Biotique Bio Diamond Facial Kit Review in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Diamond Facial Kit Review in Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Biotique Bio Wheat Germ Youthful Nourishing Night Cream Review in Hindi

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Biotique Bio Diamond Facial Kit से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट आपकी त्वचा को और अधिक चमक प्रदान करने के लिए एक अच्छे फेसिअल किट के रूप मैं साबित हो सकता है। बायोटीक वास्तव में पूरे विश्व मै एक अनूठा ब्रांड है क्योंकि यह आयुर्वेदिक ,और प्राकर्तिक होकर भी पूर्व और पश्चिम, प्राचीन और आधुनिक को जोड़ती है और आपके लिए स्वस्थ और सुन्दर त्वचा के लिए नए नए प्रोडक्ट्स को बनाती है। शुद्ध और आयुर्वेदिक तथा प्राकर्तिक सामग्रियों से निर्मित बायोटीक के सभी प्रोडक्ट्स को बेस्ट कहा जा सकता है और ऐसा मे इसलिए नहीं कह रही हूँ की यह एक फेमस ब्रांड है बल्कि ऐसा मैं इसलिए कह रही हूँ क्योकि इसके सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल सामग्रियों को मिलकर बनाये जाते है ,।

यह भी पढ़े –Bio Bxl Resurfacing Scrub Review in Hindi

यह आपकी त्वचा को साफ, महकदार, चिकनी, रेशमी मुलायम, बनाएगा तथा साथ ही स्वस्थ भी महसूस करवाएगा। बायोटिक आयुर्वेदिक थेरेपी और स्विस जैव-प्रौद्योगिकी के मिश्रण का उपयोग करता है। जैसा की आप सभी जानते ही है की मैं आयुर्वेदिक प्रोडट्स के बारे जानकारी देती हूँ तो इसलिए आज हम इस पोस्ट के अंतर्गत बात करने वाले है की बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट के बारे मै की यह आपकी स्किन को और अधिक चमक प्रदान करने के लिए आपकी किस प्रकार से मदद कर सकता है और इसमें मुख्य्तः किन -किन सामग्रियों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े –Mamaearth Soothing Massage Oil for Babies Review in Hindi

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट क्या है -What is Biotique Bio Diamond Facial Kit

गंदगी, प्रदूषण तथा धूल -मिटटी और मुख्यतः सूर्य की तेज़ किरणे आपकी स्किन को गहराई तक नुकसान पहुँचाती है और इससे स्किन जल्दी डल दिखने लगती है किन्तु इन सबसे बचने के लिए जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह डायमंड फेशियल किट आपकी स्किन को सुन्दर से और अधिक सुन्दर और चमकदार बनाने का काम करेगा। बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट एक ऐसा फेसिअल किट है जो आपकी स्किन को आयर्वेदिक औसधियो के माध्यम से और अधिक खूबसूरत बनाएगा क्योकि इसमें डायमंड भस्म और बायो विटामिन जैसे तत्व शामिल हैं, जो आपकी त्वचा को और अधिक कोमल बनाये रखने मै सहायक है। इसमें शामिल पौष्टिक एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को चमकदार बनाने और इसे और अधिक जवां बनाने के लिए जाने जाते है।

यह भी पढ़े –Mamaearth Nourishing Hair Oil for Babies Review in Hindi

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट के लाभ -Benefits of Biotique Bio Diamond Facial Kit

बायोडायमंड फेशियल किट स्किन इम्प्रूवमेंट यानि की त्वचा को हाइड्रेशन ,साफ़ रंग ,चमक और जवा बनाने मै सहायक है तो आइये जानते है स्किन सम्बंधित इस किट के और क्या फायदे है –

  • बायोडायमंड फेशियल किट स्किन से डेड स्किन बाहर निकालने मे सहायक है तथा त्वचा को पौष्टिक बनाये रखने मे सहायक है।
  • बायोडायमंड फेशियल किट डैमेज स्किन और पोर्स को अच्छे से क्लीन करते हैं।
  • बायोडायमंड फेशियल किट आयुर्वेदिक फॉर्मूला में आपकी त्वचा को स्वस्थ चमक प्रदान करने के लिए डायमंड भस्म और बायो विटामिन जैसे अवयवों को मिलाकर बनाया गया हैं ।
  • स्वस्थ और सुन्दर त्वचा के लिए यह एक अच्छा फेशियल किट हैं ।
  • बायोडायमंड फेशियल किट स्किन पर हुई सन टैनिंग ,गन्दगी तथा मिटटी और प्रदूषण से होने वाले त्वचा के नुकसान को बचाया जा सकता हैं।
  • बायो डायमंड फेशियल किट मै डायमंड स्क्रब ,डायमंड सीरम ,.डायमंड मसाज जेल ,. डियोडॉन्ड वाश मास्क ,डायमंड डिटॉक्स लोशन
  • विटामिन इत्यादि चीज़े शामिल हैं।

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट की सामग्री – Ingredients of Biotique Bio Diamond Facial Kit

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट मै निम्न सामग्रियां शामिल की गयी है –

  • डायमंड भस्म
  • बायो विटामिन

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट का उपयोग कैसे करें -How to use Biotique Bio Diamond Facial Kit

  • STEP 1 -डायमंड स्क्रब -यह स्क्रब डायमंड भस्म और बादाम के गुणों से समृद्ध हैं तथा इसलिए यह स्किन से डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करता है ,यानि की यह स्किन से अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा को पॉलिश करता है, इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाए और इसे 3 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धीरे -धीरे स्किन पर मसाज करे इससे डेड स्किन खत्म होने लगेगी तथा फिर चेहरे को कुछ 5 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से पोछकर नेक्स्ट स्टेप के लिए बढे।
  • STEP 2 –डायमंड डेटॉक्स लोशन -इस लोशन मै हीरा भस्म, नारियल तेल और नीम के गुण शामिल हैं जो त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करते हैं और स्किन को गहराई से डेटोक्सिफिएड और हाइड्रेटेड त्वचा प्रदान करता है। इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाए और फिर धीरे -धीरे स्किन पर मसाज करे तथा फिर इसे भी कुछ देर चेहरे पर रखकर मुँह तौलिए से साफकर ले।
  • STEP 3 –डायमंड मसाज जेल – इस मसाज जेल मै डायमंड भस्म, मुलेठी जड़, बादाम तेल से समृद्ध गुण शामिल हैं जो की त्वचा को मिटटी ,सूर्य की युवी किरणे ,प्रदूषण से बचाये रखने मै सहायक है और त्वचा को यंग बनाये रखता है। समान रूप से त्वचा पर जेल लगाए और 15 मिनट के लिए मालिश करें।
  • STEP 4 –डायमंड वाश ऑफ मास्क -यह ऑफ मास्क डायमंड भस्म और चमेली पत्ती के साथ समृद्ध है जो चेहरे को गहराई से साफ करता है, टेन त्वचा को हटाता है और स्वस्थ और उज्ज्वल बनाता है। समान रूप से त्वचा पर लगाए और 15 मिनट के लिए मालिश करें और फिर इसे भी कुछ देर चेहरे पर रखकर मुँह तौलिए से साफ कर ले।
  • STEP 5 – डायमंड सीरम -यह सीरम वानस्पतिक अर्क से समृद्ध है जो त्वचा में चमक प्रदान करता है। मालिश करते समय स्किन पर सीरम
  • लगाए और फिर मुँह साफ़ कर ले।
  • STEP 6 – स्विस मैजिक डार्क स्पॉट करेक्टर -यह करेक्टर फार्मूला त्वचा को फ्रेश्फील करवाता है और स्किन से टैनिंग को कम करता है ,स्किन से डार्क स्पॉट को रिमूव करता है तथा चमकदार और युवा त्वचा को बनाए रखते हुए हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है। डार्क स्पॉट करेक्टर को फिनिशिंग, मॉइस्चराइजिंग की लेयर के रूप मै लगाए।
  • STEP 7- मुख्य बात इसे आखो के एरिया से दूर रखे।

बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -Frequently asked Questions about Biotique Bio Diamond Facial Kit

1 ) बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट का क्या फायदा है?
डायमंड फेशियल आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल, गंदगी और डेड स्किन की परत को हटाने के लिए जाना जाता है, जिससे आपकी त्वचा जवां, और चमकदार दिखती रहे । यह अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है।

2 ) क्या बायोटिक फेसिअल त्वचा के लिए सुरक्षित है ?
जी हाँ ,और ऐसा मैं इसलिए कह रही हूँ क्योकि इस फेसिअल को मैंने खुद अप्लाई किया है और यह स्किन के लिए पूर्णरूप से सुरक्षित है।

3 ) बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट की प्राइस क्या है ?
आप इसकी प्राइस ऑनलाइन मार्किट के माध्यम से पता लगा सकते है और वैसे हर किट की प्राइस अलग -अलग होती है।

4 ) क्या बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट त्वचा के लिए अच्छा है?
हां क्योकि जब डायमंड फेशियल स्किन पर होता है तो त्वचा की टोन बाहर निकलती है और रंग में सुधार होता है।

विशेष नोट –बायोटीक बायो डायमंड फेशियल किट तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Biotique Bio Diamond Facial Kit Review in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |

Leave a Comment