Dabur Gastrina Tablets
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Gastrina Tablets फायदे तथा उपयोग -Dabur Gastrina Tablets in Hindi आइये जानते है।
यह भी पढ़े –Dabur Gulabari फायदे तथा उपयोग -Dabur Gulabari in Hindi
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Dabur Gastrina Tablets से सम्बंधित की यह आयुर्वेदिक दवा: डाबर गैस्ट्रिना गोलियाँ क्या वास्तविकता मे गैस ( पेट फूलना और पेट दर्द के ) जैसी समस्या के लिए 100% फiयदेमन्द है। जैसा की दोस्तों नाम से ही पता चल रहा है की यह दवा पेट की गैस और अपच के लिए एक हर्बल दवा है और इससे सम्ब्नधित समस्याओ को कम करने मे लाभकारी हो सकती है ,तो आज आप जानेगे की डाबर गैस्ट्रिना गोलियाँ हमारे लिए किस प्रकार से फायदेमंद है और इसे बनाने मे किन -किन सामग्रियों को शामिल किया है वो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे तो आइये जानते है।Dabur Gulabari
यह भी पढ़े –Dabur Tulsi Drops फायदे तथा उपयोग – Dabur Tulsi Drops in Hindi
डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है। यह टैबलेट के रूप में उपलब्ध है और Gastrina गोलियाँ डाबर द्वारा निर्मित है। डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पेट की गैस के उपचार में किया जाता है। पेट फूलना और पेट दर्द के लिए आयुर्वेदिक दवा: डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट को काफी फायदेमंद बताया गया है। डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट को विभिन्न औषधीय पौधों का उपयोग करके तैयार किया गया है। पेट की गैस के कारण होने वाले पेट दर्द से राहत दिलाने मे सहायक है।
यह भी पढ़े –Dabur Sitopaladi Churna फायदे तथा उपयोग – Dabur Sitopaladi Churna in Hindi
यह भी पढ़े –Dabur Laxirid Tablets फायदे तथा उपयोग – Dabur Laxirid Tablets in Hindi
डाबर गस्त्रिना टैबलेट्स में मौजूद प्रमुख प्रमुख तत्व हैं स्नेधा लावण, शुंठी, यवानी, और पिप्पली तथा इनमें से प्रत्येक के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार है –
1 ) सैंधा नमक -सेंधवा नमक, सेंधा नमक या भूरा-सफेद क्रिस्टल नमक होता है जिसे भूमिगत शुष्क समुद्र तल से खनन ( प्राप्त ) किया जाता है।सैंधा नमक इसमें एंटासिड (एजेंट अम्लता को कम करता है), कार्मिनिटिव (एजेंट पेट से गैस को बाहर निकालता है), और पाचन उत्तेजक गुण होते है जिसके कारण यह पाचन संबंधी विकारों जैसे कि एसिडिटी, पेट दर्द और गैस्ट्राइटिस के उपचार में सहायक है।
2 ) सुंथी ( अदरक )- -सूखे अदरक को शुंठी कहा जाता है। यह पाचन स्वाद रस में गर्म तथा दोनों में तीखा होता है। सुंथी में कीनोल , बर्नोल और कम्फेने जैसे रासायनिक यौगिक होते हैं जिसके कारण यह पाचन तंत्र को उत्तेजित करने में सक्षम होता है, इसलिए, इसका उपयोग पाचन रोग के उपचार में किया जाता है। अदरक वात और कफ में राहत देता है और पित्त बढ़ाता है।
3 ) यवानी -यवानी को अजवाईन के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एंटी-स्पासमोडिक, कार्मिनटिव और एंटी-फ्लैटुलेंट जैसे औषधीय गुण होते हैं जो पेट से संबंधित विकारों जैसे अपच, भूख न लगना और पेट दर्द के इलाज में मदद करते हैं। अजवाईन वात और कफ दोनों को कम करता है, पाचन एंजाइमों के स्राव में सुधार करता है
4 ) पिप्पली –पिप्पली एंडोटॉक्सिन को पचाने में मदद करता है और यह अपच के उपचार में भी प्रभावी है।
5 ) हिंगु (हींग) –हिंगु (हींग पेड़ की छाल से बना फोलेटिड भूरे रंग का लेटेक्स है। यह कड़वा, तीखा, वातकारक, पित्तनाशक, पाचक, और रेचक है। हींग पेट की गैस, शूल, अपच और एनोरेक्सिया में सहायक है।
1 ) डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स क्या है?
डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है। डाबर गैस्ट्रिना टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पेट की गैस के उपचार में किया जाता है।
2 ) डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए?
डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स का उपयोग आप तभी तक करे जब तक आपकी स्तिथि मे सुधार ना आ जाये।
3 ) डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स को खाली पेट लेना चाहिए या भोजन से पहले या भोजन के बाद?
डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स को भोजन के बाद लेना बेहतर है।
4 ) क्या डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें।
5 ) क्या डाबर गैस्ट्रिन टेबलेट्स का उपयोग स्तनपान की अवधि के दौरान सुरक्षित है?
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।
विशेष नोट –Dabur Gastrina Tablets तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Gastrina Tablets फायदे तथा उपयोग -Dabur Gastrina Tablets in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Dandelion Ageless Lightening Serum Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Bio Soya Protein Shampoo Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Honey Cream Body Wash Review in Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Morning Nectar Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Cucumber Toner Review in Hindi आइये…
This website uses cookies.