Best Skin Fairness Cream Name In Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Skin Fairness Cream Name In Hindi -आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Himalaya Anti Hair Fall Shampoo Riview in Hindi

हर किसी को युवा दिखने वाली त्वचा की आवश्यकता होती है किंतु इतना प्रदुषण ,धूल तथा सूर्य की यूवी किरणे हमारी स्किन को पूरी तरह से डल कर देती है और वैसे भी बहुत से लोग अपने कलर को लेकर बहुत परेशान रहते है क्योकि जिनकी भी त्वचा सांवली होती है ,वे सभी लोग कैसे भी करके अपने रंग मे निखार लाना चाहते है और अलग -अलग क्रीम को अपने फेस पे लगा लेते इससे स्किन साफ़ होने की बजाय और अधिक डल हो जाती है ,और अपने कलर को लेकर अधिकतर लड़कियाँ तथा महिलाये परेशान रहती है तो आप सभी की इस प्रॉब्लम को सॉल्व मैं इस पोस्ट के माध्यम से करुँगी। हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे , तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है Best Skin Fairness Cream Name से सम्बंधित की आपकी त्वचा के रंग मैं निखार कौनसी-कौनसी क्रीम से आ सकता है और उन सभी क्रीमों के नाम मैं आज के इस पोस्ट मे आपको बताउंगी तो आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Himalaya Purifying Neem Face Wash in Hindi

बेस्ट स्किन फेयरनेस क्रीम नाम -Best Skin Fairness Cream Name

1 ) ओले नेचुरल व्हाइट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम -Olay Natural White Glowing Fairness Cream

यूवी प्रोटेक्शन के साथ इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस के साथ ओले नेचुरल व्हाइट क्रीम को बनाया गया है। यह क्रीम के लिए इंस्टंट ग्लोइंग का काम करती है। लंबे समय तक स्किन की चमक को बनाये रखने मे सहायक है। Olay प्राकृतिक व्हाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम इसमें व्हाइटनिंग फॉर्मूला शामिल है जो कि बी 3, प्रो-बी 5 और ई-टोटल-विटामिन बूस्ट के साथ काम करता है।

Pors Of Olay Natural White Glowing Fairness Cream

  • त्वचा का रंग हल्का करता है
  • चमकदार त्वचा प्रदान करती है
  • यह क्रीम स्किन से काले धब्बे हटाने मे सहायक है।
  • यह क्रीम त्वचा की टोन को साफ करती है।
  • स्किन को सूरज की यूवी किरणों की वजह से होने वाले साइड इफ़ेक्ट से बचाती है।
  • यह क्रीम आपको एक बेहतर त्वचा प्रदान करती है।

यह भी पढ़े –Himalaya Complete Care Toothpaste in Hindi

2 ) गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्प्लीट सीरम क्रीम -Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream

गार्नियर लाइट कम्प्लीट क्रीम जापानी युज़ु लेमन मे शामिल महिलाओं के फेस के लिए एक बेस्ट क्रीम है। युज़ु लेमन को नींबू के राजा के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी बहुत ही अच्छी खासी मात्रा मे पाया जाता है। और यह अपने मजबूत ब्राइटनिंग, एक्सफ़ोलीएटिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। क्रीम में 3X विटामिन सी सीरम भी होता है जिससे यह सीरम-इन-क्रीम फॉर्मूले को तेजी से एक्सफोलिएटिंग करने और त्वचा में गहराई तक जाने की इजाजत देता है। यह फेस मॉइस्चराइज़र आपको 1 सप्ताह में स्पॉट-कम और क्लीन त्वचा प्रदान करेगा। यह तुरंत त्वचा को उज्ज्वल करता है और स्किन मे लबे समय तक चलने वाली चमक भी प्रदान करता है। यह 3 प्रकार के स्पॉट्स को कम करता है – डार्क स्पॉट्स, पिंपल स्पॉट्स और यूवी स्पॉट्स। त्वचा को कठोर सूरज की किरणों से बचाने के लिए फेस क्रीम में यूवी फिल्टर होता है और अगर आप इसके बेस्ट रिजल्ट पाना चाहते है तो आप इस क्रीम का नियमित रूप से उपयोग करे। गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्प्लीट सीरम क्रीम डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड क्रीम है और यह त्वचा के के लिए भी सुरक्षित क्रीम है।

3 ) लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग जेल क्रीम -Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening And Brightening Gel Cream

लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम एसपीएफ -25 त्वचा के लिए एक बहुत ही बेहतरीन और शानदार क्रीम के रूप मे साबित हुई है। यह क्र्रम आपको सूरज की कठोर किरणों से लड़ने में मदद करता है और लंबे समय तक आपकी स्किन को टेन-फ्री
रखने मे मदद करेगी। लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो इसमें क्रीम और जेल का एक अनोखा सा मिश्रण शामिल है ,जो की आपकी त्वचा मे एक अलग सी चमक को दिखाता है। ) लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो क्रीम मे शामिल शहतूत, सैक्सीफ्रेज और अंगूर का अर्क त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है, त्वचा के काले पड़ने के हानिकारक प्रभावों को रोकता है। इस क्रम मे शामिल सामग्री त्वचा की टोन को हल्का करते हैं। अब आप इस क्रीम को लगाने पर UVA और UVB दोनों के हानिकारक प्रभावों से बच सकते है। इस क्रीम को कई फलो के अर्क से बनाया गया है तो की त्वचा मे अच्छी रंगत और चिकनाई प्रदान करते है। यह जेल आधारित क्रीम आयल फ्री क्रीम है इसलिए स्किन मे जल्दी समां जाती है।

Pors Of Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening And Brightening Gel Cream –

  • फेयरनेस एजेंट आपको सूरज की रोशनी के कठोर प्रभावों से बचाते हुए एक उज्जवल रंग प्रदान करते हैं।
  • यह त्वचा को गहराई से साफ़ करके स्किन को एक नयी चमक प्रदान करती है।
  • यह क्रीम पहले की तुलना में त्वचा को जवां और हल्का बनती है
  • यह त्वचा को यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाता है, और इस प्रकार प्रभावी रूप से त्वचा के काले होने से बचाता है।
  • व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग जेल क्रीम की सबसे अच्छी खासियत यह है की यह जेल और क्रीम दोनों के फायदे एक साथ प्रदान करती है।
  • व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग त्वचा पर ट्रिपल एक्शन प्रदान करता है – लाइटनिंग व्हाइटनिंग, व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग।

4 ) लोरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 20+ एंटी-इंफेक्शन + व्हाइटनिंग क्रीम -L’Oreal Paris Skin Perfect 20+ Anti-Imperfections + Whitening Cream

दुनिया का सबसे बड़ा ब्यूटी ब्रांड L’Oreal पेरिस ने भारतीय महिलाओं के लिए आसान बना दिया है,स्किन की इजी केयर करना जी हां दोस्तों अब आप सोचेंगे की वो कैसे तो L’Oreal पेरिस स्किन परफेक्ट, एक स्किन केयर रेंज है। वैसे यह क्रीम उम्र 20+ वाले उपयोग करे तो ही ज्यादा बेहतर है। लोरियल पेरिस स्किन परफेक्ट क्रीम पेर्लाइट के साथ शामिल और यह तेल, pimples को कम करेने मे मदद करता है और त्वचा की चमक को बढ़ाता है और रंग मे निखार प्रदान करता है। लोरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 20+ एंटी-इंफेक्शन + व्हाइटनिंग क्रीम मे झुर्रियों तथा लाइनों को कम करने के लिए प्रो कोलेजन होता है जो उन महीन रेखाओं से लड़ने मे सहायक है और काफी हद तक उन्हें कम करने मे भी सहायक है। लोरियल पेरिस एज 20+ स्किन परफेक्ट रेंज में क्लींजिंग फोम के साथ आती है।

5 ) पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉट-कम लाइटनिंग क्रीम – Ponds White Beauty Daily Spot-less Lightening Cream

पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉट-कम वाइटनिंग क्रीम आपकी त्वचा को बेहतर रिजल्ट प्रदान करने मे सहायक है। यह क्रीम आपको बहुत सारेलाभ प्रदान करने के लिए बनायीं गयी है। यह न केवल आपकी त्वचा को हल्का दिखता है, बल्कि काले धब्बे भी कम करता है। आप इस क्रीम के नियमित उपयोग से अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं, यह क्रीम त्वचा को यूवी किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए एसपीएफ 15 के साथ आती है। अब, आप इस क्रीम के माध्यम से एक ही समय में अपनी त्वचा को पोषण और रक्षा कर सकते हैं। यह क्रीम दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी डेली स्पॉट-कम वाइटनिंग क्रीम त्वचा को अच्छा रिजल्ट प्रदान करने मे सहायक है।

Pors Of Ponds White Beauty Daily Spot-less Lightening Cream

यह फेयरनेस क्रीम नॉन-ऑयली, लाइट फील के साथ स्किन मे गहराई तक जाकर उसे क्लीन करने मे मदद करती है।
जेनोवाइट गहरे धब्बों को दूर करने के लिए और यह क्रीम यूवीए और यूवीबी सनस्क्रीन के साथ आती है जो की आपकी त्वचा की रक्षा करने मे सहायक है।

यह भी पढ़े –Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Rivew In Hindi

विशेष नोट –Best Skin Fairness Cream Name या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Best Skin Fairness Cream Name In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment