Best Patanjali Hair Oil for Hair ( पतंजलि के सबसे फायदेमन्द तेल )

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की Best Patanjali Hair Oil Benefits ,Use , Ingredients पतंजलि के सबसे फायदेमन्द तेल के बारे बताऊगी आइये जानते है |

हेलो फ्रैंड्स जैसा की आप सभी जानते है पतंजलि से बने सभी आयुर्वेद उत्पाद हमारे लिए बहुत ही कारगर साबित हुए है जैसे की – पतंजलि शैम्पू , पतंजलि फेस वाश , पतंजलि आयल इत्यादि यह सभी चीज़े बहुत से लोगो ने उपयोग की और आज भी करते है जो की सभी को बहुत पसंद आयी है | पतंजलि के प्रोडक्ट को मैंने खुद भी इस्तमाल किया है और इसका रिजल्ट मुझे बहुत ही अच्छा लगा |

आजकल लोगो को बालो संबधी बहुत सी समस्या हो रही है , कम उम्र मे सफ़ेद बालो का आना , अधिक बल झड़ना , बालो मे रूखापन यह सभी समस्याएं आजकल आमतौर से सुनने और देखने मे मिली है , तो दोस्तों अगर आप इन समस्याओ से परेशान है तो आप Patanjali Hair OIL का इस्माल करके इन समस्याओ से निजात पा सकते है | आज के इस पोस्ट मे आपको मे Patanjali Hair OIL से सम्बंधित जानकारी दूंगी अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है आपको मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा |

Best Patanjali Hair Oil :

Patanjali Almond Hair Oil:(पतंजलि बादाम हेयर ऑयल)

Patanjali Hair oil किसी भी प्रकार का हो यह आपके बालो के लिए लाभदायी अवशय ही होगा , क्योकि पतंजलि के तेल बिना केमिकल का इस्माल किये बल्कि यह औशधीय जड़ी -बूटियाँ मिलाकर बनाया जाता है | पतंजलि बादाम हेयर ऑयल जो है यह आपके बालो को झड़ने से रोकेगा और यह बादाम का तेल बहुत अच्छा है और इसके लगातार प्रयोग करने से काफी हद तक बालों का झड़ना कम करता है।

How to Use Patanjali Almond Hair OIL –

  • हफ्ते में एक बार अपनी हथेलियों में बादाम के तेल की कुछ बुँदे लें और अपनी हथेलियों को रगड़ें |
  • अब जब आपको अपनी हथेली मे तेल गर्म लगे तो अब धीरे से इस तेल से अपने सर और बालो के अंदर तक मालिश करें |
  • तक़रीबन 4 से 5 घंटे लगे रहने दे और फिर शैम्पू से धो लें।

Ingredients:

  • तिल का तेल और बादाम का तेल (तिल के तेल से 20% कम) होता है |
  • यह बालो के लिए बहुत अधिक लाभदायी है |

Patanjali Coconut Hair OIL ( पतंजलि नारियल तेल)

Patanjali Coconut Hair OIL बालो मे होने वाले ऑलमोस्ट समस्याओ को खत्म करता है | पतंजलि नारियल का तेल बहुत शुद्ध होता है और इसलिए बालों पर चिकनापन महसूस नहीं होता है। यह हल्का होता है और बाल इसे बहुत जल्दी सोख लेते हैं। यह तेल बालो के रूखेपन को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखता है और यह बालो को रेशमी बनाता है

How to Use Patanjali Coconut Hair OIL :

  • जब आपको सर धोना हो तो रात्रि मे इस तेल से सर मे मालिश करे और अगले दिन सुबह मे बालो को धो ले |
  • अगर आप कही जल्दी मे है तो आप इस तेल को गरम करके बालो मे अच्छे से मालिश कर कुछ समय पश्चात् भी सर धो सकते है इससे आपको बालो मे बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा |
  • सप्ताह में दो बार पतंजलि तेल का प्रयोग करें और अपनी जड़ों पर मालिश करें।
  • तेल के साथ बालों को बेहतर ढंग से धोने और शैम्पू से धोने के लिए गर्म तौलिया का उपयोग करें|

Ingredients:

  • बालों की मजबूती के लिए नारियल तेल प्योर नारियल से निकाला गया

Patanjali Kesh Kanti OIL ( पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल)

आपके बालों को पोषण प्रदान करने के लिए सबसे अच्छे स्रोतों में से एक, पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल है और यह अधिकतम लाभ प्रदान करता है। इस तेल में मौजूद नारियल तेल बालों और खोपड़ी में सूखापन को कम करने में मदद करता है। यह तेल बालों को झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है और साथ ही रूसी को दूर रखता है। यह तेल बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।

How to Use Patanjali Kesh Kanti OIL :

  • आप इस तेल को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
  • इस हेयर ऑयल की थोड़ी मात्रा लें और सोने से पहले अपने बालों की जड़ों में इसकी गहरी मालिश करें।
  • इसे रात भर लगा रहने दें, अगली सुबह इसे ठंडे पानी और एक हल्के शैम्पू से धो लें।

Ingredients :

  • पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल की विभिन्न सामग्रियां से बनाया गया हैं
  • भृंगराज मस्तिष्क मे शीतलन के लिए
  • बालों की मजबूती के लिए ब्राह्मी और आंवला
  • रंग और चमक बनाए रखने के लिए मेहंदी
  • बालो की समस्याओं को कम करने के लिए नीम का पत्ता
  • नारियल तेल अन्य बेस ऑयल (मजबूत बनाने वाला) के रूप में
  • बालो की मजबूती और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए एक सहायक तेल के रूप में तिल का तेल उपयोग मे लिया है |

Patanjali Kesh Kanti Amla Hair OIL ( पतंजलि केश कांति आंवला हेयर ऑयल )

पतंजलि आंवला हेयर ऑयल को बालों पर इस्तेमाल करने के लिए प्रभावी और सर्वश्रेष्ठ तेलों में से एक माना गया है। यह तेल जिन उत्पादों को मिलाकर बनाया गया है वे सभी बालो को पोषण देने मे सर्वश्रेष्ठ है जैसे की सूरजमुखी का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है ,कुल मिलाकर यह तेल बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है ,आंवला बालों का गिरना, सूखापन और भंगुरता कम करता है और इस तेल के अंतर्गत इन सभी उतप्दो को मिलाया गया है जिससे बाल पूर्णरूप से मजबूत रह सके |

How To Use Patanjali Kesh Kanti Amla Hair OIL :

  • अपने बालों को धोने से एक घंटे पहले बालों की जड़ों में मालिश करें।
  • बेहतर परिणाम के लिए, तेल को गर्म करें और फिर अच्छे से मालिश करे
  • फिर कुछ समय पश्चात बालो को धो ले ले |

Ingredients :

  • सूरजमुखी का तेल
  • जैतुन (Olive Oil) का तेल (बालों को बनावट और चमक प्रदान करने के लिए)
  • तिल का तेल (खोपड़ी के स्वास्थ्य के लिए तेल)
  • आंवला ( बालों के रंग को बनाए रखने के लिए )

Patanjali Tejus Tailum OIL ( पतंजलि तेजस तेलम तेल )

यह तेल बहुत ही गुणकारी है और बहुत ही मुख्या उत्पादों से बनाया गया है | यह तेल 3-इन-वन उत्पाद के रूप में काम करता है। आप इसे हेयर ऑयल, हर्बल बॉडी लोशन या एक ऑल-पर्पस बाम के रूप में उपयोग कर सकते हैं।यह तेल तेल सूखी त्वचा को नम करने में मदद करता है, यदि आप इस तेल का प्रयोग मांसपेशियों पर कर रहे है, तो यह तेल मांसपेशियों के स्वास्थ्य में सुधार लाता है और सरीर की अच्छी गतिविधि के लिए नसों मे नर्माहट और चिकनाई प्रदान करता है | यह बालो की रूसी और सूखापन को कम करने में प्रभावी साथ ही साथ यह तेल , बालों को पतला होने से रोकता है, बालों का झड़ना और बालों के जल्दी बढ़ने मे मदद करता है।

How To Use Patanjali Tejus Tailum आयल

  • इस तेल की थोड़ी मात्रा में अपनी खोपड़ी या मांसपेशियों में मालिश करें |
  • इस तेल की मालिश बालो मे अच्छे से करे जिससे तेल जड़ो तक पहुंचे |
  • रात भर छोड़ दें , और सुबह गुनगुने पानी से धो ले |

Ingredients :

बादाम का तेल (बालों के लिए regrowth )

अखरोट का तेल (बालों के विकास में तेजी लाने के लिए )

जैतून का तेल (बनावट और चमक के लिए )

तिल का तेल (खोपड़ी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए)

मूंगफली का तेल (बालों के झड़ने को कम करने के लिए )

सरसों का तेल (बालों के विकास के लिए )

सोयाबीन तेल ( नमी बनाए रखने के लिए )

सूरजमुखी तेल (बालों को पतला होने से रोकने के लिए )

कैस्टर ऑयल (बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए

Best Patanjali Hair Oils With Price List :

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Best Patanjali Hair Oil Benefits ,Use , Ingredients पतंजलि के सबसे फायदेमन्द तेल की जानकारी और इन्हे किस प्रकार से उपयोग मे ले इसकी पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |

धन्यवाद |

Leave a Comment