Best Crem For Dark Circle
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Crem For Dark Circle Remove Review In Hindi -आइये जानते है।
यह भी पढ़े –How To Remove Dark Circle Review In Hindi -डार्क सर्किल कैसे हटाए
ओह -हो डार्क सर्किल होना यानि की चेहरे की सुंदरता को ख़राब – बेरंग सा करने के बराबर है। दिन मे 4 से 5 बार मेकअप करना पड़ता है और वो भी सिर्फ और सिर्फ इसलिए ताकि आखो के निचे होने वाले काले घेरे दिखाई ना दे , हम कैसे भी करके एक बार के लिए अपने पिम्पल्स को कवर उप कर लेते है लेकिन डार्क सर्किल हमारे चेहरे पर अलग ही नजर आते है ,हालाँकि मेकअप के बाद डार्क सर्किल को एक बार के लिए छुपाया जा सकता है लेकिन परमानेंट इसे हम नहीं हटा पाते ,लेकिन ऐसा नहीं की आखो के नीचे होने वाले डार्क सर्किल को हटाया नहीं जा सकता ,और क्या होगा अगर मैंने आपको बताया कि यह सब बार -बार मेकअप करने की जरुरत नहीं है बल्कि कुछ प्रोडक्ट्स को उपयोग करके आप अपने डार्क सर्किल को खत्म कर सकते है, इन्हे आप जरूर हटा सकते है वो भी कुछ प्रोडक्ट को यूज़ करके , हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे ,तो आज के पोस्ट मे हम बात करने वाले है Best Crem For Dark Circle Remove से रिलेटेड ,जी हां आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करुँगी की आप कौनसी-कौनसी क्रीम के माध्यम से अपनी आखो के नीचे होने वाले काले घेरो को कैसे दूर कर पाएंगे किन्तु यह जानने से पहले आप ये जान ले की यह क्यों और किन -किन कारण की वजह से होते है , तो आइये जानते है।
यह भी पढ़े –Best Moisturizer For Oily Skin Rivew In Hindi
यह भी पढ़े –The Best Moisturizer For Skin Rivew In Hindi
1 ) हिमालया हर्बल्स अंडर आई क्रीम – Himalaya Herbals Under Eye Cream
हिमालय हर्बल्स अंडर आई क्रीम में विशेष रूप से आपकी आंखों के आसपास की सॉफ्ट स्किन की देखभाल के लिए बनायीं गयी है। हिमालया का नाम आते ही तो आपको भी समझ जाना चाहिए की यह क्रीम बनी तो जड़ी -बूटियों के मिश्रण से ही होगी। हिमालया हर्बल्स अंडर आई क्रीम यह काले घेरे को कम करता है और आंखों के नीचे के सॉफ्ट स्किन को धूप से बचाता है। इसका नियमित उपयोग आपके अंडर-आई डार्क सर्किल को जल्द से जल्द डिटॉक्सीफाई और मॉइस्चराइज़ करता है और झुर्रियों और महीन रेखाओं को चिकना करता है। इस क्रीम को लाइट वेट फार्मूला के साथ बनाया गया है और यह अफोर्डेबल है।
2 ) बायोटीक बायो सीवीड रिवाइटलिंग एंटी फटीग ऑय जेल – Biotique Bio Seaweed Revitalizing Anti-Fatigue Eye Gel
छाया और काले घेरे कुछ ऐसी चीज नहीं हैं जिनकी हम इच्छा करते हैं क्योंकि वे चेहरे की सुंदरता को ख़राब करते है यह तनाव, अधिक काम, नींद की कमी और मेकअप के अत्यधिक उपयोग के कारण हो सकता है। जब आप तनाव और काम के बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं, तो आप हमेशा उन प्रोडक्ट्स का उपयोग करे जो आपके काले घेरे को कम करने मे सहायक हो। बायोटीक बायो सीवीड रिवाइटलिंग एंटी फटीग ऑय जेल डार्क सर्किल को काफी हद तक कम कर देता है और उसी के साथ यह आखो के आस-पास के एरिया की झाइयां को भी कम करने मे सहायक है। इस जेल को यदि आप बहुत ही कम मात्रा मे भी उपयोग करते है तो भी यह बहुत ही कारगर साबित होगा ,क्योकि इस रिवाइटलिंग एंटी फटीग ऑय जेल मे मुख्य घटकों में समुद्री शैवाल का अर्क, बादाम का अर्क, शहद, पानी और जायफल का तेल (जयफल) शामिल हैं | ये कुछ मुख्य घटक आखो के चारो और होने वाले काले डार्क सर्किल को बहुत हद तक कम करने मे सहायक है। यह जेल हल्का, नॉन-ऑयली होता है और इसमें ठंडक फील होती है। इसके अलावा, यह आंखों के आसपास के सभी हिस्सों को तनावमुक्त करता है। इस आई जेल के नियमित उपयोग से थकी हुई त्वचा निकल जाती है, सूजन कम हो जाती है और आपकी नाजुक त्वचा तरोताजा हो जाती है।
3 ) बेला वीटा आईलिफ्ट मिरेकल रिपेयर आई जेल – Bella Vita EyeLift Miracle Repair Eye jel
बेला वीटा आईलिफ्ट मिरेकल रिपेयर आई जेल एक माइल्ड और नेचुरल अंडर आई क्रीम है जो डार्क सर्कल, पफनेस, आई बैग्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है और थकी हुई आंखों को रिलैक्स फील करवाने मे सहायक है। बेला वीटा आईलिफ्ट मिरेकल रिपेयर आई जेल इसका नॉन-ग्रीसी, फास्ट एब्सॉर्बिंग फॉर्मूला आंखों पर एक अजीब सी चमक को प्रदान करता है। बेला वीटा आईलिफ्ट मिरेकल रिपेयर आई जेल का प्राकृतिक फार्मूला ककड़ी के अर्क, तुलसी, रेटिनॉल, बादाम का तेल, जोजोबा तेल और एलोवेरा जेल से समृद्ध है जिसे की आप अंडर ऑय के साथ -साथ इसे आप स्किन पर भी अप्लाई कर सकते है।
4 ) ब्लॉसम कोचर अरोमा मैजिक अंडर आई क्रीम – Blossom Kochhar Aroma Magic Under Eye Cream
ब्लॉसम कोचर अरोमा मैजिक अंडर आई क्रीम डार्क सर्कल, पफी आंखों और महीन रेखाओं के उपचार में मदद करता है। गोजी बेरी फल के अर्क में कैल्शियम और जस्ता जो इसमें शामिल हैं और यह ऑय डार्क सर्किल को कम करने के साथ ही झुर्रियों को कम करने मे भी सहायक हैं। ब्लॉसम कोचर अरोमा मैजिक अंडर आई क्रीम इसमें मुख्य रूप से जैतून का मक्खन तेल और चावल की भूसी का तेल विटामिन सी इत्यादि मुख्य अवयव शामिल है जो की त्वचा की मरम्मत और स्किन लाइट वेट बनाने मे सहायक है।
5 ) काया यूथ हाइड्रो रिप्लेसमेंट अंडर आई रिकवरी जेल -Kaya Youth Hydro Replenish Under Eye Recovery jel
हमारी स्किन हमारी उम्र के साथ धीरे -धीरे वह भी डल होने लगती है और जिससे सुस्त, थकी हुई और शुष्क त्वचा हो जाती है। काया यूथ हाइड्रो ,प्राकर्तिक ,शुद्ध एलो वेरा जेल के साथ समृद्ध है जो त्वचा को 24 घंटे तक हाइड्रेट करता है, जिससे आप स्वस्थ, चमकती त्वचा पा सकते हैं। काया यूथ अंडर आई रिकवरी जेल थकी हुई आंखों के लिए एक कोमल और सुखदायक जेल है। इसमें एलो हाइड्रो लॉक कॉम्प्लेक्स होता है और यह एलोवेरा जेल से समृद्ध होता है जो कि आंखों के नीचे की सोफ्ट स्किन को हाइड्रेट करता है और काले घेरे को कम करने में मदद करता है।
6 ) खाड़ी नेचुरल अंडर ऑय जेल -Khadi Natural Under Eye jel
खादी नेचुरल अंडर आई जेल आपकी नाज़ुक अंडर-आई स्किन पर काले घेरों को बहुत हद तक कम करने मे सहायक है यह जेल आपकी त्वचा को फिर से जावा बनाने और स्किन से झुर्रियों हटाने मे सहायक है। इसे स्किन पर लगाने से यह जेल आपको एक अलग सी ठंडक प्रदान करेगा।
विशेष नोट –Best Crem For Dark Circle या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
यह भी पढ़े –Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Rivew In Hindi
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Best Crem For Dark Circle Remove Review In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे ,आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी How To Remove Dark Circle Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Moisturizer For Oily Skin Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी The Best Moisturizer For Skin Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Rivew In…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Skin Fairness Cream Name In Hindi -आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Himalaya Anti Hair Fall Shampoo Review in Hindi…
This website uses cookies.