Dabur Active Blood Purifier
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Active Blood Purifier के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Blood Purifier in Hindi आइये जानते है।
यह भी पढ़े –Dabur Shwaasamrit के फायदे तथा उपयोग -Dabur Shwaasamrit in Hindi
डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर, पिंपल्स और ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक दवा है ,हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Dabur Active Blood Purifier से सम्बंधित की यह आयुर्वेदिक डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर दवा: पिंपल्स और ग्लोइंग स्किन के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है आज इसके बारे मे डिटेल मे बात करेंगे। जिस प्रकार से इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह दवा ब्लड प्यूरीफायर मे हेल्पफुल है तो आइये जानते है इसके फायदे तथा उपयोग क्या -क्या है।
यह भी पढ़े –Dabur Agastya Haritaki Avaleha के फायदे तथा उपयोग -Dabur Agastya Haritaki Avaleha in Hindi
डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर दवा ब्लड प्यूरीफायर के साथ -साथ स्किन को प्राकृतिक चमक और दाना मुक्त त्वचा देने के लिए रक्त को शुद्ध करता है। डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के लिए एक आसान उपाय है। डाबर इंडिया लिमिटेड ने आयुर्वेद के तौर -तरीको को शामिल करते हुए औषधीय पौधों के भरपूर गुणों के साथ डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर को निर्मित किया है। Active Blood Purifier दवा का प्राकृतिक फार्मूला रक्त को शुद्ध करने और बैक्टीरिया पर हमला करता है जिससे रक्त शुद्ध हो जाता है और फुंसियों या अन्य त्वचा रोगों में सुधार होता है।
यह भी पढ़े –Dabur Active Antacid के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Antacid in Hindi
यह भी पढ़े –Dabur Nature Care Double Action के फायदे तथा उपयोग -Dabur Nature Care Double Action in Hindi
यह भी पढ़े –Dabur Lal Tail के फायदे तथा उपयोग -Dabur Lal Tail in Hindi
हल्दी और मंजिष्ठ –मंजिष्ठा को समंगा के नाम से भी जाना जाता है। इसमें रासायनिक घटक जैसे कि पुरपुरिन, मुंजिस्टिन और स्यूडोपुरपुरिन होता है, जिसके कारण यह त्वचा के रोग के उपचार में सहायक है। यह रक्त शोधक रक्त को साफ करने के रूप में भी काम करता है जो रक्त से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करता है। मंजिष्ठ कफ और पित्त दोष को संतुलित करने में भी मदद करता है।मंजिष्ठा यह त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है और इसमें त्वचा की सूजन को कम करने के लिए एनाल्जेसिक गुण होते हैं।
खादिर –खदीरा को कट्ठा के नाम से भी जाना जाता है। यह कफ और पित्त दोष को संतुलित करता है और यह त्वचा रोगों के उपचार में प्रभावी है। यह रक्त को शुद्ध करने की क्षमता भी रखता है जो त्वचा के रंग को सुधारने में मदद करता है।
श्वेता सरिवा –डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर में नीम और श्वेता सारिवा होता है, जिससे त्वचा की समस्याओं जैसे पिंपल्स और मुंहासों की समस्याओ को आसानी से खत्म किया जा सकता है।
शहद ( हनी ) –पारंपरिक रूप से त्वचा के लिए महान होने के रूप में जाना जाता है इसलिए शहद कॉम्प्लेक्शन को बढ़ाने के लिए अच्छा है, और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।
यह भी पढ़े –Dabur Shilajit Gold के फायदे तथा उपयोग -Dabur Shilajit Gold review in Hindi
1 ) क्या डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर त्वचा के लिए अच्छा है?
त्वचा की समस्याओं जैसे मुँहासे, blemishes और सूखी और अस्वस्थ त्वचा के लिए यह दवा लाभदायी है।
2 ) क्या डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर मुँहासे के लिए काम करता है?
यह दवा मुँहासे को साफ करने में मदद करती है।
3 ) क्या अशुद्ध रक्त पिंपल्स का कारण बनता है?
हां अशुद्ध रक्त पिंपल्स का कारण बन सकता है किन्तु डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर का उपयोग इस समस्या को खत्म करने मे सहायक है।
4 ) डाबर एक्टिव ब्लड प्युरफाइअर को खाली पेट लेना चाहिए या भोजन से पहले या भोजन के बाद?
डाबर एक्टिव ब्लड प्युरफाइअर को खाने के बाद लेते हैं।
5 ) क्या डाबर एक्टिव ब्लड प्युरफाइअर का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें।
6 ) क्या डाबर एक्टिव ब्लड प्युरफाइअर का उपयोग स्तनपान की अवधि के दौरान सुरक्षित है?
इसके बारे में डॉक्टर से ज़रूर पूछें और उनकी सलाह के अनुसार ही निर्णय लें।
विशेष नोट –Dabur Active Blood Purifier का तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |Dabur Abhyarishta के फायदे
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Active Blood Purifier के फायदे तथा उपयोग -Dabur Active Blood Purifier in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Vitamin C Dark Spot Solution Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Vera Sunscreen Lotion Review in Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Green Apple Shampoo and Conditioner Review…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Dandelion Ageless Lightening Serum Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Bio Soya Protein Shampoo Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil Review in…
This website uses cookies.