नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की BANK OF BARODA की mPass क्या है और इसमें REGISTER कैसे करे।
हेलो दोस्तों – जैसा की मैंने आपको मेरे दूसरे पोस्ट मे STATE BANK OF INDIA द्वारा जारी किये गए नए -नए APP सम्बंधित जानकारी दी उसी प्रकार आज मैं आपको मेरे इस पोस्ट के अंतर्गत यह बताऊगी की BANK OF BARODA की mPassbook क्या है और इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है, तो आइये जानते है –
mPassbook क्या है

यह BARODA बैंक की तरफ से LAUNCH की गयी एक APPLICATION ( APP ) है। पहले आप सभी लोगो को जिनके भी ACCOUNT BANK OF BARODA मे है उन्हें अपनी PASS – BOOK को अपडेट करवाने, PASS -BOOK मे ENTRY करवाने या अपने अकाउंट के transactions देखने होते थे तो हमें इसके लिए बैंक जाना पड़ता था। किन्तु अब यही सब कुछ आप अपने फ़ोन पर बड़ी ही आसानी से देख पायेँगे यानि की आप अपनी पासबुक DETAILS घर बैठे ही आसानी से देख पायेँगे।
यह BARODA बैंक की तरफ से LAUNCH की गयी एक APPLICATION ( APP ) है। पहले आप सभी लोगो को जिनके भी ACCOUNT BANK OF BARODA मे है उन्हें अपनी PASS – BOOK को अपडेट करवाने, PASS -BOOK मे ENTERY करवाने या अपने अकाउंट के transactions देखने होते थे तो हमें इसके लिए बैंक जाना पड़ता था। किन्तु अब यही सब कुछ आप अपने फ़ोन पर बड़ी ही आसानी से देख पायेँगे यानि की आप अपनी पासबुक DETAILS घर बैठे ही आसानी से देख पायेँगे।
यह सब कुछ संभव हो पाया है तो मात्र BANK OF BARODA के M -PASSBOOK APP के कारण, BOB ने MPassbook यानी Mobile Passbook की facility अपने सभी कस्टमर को इसलिए प्रदान की है ताकि सभी लोग अपनी PASSBOOK से सम्बंधित कामो को मोबाइल पर ही कर ले। यह APP ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं फ़ोन पर ही प्राप्त हो जाये इसलिए LAUNCH किया गया तो आइये अब जानते ही की इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है।
BOB M – PASSBOOK MAI REGISTRATION KAISE KARE :
1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल के PLAY -STORE मे जाये और वहाँ SEARCH BAR मे M -PASS BOOK SEARCH करे ऐसा करते ही आपके सामने यह APP आ जायेगा और फिर इस पर आप क्लिक करे और INSTALL करे|
2) अब जैसे ही यह INSTALL हो जायेगा तो इस आप OPEN कीजिये और फिर आपके सामने LANGUAGE SELECT का OPTION आएगा उसमे आप अपने ACCORDING LANGUAGE SELECT कर सकते है, और फिर PROCEED पर CLICK करे।
3) अब आपके सामने मोबाइल NO का OPTION आएगा आप इसमें आपके ACCOUNT मे “Registered Mobile Number” है वह डाल दीजिये।
4) अब आप “I accept the Terms & Conditions” के box पर क्लिक करे, और सबसे नीचे के “Proceed” के option पर क्लिक कर दे.।
5) अब जैसे ही आप PROCEED पर CLICK करेंगे तो आपके REGISTERED MOBILE NO पर एक OTP आ जायेगा तो उस OTP को आप OTP वाले बॉक्स मे ENTER कर “Continue” के option पर क्लिक करे।
6) अब आपके सामने 4 DIGIT PIN का OPTION आएगा उसमे आप अपनी मर्जी के हिसाब से कोई भी 4 डिजिट की पिन ENTER कर दीजिये और फिर वापस CONFIRM PIN मे वापस वही पिन ENTER कर दीजिये और START USING PASSBOOK पर CLICK कर दीजिये
7) Start Using Passbook के OPTION पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Baroda mPassbook app में SUCCESSFULLY हो जायेगा.
8) अब आपके सामने फिर से ENTER YOUR 4 DIGIT पिन का OPTION आएगा उसमे आप फिर से वही वही पिन ENTER कीजिये जो की आपने पहले किये थे।
9) अब जैसे ही आप यह पिन डालेंगे आपके सामने आपकी बैंक पासबुक OPEN हो जाएगी और यह ओपन होते ही आप घर बैठे आपने मोबाइल पर ही passbook entry और transactions देख सकते है।
दोस्तों इस इस APP को बड़ी ही आसानी से USE कर सकते है बस आपको INSTALL करना आना चाहिए जिसका पूरा PROCEED मे आपको ऊपर मेरे पोस्ट मे बता चुकी हूँ| दोस्तों इस APP को USE करने के बहुत फायदे है इसमें आप आपने ACCOUNT के किसी भी transaction के ऊपर क्लिक करके उस transaction की पूरी डिटेल्स देख सकते है। आप आपने ACCOUNT की पूरी जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों यह है BANK OF BARODA का M -PASSBOOK APP जो की आपके बैंक के कामो को बहुत ही आसान कर रहा है।
Digital banking के माध्यम से बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय मे आप अपनी PASSBOOK की सभी जानकारी घर बैठे आसानी से पा सकते है| दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आप सभी को M – PASSBOOK APP के बारे मे बताया और इससे RELATED INFORMATION दी है उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह आज का पोस्ट पसंद आये अगर अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे और अधिक से अधिक अपने फ्रैंड्स और परिवार वालो के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे।
धन्यवाद