Cheque Book lene ke liye request letter in Hindi :चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपको बैंक से अपनी Cheque Book issue करवानी है तो उसके लिए आप application kaise likhe |
(Cheque book request letter in hindi )

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की application लिखना कोई कठिन बात नहीं , सबसे मुख्य बात जिस विषय से सम्बंधित आप application लिख रहे है वह सब चीज़े आपकी application मे बिल्कुल क्लियर होनी चाहिए जिससे की सामने पढ़ने वाला आपकी बात को आसानी से समझ पाए।

यह भी पढ़े : BANK ACCOUNT STATEMENT KE LIYE APPLICATION KAISE LIKHE : (अकाउंट स्टेटमेंट के लिए हिंदी मे APPLICATION)

आप बैंक से सम्बंधित application लिख रहे है तो आप विशेष तौर से ये ध्यान रखे की आप अपनी application को शार्ट एंड स्वीट यानि की जो प्रॉब्लम है उसे सारगर्भित बातो के अंतर्गत पूरी तरह से एप्लीकेशन मे लिख दे।

आज के मेरे इस पोस्ट मे आपको बताऊगी की यदि आपको Bank se cheque lene ke liye application kaise likhe – यह application हिंदी मे बता रही हूँ जो की आपकी मदद करेगी।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

Bank se Cheque Book lene ke liye application / Request Letter :

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात

विषय – चेक बुक के लिए

महाशय जी ,
मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | में अपने अकाउंट में चेकबुक की सुविधा का लाभ लेना चाहती हूँ ,ताकि में अपने कुछ काम चेक से कर सकू |मेने अपने आधार कार्ड के एक कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दी है | कृपा करके मेरे अकाउंट में चेक बुक इशू करे |
मेरा काम जल्द से जल्द करने का प्रयत्न करे |

दिनांक ( )

आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।

आप चाहे तो Bank se Cheque book lene ke liye application की इमेज भी डाउनलोड कर सकते है |

Bank Cheque book ke liye request letter
Bank Cheque book ke liye request letter

यह भी पढ़े : APPLICATION FOR MOBILE NUMBER CHANGE IN BANK IN HINDI : ( मोबाइल न. चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में )

तो दोस्तों यह तो बात हुई की आप अपने Account Open करवाने के बाद यदि Bank se Cheque Book लेना चाहते है तो उसके लिए आप Bank मे देनी वाली application kaise likhe, तथा आप इसकी जानकारी अगर बैंक से भी पता करेंगे तो वहाँ भी आपको सभी प्रकार की information मिल जाएगी। Bank se Cheque Book lene ke liye application की कभी जरुरत पड़ जाये तो उसके मैंने आपको एप्लीकेशन बता दी है यह application आपकी काफी मदद करेगी |

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

दोस्तों आपको आज का मेरा ये पोस्ट कैसा लगा ये आप मुझे कमेंट करके जरूर से बताये और उम्मीद करुँगी की आपको मेरे लिखे गए पोस्ट पसंद आये ,तो इस तरह की application और information के लिए आप मेरे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

Sonal Sharma – Hindi Info

Leave a Comment