पिम्पल्स के लिए बेस्ट क्रीम -Best Creams for Pimples in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी पिम्पल्स के लिए बेस्ट क्रीम -Best Creams for Pimples in Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Biotique Vitamin C Dark Spot Solution Review in Hindi

पिम्पल्स ओह -हो फेस की सबसे बड़ी प्रॉब्लम और जिससे आप हो या मैं खुद सब परेशान हो जाते है । मुँहासे लगभग हर व्यक्ति के लिए एक प्रमुख त्वचा की चिंता है और यह कई कारणों से होता है। जब हमारी स्किन पर पिंपल्स हो जाते है और पिमप्ल्स हो जाये वहाँ तक तो फिर ठीक है लेकिन अगर उसके निशान हमारे फेस पर रहते है तो हम हर दिन उसे देखकर परेशान होते है की यार ये कब ठीक होगा या फिर तो हमे कही बाहर जाना होता है जैसे की किसी फंक्शन ,शादी ,पार्टी मे और अगर पिम्पल हमारे फेस पर आ जाये तो हमे बहुत ही बुरा लगता है और इससे हमारा मूड भी खराब हो जाता है। ऐसे में मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम का उपयोग कर पिम्पल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है उन बेस्ट क्रीम की जो पिम्पल्स को स्किन से आसानी से हटाए और चेहरे पर किसी भी प्रकार का दाग -धब्बा भी ना रहे। पिम्पल्स के लिए बेस्ट क्रीम

यह भी पढ़े –Biotique Bio Vera Sunscreen Lotion Review in Hindi

सबसे अच्छा पिंपल्स रिमोलिम क्रीम -BEST PIMPLES RIMOVAL CREAM

1 ) खादी नेचुरल हर्बल एक्ने पिम्पल क्रीम -Khadi Natural Herbal Acne Pimple Cream

हर्बल एक्ने पिंपल क्रीम मुख्य रूप से मुँहासे, पिम्पल्स और त्वचा के फटने को नियंत्रित करता है, इस प्रकार त्वचा को चिकना और मुलायम बनाए रखता है। इसमें शामिल हर्बल सामग्री के गुण स्किन के मुँहासे उपचार के लिए उपयोगी होते हैं। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसमें नीम का अर्क, तुलसी का अर्क, टेट्री का तेल, कैलेंडुला का अर्क, लौंग का अर्क, दालचीनी की छाल का अर्क, कपूर, लैवेंडर का अर्क, हल्दी इत्यादि मुख्य औसधियाँ शामिल है जो की आपकी स्किन को पिंपल मुक्त बनाये रखने मे आपकी मदद कर सकता है।

2 ) ओरगेरा हर्बल एंटी पिंपल क्रीम -Orgera Herbal Anti Pimple Cream

ऑरगेरा हर्बल क्रीम त्वचा के पोर्स यानि की स्किन के रोम छिद्रों को गहराई से साफ़ करने और उसमे जमी गंदगी को हटाने मे सहायक है। और इसके प्राकृतिक अवयवों के कारण यह क्रीम हासे को रोकने में भी मदद कर सकता है। यह त्वचा की रंगत को सुधारता है और आपको सुंदर और त्वचा प्रदान करता है। इसमें शामिल टी ट्री आयल और पेपरमिंट आयल स्किन मे फुंसी के विकास को रोकता है इसका उपयोग स्किन पर होने वाले दाने को कम करने के लिए भी किया जाता है।

3 ) एंटी एक्ने , पिम्पल स्कार स्पॉट्स रिमूवल क्रीम जेल -Anti Acne, Pimple Scar Spots Removal Cream Gel

इस क्रीम मे शामिल शुद्ध नीम के आयुर्वेद और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ-साथ चमत्कारिक तुलसी और टी ट्री आयल के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण कील -मुँहासे और फुंसियाँ जैसी समस्याओं को होने से रोकते है और हमको दाग मुक्त त्वचा प्रदान करते है। यह क्रीम त्वचा को नरम और साफ रखती है, नियमित रूप से उपयोग से त्वचा में निखार आता है। त्वचा की केयर के लिए इसमें कुछ मुख्य अवयवों को शामिल किया गया है जैसे की एलो वेरा लीफ ,नीम की पत्तियाँ ,बेसिल लीफ ,टी ट्री, विटामिन ई,हर्ब्स एक्सट्रेक्ट,एसेंशियल ऑयल्स,ग्लिसरीन। इसमें नीम की पत्तियाँ आपकी स्किन मे पिंपल्स का इलाज करता है और अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में मदद करता है। पवित्र तुलसी स्किन से सूजन को कम करता है, मुँहासे को साफ करता है और त्वचा को उज्ज्वल करता है। एलोवेरा इसमें हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण हैं। जो की त्वचा को अच्छे से साफ़ करता है।

4 ) बायोटिक बायो विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग एंटी-एक्ने क्रीम-Biotique Bio Winter Green Spot Correcting Anti Acne Cream

अगर आप अपनी स्किन से पिंपल्स हटाने के लिए कोई कुछ हर्बल या प्राकृतिक क्रीम ढूंढ रहे है तो समझ लीजिये अपने उस क्रीम को ढूंढ लिया है क्योकि आयुर्वेदिक सभी गुण आपको इस क्रीम मे मिल जायेंगे। इस क्रीम में प्राकृतिक और हर्बल तत्व जैसे हल्दी और नीम मौजूद हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान होने से बचाएंगे तथा बायोटिक की यह विंटर ग्रीन क्रीम स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए है भी बेस्ट है। स्किन पर होने वाले मुहासे और फुस्सियो की वजह से स्किन पर रेडनेस अधिक आ जाती है तो यह क्रीम स्किन रेडनेस को कम करती है ,त्वचा के रूखेपन और कील-मुंहासों को बढ़ने से रोकने मे सहायक है यानि की यह एक एंटी पिंपल ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट क्रीम है।

5 ) . विको टर्मरिक स्किन केयर -Vicco Turmeric Skin Cream

Best Creams for Pimples की लिस्ट मे विको टर्मरिक कोऔषधीय गुणों से भरपूर माना है, बल्कि इसे कई आज से नहीं कई वर्षों से उपयोग किया जाता रहा है। अगर कुछ आयुर्वेदिक क्रीम मे बात की जाये और वो स्पेसली चेहरे को लेकर तो सबसे पहले इसी क्रीम का ख्याल आता है क्योकि इसमें हल्दी है, जो एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है और मुख्यतः हमने बचपन से अपने -अपने घरो मे इस क्रीम का उपयोग होते देखा ही होगा। यह क्रीम घाव, चकत्ते, मुंहासे, दाने और दाग-धब्बों को हटाने मे हमारे लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है तथा इस क्रीम की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह एक भारतीय ब्रांड है और इसकी खुसबू बहुत ही अच्छी है।

यह भी पढ़े –Biotique Bio Green Apple Shampoo and Conditioner Review in Hindi

स्किन केयर के लिए कुछ मुख्य टिप्स -Best Creams for Pimples

  • अपनी त्वचा को धूल , गंदगी और प्रदूषण से बचाने के लिए नियमित रूप से फेस क्लींजर का उपयोग करें।
  • अपनी स्किन को साफ रखने के लिए फेस मास्‍क चेहरे पर अप्‍लाई करें।
  • पार्लर सभी लोग नहीं जा सकते है तो घरेलु चीज़ो से जैसे -दही ,बेसन ,कच्चा दूध इत्यादि से अपनी स्किन को साफ़ करे।
  • रात्रि मे सोते समय चेहरे को रोज धोकर सोये और कभी भी मेकअप हटाए बिना न सोएं. यह कई स्किन प्रॉब्लम जैसे ब्रेकआउट ,झुर्रियां इत्यादि का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़े –Biotique Bio Honey Cream Body Wash Review in Hindi

विशेष नोट – Best Creams for Pimples या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की पिम्पल्स के लिए बेस्ट क्रीम -Best Creams for Pimples in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment