Dabur Active Antacid के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Antacid in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Active Antacid के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Antacid in Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Dabur Nature Care Double Action के फायदे तथा उपयोग -Dabur Nature Care Double Action in Hindi

Dabur Active एंटासिड एक आयुर्वेदिक और प्राकर्तिक हर्बल दवा है जो की पाउडर के रूप में उपलब्ध है ,हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Dabur Active Antacid से सम्बंधित की एसिडिटी और गैस के लिए यह आयुर्वेदिक दवा: डाबर एक्टिव एंटासिड दवा हमारे स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से सहायक है तो आइये जानते है की यह दवा किस प्रकार से उपयोगी है ,इसे कैसे ले ,इसकी खुराक इत्यादि इससे सम्बंधित जानकारी के बारे मे किन्तु इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा।

यह भी पढ़े –Dabur Abhyarishta के फायदे तथा उपयोग -Dabur Abhyarishta in Hindi

डाबर एक्टिव एंटासिड क्या है -What is Dabur Active Antacid

डाबर एक्टिव एंटासिड एसिडिटी और गैस सम्बन्धी परेशानियों को खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा है। बहुत से लोगो को एसिडिटी की वजह से चेस्ट मे जलन होना और जयादा तीखा नहीं सकते और अधिक एसिडिटी की वजह से सर मे भारीपन की समस्या उत्पन्न होती है किन्तु इन सभी बीमारियों को खत्म करने के लिए यह दवा काफी उपयोगी है। यह दवा छाती मे होने वाली जलन को कुछ ही सेकंड मे शांत करने की क्षमता रखती है। यह तरल रूप (सिरप) में उपलब्ध है और इसे आसानी से लिया जा सकता है। ,इस दवा का मुख्यतः उपयोग एसिडिटी और गैस के लिए किया जा सकता है। यह एक हर्बल एंटासिड है जिसमें औषधीय जड़ी-बूटियाँ जैसे कि त्रिवृत, गुडूची, भृंगराज आदि शामिल है।

यह भी पढ़े –Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil के फायदे तथा उपयोग -Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil review in Hindi

डाबर एक्टिव एंटासिड के उपयोग -Uses of Dabur Active Antacid

  • पाचन क्रिया में सुधार करने के लिए एंटासिड सिरप बहुत अधिक सहायता करता है और गैस ,पेट मे सूजन सूजन इत्यादि समस्याओ को खत्म करने में मदद करता है।
  • पेट फूलने के उपचार के लिए धनिया, एकोरस कैलमस और एल्पिनिया गलांगा जड़ी बूटियों का उपयोग किया जा सकता है।
  • एंडरोग्राफी पैनकिलाटा, तुलसी, अचिरन्थेस एस्पेरा और पाइपर लौंग जड़ी बूटियों का उपयोग अपच के इलाज के लिए किया जा सकता है।
  • यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (गैस की वजह से आने वाले पेट मे मरोड़े ) के कारण पेट फूलने और बेचैनी को खत्म करने में भी मदद करता है।
  • भोजन करने के बाद पेट में जलन और असहजता से जल्दी राहत प्रदान करें।
  • यह दवा पेट में भरी गैस को बाहर निकालने में मदद करता है।
  • यह 100% प्राकृतिक और हर्बल निर्माण है और बहुत प्रभावी है।

यह भी पढ़े –Dabur Almond Shampoo के फायदे – Dabur Almond Shampoo review in Hindi

डाबर एक्टिव एंटासिड की सामग्री -Ingredients of Dabur Active Antacid

  • डाबर एक्टिव एंटासिड में मौजूद प्रमुख प्रमुख तत्व निम्न है इनके प्रत्येक के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं –
  • धनिया
  • त्रिवृत
  • भृंगराज
  • गुरुची
  • यष्टी
  • खतिका
  • धनिया

धनिया –धनिए में लिनालूल नामक दो रसायन होते हैं, इन दो रसायनों में पाचन तंत्र को मजबूत बनाने की क्षमता होती है और यह अपच के उपचार में उपयोग किया जाता है। अगर गैस की वजह से पेट मे मरोड़े या पेट दर्द की समस्या हो रही है तो यह इसके उपचार में भी सहायक है।


वाचा –वाचा को एक मधुर ध्वज के रूप में भी जाना जाता है। कार्मिनिटिव (पेट से गैस को बाहर निकालने वाला) और पाचन उत्तेजक क्रिया की उपस्थिति के कारण, इसका उपयोग अपच पेट फूलना और गैस के उपचार में किया जाता है।

मलयवाचा –मलयवाचा (कुल्ंजा) पाचन तंत्र को उत्तेजित कर सकता है और इसकी कार्मिनेटिव गतिविधि के कारण, यह पाचन रोग के उपचार में उपयोग किया जाता है।


भुमिभ –भुमिभ को कालमेघ भी कहा जाता है। इसमें औशधीय गुण होते है जो आंत्र की गति के लिए सहायक होती है जिसके कारण यह कब्ज के उपचार में सहायक है।

डाबर एक्टिव एंटासिड के साइड इफेक्ट्स -Dabur Active Antacid Side इफेक्ट्स

  • डाबर एक्टिव एंटासिड का कोई दुष्प्रभाव नही है,यह आम तौर पर सुरक्षित आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है।
  • हालाँकि, इस दवा को लेते समय, अब तक रोगियों द्वारा डाबर एक्टिव एंटासिड का कोई दुष्प्रभाव नहीं बताया गया है किन्तु इस आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करते समय अपने चिकित्सक को सूचित रखें।

डाबर एक्टिव एंटासिड खुराक और कैसे लें -Dabur Active Antacid Dosage & How to टेक

  • -Dabur Active Antacid को भोजन के बाद 2 – 3 चम्मच पानी के साथ लिया जाना चाहिए।
  • डॉक्टर से परामर्श के बाद ही ले।

यह भी पढ़े –Dabur Honitus Cough Syrup के फायदे तथा उपयोग -Dabur Honitus Cough Syrup review in Hindi

डाबर एक्टिव एंटासिड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-Frequently asked Questions about Dabur Active एंटासिड

1 ) एसिडिटी के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?
एसिडिटी के लिए Alsactil tablet एक आयुर्वेदिक दवा है जो पेट फूलना और अल्सर जैसी समस्याओं के इलाज में बहुत मददगार है। यह एक आयुर्वेदिक टैबलेट है जो पाचन तंत्र में सुधार करने में मदद करता है, एसिड को कम करता है और पेट में अच्छे बैक्टीरिया की रक्षा करता है और डाबर एक्टिव एंटासिड यह एक लिक्विड दवा है यह भी बहुत ही कारगर है जो आपको इस समस्या से निजात दिलाती है।

2 ) क्या सेब एसिडिटी के लिए अच्छा है?
सेब कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत हैं। ये क्षारीय खनिज एसिड भाटा के लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। .

3 ) दूध एसिडिटी के लिए अच्छा है?
ठंडा दूध: दूध एसिडिटी से लड़ने का एक और बेहतरीन तरीका है। दूध पेट में एसिड को अवशोषित करता है, गैस्ट्रिक सिस्टम में किसी भी जलन को रोकता है।

4 ) मुझे डाबर एक्टिव एंटासिड का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए?
डाबर एक्टिव एंटासिड का इस्तेमाल दो हफ्तों के लिए करना ज़रूरी है।

5 ) क्या डाबर एक्टिव एंटासिड का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें।

6 ) क्या डाबर एक्टिव एंटासिड का उपयोग स्तनपान की अवधि के दौरान सुरक्षित है?
अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें।

डाबर एक्टिव एंटासिड क्यों-Why Dabur Active Antacid?

  • जल्द और प्रभावी राहत प्रदान करता है
  • एसिडिटी से राहत मिलती है
  • समग्र पाचन में सुधार करता है
  • पेट मे भरी गैस बाहर निकालने मे सहायक है
  • इफेक्टिव और प्राकृतिक

विशेष नोट –Dabur Active Antacid का तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Active Antacid के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Antacid in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment