नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊंगी की Bank account se paise kat jane par application kaise likhe .
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे
Application kaise Likhe उसका एक तरीका होता है फिर चाहे आप application को हिंदी मे लिखे या फिर इंग्लिश मे .
Application को हमेशा सिस्टेमेटिक तरीके से लिखना ही application को प्रभाव शाली बनाती है।
तो आज हम बात करेंगे की Bank account se paise kat jane par application kaise likhe जिससे आप अपने कटे हुए पैसो की जानकारी आसानी से पा सके।
इस application को मैं हिंदी और इंग्लिश दोनों मे लिखना बताऊंगी जिससे आपको कभी भी जरुरत पड़े तो आप इसकी सहायता से आसानी से इस application लिख सकते है।
बैंक से पैसे कट जाये तो क्या करे (Bank se paise kat gye to kya kare) –
यदि आपके बैंक account मे से पैसे कट रहे हैं ,तो सबसे पहले आप उस कारण का पता लगाए कि क्यों आपके अकाउंट से पैसे कट रहे है।
जब हम नया bank account खुलवाने के लिए apply करते है तो हमसे बैंक कई तरह की फॉर्मेलिटीज कम्प्लीट करवाता है और कभी-कभी बैंक से सम्बंधित कुछ नयी services के लिए हमे बताया जाता है और sign करने के लिए कहा जाता है। जैसे RD, Insurance , Mutual Fund इत्यादि जैसे चीजें।
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे
बैंक अपनी नयी सर्विसेज बताकर customer से sign करवा लेता है और यही सब कारण होते है जिसकी वजह से हर महीने उन services का charge लगता है और बैंक उसका automatically हमारे Bank account से पैसा काटती है जिससे हमारे Bank account से पैसा कटता जाता है।
इन सबसे बचने के लिए आप अपना पासबुक update करे , बैंक statement निकाले। अगर इन सब चीज़ो से भी नहीं पता चलता है तो आप सीधे branch manager से मिले की क्यों आपके अकाउंट से पैसे काटे जा रहे है अगर इन नयी सर्विसेज की वजह से पैसे कट रहे है तो आप application लिखकर उन सर्विसेज को बंद करवा दे जिससे आपके अकाउंट से पैसे कटने बंद हो जायेंगे।
Bank account se paise katne par application kaise likhe :
सेवा में , दिनांक –
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में।
महाशयजी ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक की एक खाताधारी हूँ । मेरे खाते से हर महीने 200 रुपये काटे जा रहे । मुझे नहीं पता की इसके पीछे क्या कारण है ? कृपया आपसे नम्र निवेदन है की आप पता लगाए कि ऐसा क्यों हो रहा है और उसे बंद करने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगा।
आपकी विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
m no . ( मोबाइल no )
sign – (अपना sign करे )
Application on Deduction of Money from Bank Account
To,
The Branch Manager,
< city>
Sub:- Deduction of money from account.
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch . Every month 200 rupees has been duducting from my account. I dont know why this is happening ? Please you find out why this is happening and please stop the deduction.
I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. –
Sign –
तो दोस्तों ये थी मेरी तरफ से आप सभी के लिए जानकारी की यदि आपके Bank account se paise kat jane par application kaise likhe फिर चाहे हिंदी मे हो या इंग्लिश मे application kaise likhe और उसका तरीका मैंने आज के मेरे इस पोस्ट मे आपको बताया और उम्मीद करुँगी की आपको मेरा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे
जो भी इस तरह की application के बारे मे पूछता है तो आप अपने मित्रो और परिवार जनो के साथ मेरे इस पोस्ट को जरूर शेयर करे और किसी अन्य जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद
Sonal Sharma – Hindi Info