Dabur Babool Toothpaste के फायदे तथा उपयोग -Dabur Babool Toothpaste review in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Babool Toothpaste के फायदे तथा उपयोग -Dabur Babool Toothpaste review in Hindi तो आइये जानते है ।

यह भी पढ़े –Dabur Honitus Cough Syrup के फायदे तथा उपयोग -Dabur Honitus Cough Syrup review in Hindi

डाबर बबूल टूथपेस्ट एक प्राकृतिक टूथपेस्ट है जो की बबूल वृक्ष के औषधीय लाभों से भरा हुआ है ,हेलो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करंगे डाबर बबूल टूथपेस्ट से सम्बंधित की यह आयुर्वेदिक जड़ी -बूटियों से भरपूर और प्राचीनतम टूथपेस्ट हमारे स्वस्थ दांतो के लिए कितना अधिक लाभदायी है ,तो आज हम इसी के बारे मे डिटेल मे बात करेंगे ।

यह भी पढ़े –Dabur Red Paste Benefits in Hindi -डाबर रेड पेस्ट कैसे उपयोगी है

डाबर इंडिया लिमिटेड ने नए Dabur Babool आयुर्वेदिक Toothpaste को बनाया है जो की एक प्राकृतिक टूथपेस्ट है जो बबूल के वृक्ष ” बबूल अरब ” के औषधीय लाभों से भरपूर है। डाबर के बबूल टूथपेस्ट में बबूल हर्बल अर्क आपके मसूड़ों को स्वस्थ और दांतों को मजबूत रखने में मदद करता है। दांतों की समस्याओं जैसे कि प्लाक, कैविटीज, टार्टर और दांतों के दर्द को दूर रखने में यह टूथपेस्ट बहुत अधिक लाभकारी है और इसके नियमित उपयोग से आप अपने दांतो को लम्बी उम्र के बाद भी स्वस्थ बनाये रख सकते है ।आयुर्वेदिक जड़ी -बूटियों से बना डाबर बबूल टूथपेस्ट को भारत मे सबसे अधिक लोकप्रिय दंतमंजन के रूप मे जाना जाता है । बबूल एक अत्यधिक बेशकीमती आयुर्वेदिक पौधा है जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है तथा इसी के अर्क को टूथपेस्ट मे भी शामिल किया जाता है ।

यह भी पढ़े –Dabur Meswak Toothpaste Benefits And Review in Hindi -डाबर मिस्वाक टूथपेस्ट के क्या फायदे है

Dabur Babool Toothpaste के फायदे -Dabur Babool Toothpaste Benefits

  • डाबर बबूल टूथपेस्ट के फायदे निम्न प्रकार से है –
  • बबूल और लौंग की प्राकृतिक शक्ति से दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ बनाये रखा जा सकता है ।
  • बबूल मे मौजूद कसैलापन मसूड़ों को मजबूत करता है, मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों के सभी रोगों से बचाता है।
  • लौंग -Dabur Babool Toothpaste मे शामिल लौंग का तेल जीवाणुरोधी होता है और कैविटी के कारण होने वाले कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है ।
  • Dabur Babool Toothpaste मे नेचुरल T3 पॉवर होता है तथा जिसकी क्रियाये निम्न प्रकार से है –
  • T1 – जीवाणुरोधी शक्ति कीटाणुओं के खिलाफ लड़ती है ।
  • T2 – मसूड़ों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है और इसे रोगाणु से बचाती है।
  • T3 -बबूल मे मौजूद कसैलापन मसूड़ों को मजबूत बनाता है।
  • यह टूथपेस्ट दांतों की समस्याओं जैसे कि प्लाक, कैविटीज, टार्टर और दांतों के दर्द को दूर रखने में और दांतो मे स्वच्छता बनाए रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • बबूल की पत्तियां घाव भरने में सहायक है और इसलिए इस टूथपेस्ट मे शामिल अर्क आपके दांतो मे होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द और घाव को जल्द ही ठीक कर देता है ।
  • बबूल ट्री का उपयोग टूथपेस्ट के निर्माण में व्यापक रूप से किया जाता है जो स्वस्थ मसूड़ों और दांतों को सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़े –Dabur Glucose D Benefits in Hindi -डाबर ग्लूकोस डी के क्या फायदे और उपयोग है

Dabur Babool Toothpaste की सामग्री -Dabur Babool Toothpaste Ingredients

  • आपकी सभी दंत समस्याओं को दूर रखने के लिए बबूल आयुर्वेदिक पेस्ट को शक्तिशाली आयुर्वेदिक सामग्रियों से बनाया गया है जो की निम्न प्रकार से है –
  • कैल्शियम कार्बोनेट
  • सोर्बिटोल
  • पानी
  • सिलिका
  • सोडियम लॉरिल सल्फेट
  • फ्लेवर युक्त लौंग का तेल
  • (बबूल) अरब का अर्क
  • सेलूलोज़ गम
  • ज़ांथनम गोंद
  • सोडियम सिलिकेट
  • सोडियम सैकेरिन
  • फॉर्मलडिहाइड। फोमिंग
  • गैर-फ्लोराइड
  • पुदीना
  • लौंग
  • त्रिफला
  • पचौली इत्यादि सामग्रियाँ शामिल है ।

यह भी पढ़े –Amaging Benefits Of Dabur Honey in Hindi – डाबर हनी के बेहतरीन फायदे क्या है

डाबर बबूल टूथपेस्ट की प्राइस -Dabur Babool Toothpaste Price

  • डाबर बबूल आयुर्वेदिक पेस्ट आपको 4 प्रकार में उपलब्ध होगा –
  • 25 ग्राम
  • 60 ग्राम
  • 100 ग्राम
  • 175 ग्राम
  • इन सभी की प्राइस 10 से 50 रुपये के बीच होगी ।

Dabur Babool Toothpaste के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently asked Questions about Dabur Babool Toothpaste

1 ) क्या बबूल टूथपेस्ट अच्छा है?
स्वस्थ मसूड़ों और मजबूत दांतों को सुनिश्चित करने के यह सबसे अच्छा टूथपेस्ट है ।

2 ) क्या बबूल एक औषधीय पौधा है?
चिकित्सा की यूनानी प्रणाली में बबूल (बबूल अरेबिका) को विभिन्न प्रणाली पर औषधीय गुणों वाले पौधे के रूप में माना जाता है। छाल, जड़, गोंद, पत्ते, फली और बीज सहित पौधे के विभिन्न भागों में औषधीय गुण होते हैं।

3 ) डाबर बबूल पेस्ट क्या है?
बबूल पेस्ट एक प्राकृतिक टूथपेस्ट है जो बबूल वृक्ष बबूल के अरबी के औषधीय लाभों से भरा है।

4 ) क्या स्वस्थ दांतो के लिए Dabur Babool टूथपेस्ट अच्छा है ?
हाँ

5 ) क्या नियमित उपयोग करने के लिए Dabur Babool toothpaste अच्छा है ?
जी हाँ ,आप इस टूथपेस्ट को नियमित उपयोग मे ले सकते है इससे आपके दन्त स्वस्थ रहेंगे ।

विशेष नोट -डाबर बबूल टूथपेस्ट तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Babool Toothpaste के फायदे तथा उपयोग -Dabur Babool Toothpaste review in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment