नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि अधिक Bijli की अधिक कटौती हो रही है और इसके लिए Bijli विभाग को Application लिखना चाहते है तो आइये जानते है |
हेलो फ्रैंड्स जैसा की आप सभी जानते है की अगर हमे Bijli से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम होती है तो या तो हम बिजली विभाग मे फ़ोन करते है या हम बिजली विभाग को Application लिखते है, तो उसी प्रकार से यदि Bijli की कटौती बहुत ही अधिक हो रही और अगर आप सभी इस समस्या से परेशान है तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको यही बताऊगी की अधिक Bijli कटौती की समस्या के लिए Bijli विभाग को Application कैसे लिखे |
Bijli कटौती की समस्या के लिए Bijli विभाग को Application
सेवा मे,
मुख्य अभियंता
वलसाड विधुत विभाग
गुजरात
विषय – Bijli कटौती की समस्या हेतु पत्र
महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम (xxxx ) है | मैं वलसाड की निवासी हूँ मैं आपको यह आवश्यक सुचना देना चाहती हूँ की पिछले कुछ दिनों से हमारे यहाँ पूरी कॉलोनी मे बहुत अधिक लाइट की कटौती हो रही है जिससे की घर के काम काज मे महिलाओ को परेशानी और बच्चो को उनकी पढ़ाई मे बहुत अधिक परेशानी होती है | अधिक गर्मी का समय होने के कारण इस समस्या के चलते हमे काफी परेशानी हो रही है |
तो कृपया आपसे नम्र निवेदन है की आप इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
………..नाम
……….पता
…………मोबाइल न .
………दिनाँक
अपना SIGNATURE करे |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की यदि Bijli की अधिक कटौती हो रही है तो Application कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद