नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपकी चैक बुक खो जाती है तो उसके लिए आप Application Kaise Likhe |
यह भी पढ़े : Account me Nominee kese add kare Application : बैंक अकाउंट में नॉमिनेशन
Cheque Book kho jane par application In Hindi
बैंक हो या किसी भी विषय से सम्बंधित, यदि आप application लिख रहे है तो सबसे पहली बात तो यह की application को स्पस्ट ओर बिल्कुल साफ तरीके से लिखे। application का मतलब प्रार्थना पत्र होता है ओर यह बात आप सभी जानते होंगे इसलिए application मे अपनी भाषा को सरलता ओर विनम्रता के साथ लिखे।
आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की यदि आपकी Cheque Book Kho जाती है ओर अगर आपको वह चैक बुक नहीं मिलती है तो उसके लिए आप application Kaise Likhe ।
आज के समय मे सभी को Bank se related काम तो होते ही है ओर यदि ऐसे मे बैंक से सम्बंधित आपकी कोई जरुरी काम के डाक्यूमेंट्स या फिर ATM , Cheque Book ,Passbook इत्यादि ये सभी कही खो जाये तो आपको अपने निजी कामो को करने मे समस्या आती है। इसलिए आज मैं आपको यह बताऊगी की Cheque Book Kho jane par application kaise likhe, जिससे की आपके रोजमर्रा के कामो मे कोई रूकावट न आये ओर जल्द ही आप वापस अपनी Cheque Book पा सके।
आज की इस application से सम्बंधित सबसे मुख्य बात यह है की यदि आपकी चैक बुक खो जाती है तो सबसे पहले आप जिस बैंक मे आपका अकाउंट है वहाँ फ़ोन करके अपनी चैक बुक खो जाने की सूचना देते हुए अपनी चैक बुक की सुविधा को बंद करवा दे, ताकि इसका कोई गलत फायदा ना उठा सके
यह भी पढ़े : Cheque Book lene ke liye request letter in Hindi :चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Cheque Book kho jane par aplication request Letter
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – चेक बुक खो जाने पर
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मैं अपने किसी निजी कारण से बाहर गयी थी ओर वहाँ मुझे मेरी चैक बुक की जरुरत थी तो मुझे मेरी चैक-बुक को साथ ले जाना पड़ा किन्तु दिनाँक( ) को वहाँ मेरी चैक बुक कही खो गयी है। जिससे मुझे मेरे निजी कामो को करने मे समस्या हो रही है। मेरी चैक-बुक क्रमांक संख्या ( ________ ) ये है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की इस चैक-बुक की सभी सेवाओं को बंद करके मुझे मेरी नयी चैक- बुक को जल्द से जल्द प्रदान करवाने की कृपा करे। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।
आप इस Cheque book kho jane par application की इमेज भी डाउनलोड कर सकते है |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको चैक -बुक खो जाने पर application kaise likhe ओर अपनी एप्लीकेशन मे पूर्ण जानकारी देते हुए application को लिखे जैसे की आपकी चैक-बुक कब खोयी उस दिन की दिनाँक ओर उससे सम्बंधित सभी जानकारी application मे स्पस्ट रूप से लिखे।
तो दोस्तों आज का मेरा ये पोस्ट आपको कैसा लगा ये आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये ओर इसे जरूर शेयर करे।
धन्यवाद
Sonal Sharma – Hindi Info