नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे तो आइये जानते है |
यह भी पढ़े –Khadi Neem Sat Shampoo Benefits And Review in Hindi-खाड़ी नीम सत शैम्पू के क्या फायदे है
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की यदि आपके बैंक खाते मे जमा पैसे कटने लगे तो आप ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे , दोस्तों आज यह एप्लीकेशन मैं सभी को इसलिए बता रही हूँ की क्योकि बहुत से लोगो के साथ ऐसी समस्या होती है की उनके खाते से पैसे कट जाते है तथा ऐसे मे बहुत से लोग परेशान हो जाते है की उनके खाते से पैसे कट गए है और इससे सम्बंधित एप्लीकेशन वे ब्रांच मैनेजर को कैसे लिखे तो आज आपकी इस समस्या को मैं सॉल्व कर दूंगी तो आइये जानते है- Bank Account Se Paise Cut Jnae par Branch Manager Ko Application Kaise Likhe –
यह भी पढ़े –Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in -Hindi
Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे –
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वलसाड ब्रांच
गुजरात
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने हेतु पत्र
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है , मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | मैं आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की पिछले ३ महीने से मेरे अकाउंट से 500 रूपये काटे जा रहे है , पहले मुझे ऐसा लगा की शायद किसी कारणवश काटे गए होंगे किन्तु लगातार 3 महीने से कट रहे है तो मैं यह जानना चाहती हूँ की मेरे अकाउंट से ये पैसे क्यों काटे जा रहे है |
अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )
यह भी पढ़े –पानी की समस्या के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी application मे अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले। Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे –
यह भी पढ़े –Aadhar Card में Name/DOB/Address चेंज करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की यदि Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद