Best Nail Polish Remover Wipes -सबसे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स कौनसे होते है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Best Nail Polish Remover Wipes -सबसे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स कौनसे होते है आइये जानते है |

यह भी पढ़े – Best Nail Paint Remover Brands -बेस्ट नेल पेंट रिमूवर ब्रांड्स कौनसी है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स से सम्बंधित और साथ ही आप यह जानेगे की कौनसी ब्रांड के नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स खरीदना आपके लिए बेस्ट होगा ,वैसे मैं मेरे पिछले पोस्ट मे आपको लिक्विड नेल पेंट रिमूवर की बेस्ट ब्रांड के बारे मे बता चुकी हूँ अगर आप लिक्विड नेल पोलिश रिमूवर को पसंद करते है और उनसे संबधित जानकारी पाना चाहते है तो आप मेरे पिछले पोस्ट को पढ़कर पूर्णरूप से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

यह भी पढ़े –मुंबई मे सबसे अच्छे नेल आर्ट सैलून कौनसे है -Best Nail Art Salon in Mumbai

आप सभी यह जानते ही है की लिक्विड नेल पोलिश रिमूवर बहुत ही पुराने समय से चला आ रहा है और अब इसमें जो चेंज हुआ है ,वह है की अब लिक्विड के अलावा नेल पोलिश रिमूवर मे वाइप्स (पेड ) भी बाजार मे उपलब्ध हो गए है और आजकल की महिलाये और लड़कियों ने इसे बहुत अधिक पसंद किया है क्योकि वे इसे कही पर कभी भी उपयोग कर सकती है और अपने पर्स मे भी आसानी से केरी कर सकती है | यह वाइप्स गहरे से गहरे शेड को हटाने मे सफल रहे और इनकी खासियत यह की इसमें प्राकृतिक जैतून का तेल होता है जो नाखूनों और आसपास की त्वचा को सूखने से रोकता है ,तो आइये जानते है बेस्ट नेल पोलिश वाइप्स कौनसे है |

यह भी पढ़े –दिल्ली मे सबसे अच्छे नेल आर्ट सैलून कौनसे है -Best Nail Art Salon in Delhi

Best Nail Polish Remover Wipes -सबसे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स

Colorbar Lacquer Travel Nail Polish Remover Wipes -कोलोर्बर लैकर ट्रेवल नेल पोलिश रेमोवेर वाइप्स

कोलोर्बर लैकर ट्रेवल नेल पोलिश रेमोवेर वाइप्स जैसा की मैंने आपको बताया की नेल रिमूवर वाइप्स मे जैतून का तेल शामिल होता है जो की आपके नाखूनों को नरम और नमीयुक्त बनाये रखते है तथा इन्हे उपयोग करना बहुत ही आसान होता है और इस छोटी सी बॉक्स को आप कही भी ले जा सकते है और सबसे मुख्य बात की आप 1 या 2 वाइप्स मे अपनी 10 उंगलियाँ कवर कर सकते है | आपको बस इन्हे अपने नाखूनों पर रब करना है और जल्द से जल्द आपकी नेल पोलिश साफ़ हो जाएगी |

Karma Naturals Organic Nail Polish Remover Wipes -कर्मा नेचुरल्स ऑर्गेनिक नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स

कर्मा नेचुरल्स ऑर्गेनिक नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स आयल बेस्ड रिमूवर है तथा इसमें किसी भी प्रकार का कोई विषैला पदार्थ शामिल नहीं है | कर्मा नेचुरल्स ऑर्गेनिक नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स मे लैवेंडर तेल और सोयाबीन तेल शामिल हैं | यह रिमूवर जेल नेल पॉलिश या एक्रेलिक पर काम नहीं करता है | कर्मा नेचुरल्स ऑर्गेनिक नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स संवेदनशील त्वचा और जल्दी टूटने वाले नाखूनों के लिए 100% एसीटोन मुक्त और सबसे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स है | इन वाइप्स में विटामिन ई, सोयाबीन तेल और लैवेंडर तेल जैसे अवयवों के कारण एक तैलीय स्थिरता होती है। अगर आपके नाखूनों को कंडीशनिंग की जरूरत है, तो ये पौष्टिक तत्व आपके नेल्स की रक्षा करेंगे | यह आपकी नियमित नेल पॉलिश को हटाता है तो इसे आप एक बार खरीद कर अवश्य उपयोग करे |

Deborah Lippmann The Stripper To Go Nail Lacquer Remover Finger Mitts -डेबोरा लिप्पमन द स्ट्राइपर टू गो नेल लैकर रिमूवर फिंगर मिट्स

डेबोरा लिप्पमन द स्ट्राइपर टू गो नेल लैकर रिमूवर फिंगर मिट्स की खुसबू बहुत ही बेहतर होती है तथा इसमें एलोवेरा होता है | डेबोरा लिप्पमन द स्ट्राइपर रिमूवर ग्लिटर नेल पॉलिश को भी आसानी से हटा देता है | आप इसे ट्रेवलिंग के दौरान भी बहुत ही ईसीली अपने पर्स मे केरी कर सकते है | इसका एक फिंगर मिट्स सभी दसो नाखूनों को भी आसानी से साफ़ कर देता है तथा इसमें शामिल एलोवेरा आपके नाखूनों और छल्ली को पोषण देने के लिए लाभदायी है |

Cutex Advanced Revival Nail Polish -क्यूटेक्स एडवांस्ड रिवाइवल नेल पोलिश रिमूवर

क्यूटेक्स एडवांस्ड रिवाइवल नेल पोलिश रिमूवर की भी खुसबू बहुत ही अच्छी है | इसमें वनस्पति तेल शामिल हैं और संवेदनशील त्वचा और नाखूनों के लिए यह वाइप्स उपयुक्त है | इस रिमूवर से ग्लिटरी नेल पॉलिश को हटाना थोड़ा मुश्किल है | ये कोमल, तेल आधारित पैड डेली उपयोग मे आने वाली नेल पॉलिश को हटाने मे सहायक है | क्यूटेक्स एडवांस्ड रिवाइवल नेल पोलिश रिमूवर मे पेरिला सीड ऑयल, फ्लैक्ससीड ऑयल और खूबानी कर्नेल ऑयल शामिल हैं जो पुरानी पॉलिश को हटाते समय आपके नाखूनों को मजबूत और पोषण देने में मदद करते हैं। इस नेल पोलिश रिमूवर की प्राइस रिज़नेबल है |

Kara Nail Polish Remover Wipes -कारा नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स

कारा नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स को भी नेल पोलिश रिमूव के उपयोग के लिए बेस्ट चॉइस मान सकते है | यह ट्रेवल मे ले जाने योग्य रिमूवर वाइप्स है | कारा नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स पॉली-विस्कोस फाइबर से बने होते हैं और यह एसीटोन मुक्त, टोल्यूनि मुक्त और paraben मुक्त है। कारा नेल पॉलिश रिमूवर मे प्राकृतिक जैतून का तेल अर्क और पौष्टिक विटामिन ई शामिल है तथा इससे यह नाखूनों को हाइड्रेटेड, मॉइस्चराइज और स्वस्थ रखने मे सहायक है | कारा नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स मे चार प्रकार – रोज़, स्ट्राबेरी, नींबू और नारंगी फ्लेवर उपलब्ध है तो इसे आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकते है |

यह भी पढ़े –सबसे बेस्ट स्किन व्हिटेनिंग फेस वाश कौनसे है -Best Skin Whitening Face Wash

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Best Nail Polish Remover Wipes -सबसे बेस्ट नेल पोलिश रिमूवर वाइप्स कौनसे होते है तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment