े : Bank account statement ke liye application kaise likhe : (अकाउंट स्टेटमेंट के लिए हिंदी मे application)

तो दोस्तों यदि आपका ATM Card Kho jaye तो आप सबसे पहले बैंक मे फ़ोन करके अपने खोये हुए ATM cardके लिए बैंक वालो को सूचित करे ताकि आपके ATM Card का कोई गलत उपयोग ना हो तथा फिर आप अपने खोये हुए ATM Card की application लिख बैंक मे submit करवा दे जिससे की जल्द से जल्द आपको आपका नया ATM Card मिल सके।

यह भी पढ़े : Account me Nominee kese add kare Application : बैंक अकाउंट में नॉमिनेशन

तो दोस्तों आज का मेरा ये पोस्ट आपको कैसा लगा ये आप मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

यह भी पढ़े : Cheque book kho jane par application kaise likhe in hindi : चैक बुक खो जाने पर एप्लीकेशन

Sonal Sharma : Hindi Info

3 thoughts on “ATM kho jane par application kaise likhe : एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे”

Leave a Comment