Dabur Nature Care Double Action के फायदे तथा उपयोग -Dabur Nature Care Double Action in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Nature Care Double Action के फायदे तथा उपयोग -Dabur Nature Care Double Action in Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Dabur Abhyarishta के फायदे तथा उपयोग -Dabur Abhyarishta in Hindi

डाबर नेचर केयर एक आयुर्वेदिक और प्राकर्तिक हर्बल दवा है जो की पाउडर के रूप में उपलब्ध है ,हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Dabur Nature Care Double Action से सम्बंधित की यह डाबर नेचर केयर इसबगोल (डबल एक्शन) दवा हमारे लिए किस प्रकार से सहायक है। डाबर की नेचर केयर डबल एक्शन इसबगोल की भूसी कई हर्बल सामग्री और औषधीय पौधों का उपयोग करके तैयार की गई है तो आइये जानते है Dabur Nature Care दवा क्या है ,किस प्रकार से उपयोगी है और इसे कैसे ले।

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन क्या है -What is Dabur Nature Care Double Action

डाबर की नेचर केयर डबल एक्शन गैस और कब्ज के लिए विशिस्ट आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है जो कब्ज और गैस से होने वाली समस्या मे राहत देती है। नेचुरल केयर इसबगोल पाउडर कब्ज से राहत के लिए एक पाउडर पिसिलियम-आधारित प्राकृतिक औसधि है। अगर आप इसके स्वाद के बारे मे सोच रहे तो आपको पहले ही बता दू नेचर केयर डबल एक्शन कब्ज और गैस की परेशानी से पूरी तरह राहत देता है की यह यह स्वाद में मीठा होता है ,लेकिन कैलोरी और डायबिटिक फ्रेंडली में कम होता है। यह प्राकृतिक और सुरक्षित है और बेहतर स्वाद के लिए इसमें एक नारंगी रंग का स्वाद है ,इसलिए आप ऐसे आसानी से ले सकते है।

यह भी पढ़े –Dabur Lal Tail के फायदे तथा उपयोग -Dabur Lal Tail in Hindi

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन के फायदे – Benefits Of Dabur Nature Care Double Action

Nature Care Double Action Powder का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, और लक्षणों के उपचार और सुधार के लिए किया जाता है:

  • डाबर नेचर केयर रेगुलर का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज के इलाज के लिए फायदेमंद है।
  • डाबर नेचर केयर मे औशधीय गुण होते है और इसी के कारण यह मल त्याग में सुधार करने में मदद करती है, इसलिए यह कब्ज और आंत्र सिंड्रोम के उपचार में सहायक है।
  • डाबर नेचर केयरर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने की क्षमता भी होती है।
  • डाबर नेचर केयर डबल एक्शन पाउडर लेने हार्ट अटैक आने की सम्भावनाये कम रहती है।
  • यह पाउडर 100% प्राकृतिक और सुरक्षित है तथा पाचन क्रिया में सुधार करता है।
  • Nature Care Double Action पाउडर वजन कम करने मे सहायक है।
  • मधुमेह
  • नेत्र रोग
  • पेट फूलना
  • एटोनिक अपच
  • दस्त
  • पेट के ट्यूमर
  • पेट में दर्द
  • भूख की कमी
  • दमा
  • जीवाण्विक संक्रमण
  • सूजन
  • फफूंद संक्रमण
  • अल्सर
  • शरीर से विषाणु संक्रमण को खत्म करने मे सहायक है
  • मानसिक या भावनात्मक तनाव दूर करने मे सहायक
  • इत्यादि बीमारियों को यह दूर करने मे यह दवा उपयोगी है।

यह भी पढ़े –Dabur Trifgol के फायदे तथा उपयोग -Dabur Trifgol review in Hindi

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन की सामग्री -Ingredients Of Dabur Nature Care Double Action

डाबर नेचर केयर में मौजूद प्रमुख प्रमुख तत्व इसबगोल, यवासा, सेन्ना और अमलाकी हैं , इनमें से प्रत्येक के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं

  • ईसबगोल हस्क
  • त्रिफला
  • सौंफ
  • सेन्ना
  • आंवला (अमलाकी)
  • अजवायन
  • यष्टिमधु

ईसबगोल हस्क -लैक्सेटिव एजेंट होता है जिसकी वजह से यह कब्ज के इलाज में मदद करता है। यह आंत से पानी की सामग्री को अवशोषित करने की क्षमता भी रखता है, इसलिए, इसे लेने से कब्जी की समस्या खत्म हो जाती है।

त्रिफला –त्रिफला का (गैस्ट्रोइन्टेस्टनल ट्रैक्ट) जठरांत्र संबंधी मार्ग, कब्ज, पाचन, मधुमेह, नेत्र रोग और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है।

सौंफ –सौंफ का उपयोग स्तनपान कराने वाले शिशुओं में शूल, पेट की सूजन, कब्ज और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है।

सेन्ना –सेना को सवर्णपत्री के नाम से भी जाना जाता है। इसमें दो रसायन होते हैं जैसे कि साइनोसाइट्स ए और साइनोसाइड्स बी, इन रासायनिक घटक में कई औसधियाँ होती है जिसके कारण यह आंत्र की गति को बढ़ाता है, इसलिए, यह कब्ज के उपचार में उपयोग किया जाता है।

अजवायन –अजवायन यह पेट फूलना, एटोनिक अपच, दस्त, पेट में दर्द, बवासीर, ब्रोन्कियल समस्याओं, भूख की कमी, galactogogue, दमा और अन्य स्थितियों के इलाज मई सहायक है। इसमें गुण जो कब्ज, अपच और पाचन रोगों के उपचार में मदद करती है।

आंवला (अमलाकी) –आंवला में कार्मिनेटिव (एजेंट पेट से गैस को बाहर निकालता है), रेचक और एंटासिड (एजेंट अम्लता को कम करता है) क्रिया है जो पाचन रोगों जैसे कब्ज, अम्लता, अपच और सूजन को दूर करने में मदद करता है।

यष्टिमधु -Yashtimadhu का प्रयोग त्वचा सफेद करने, अल्सर, जीवाणु संक्रमण, सूजन, फफूंद संक्रमणों, मधुमेह, वायरल संक्रमण, ऑक्सीडेटिव तनाव और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है।

यह भी पढ़े –Olive Oil for Hair in Hindi – बालों के लिए जैतून तेल के क्या फायदे है

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन के पोर्स – Pors Of Dabur Nature Care Double Action

  • डाबर नेचर केयर डबल एक्शन यह पानी में आसानी से घुल जाता है।
  • यह कब्ज की समस्या को खत्म करके राहत देता है।
  • यह प्राकृतिक और सुरक्षित है तथा प्राकृतिक फाइबर में समृद्ध है और आंत को स्वस्थ बनाए रखता है।
  • स्माल डिब्बी होने के कारण पैकजिंग आसानी से की जा सकती है।
  • ट्रेवल मे आसानी से ले जा सकते है।
  • मधुमेह के रोगियों के लिए, कृपया डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही इसबगोल का उपयोग करे।

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन की खुराक -Dosage Of Dabur Nature Care Double Action

  • रात के खाने के बाद पानी के साथ 1 से 2 बड़े चम्मच या आप इसे गुनगुने पानी के साथ ले तो ज्यादा बेहतर होगा।
  • बच्चो को इस नहीं दे।

डाबर नेचर केयर डबल एक्शन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-Frequently asked Questions about Dabur Nature Care Double Action

  • 1 ) इसबगोल के क्या फायदे हैं?
  • इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं-
  • कब्ज से राहत देता है। …
  • यह दस्त का इलाज करने में मदद कर सकता है। …
  • यह रक्त शर्करा के स्तर को कम कर सकता है। …
  • यह संतुष्टि और सहायता वजन घटाने को बढ़ावा दे सकता है। …
  • यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम कर सकता है। …
  • यह आपके दिल के लिए अच्छा लगता है। …
  • यह प्रीबायोटिक प्रभाव है।

2 ) आप डाबर ईसबगोल कैसे लेते हैं?
इसबगोल को नींबू के साथ गर्म पानी में मिलाएं और मिश्रण को अपने भोजन से ठीक बाद मे पियें।

3 ) इसबगोल का साइड इफेक्ट क्या है?
इसबगोल के कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं हैं: किन्तु लेने से पूर्व अपने चिकत्सक से परामर्श अवश्य करे।

4 ) क्या इसबगोल गैस की समस्या को खत्म करने में मदद करता है?
इसबगोल कब्ज के इलाज में सबसे अधिक फायदेमंद है, लेकिन पाचन की स्थिति में भी सबसे अधिक प्रभावी है।

5 ) डाबर नेचुरल केयर रेग्युलर को दिन में कितनी बार लेने की आवश्यकता है?
आम तौर से डाबर नेचुरल केयर रेग्युलर दिन में दो बार लेनी चाहिए।

6 ) क्या डाबर नेचुरल केयर रेग्युलर का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
हर महिला की स्थिति अलग होती है, इसलिए डॉक्टर से पूछें डाबर नेचुरल केयर रेग्युलर को लेने से पहले।

7 ) क्या डाबर नेचुरल केयर रेग्युलर का उपयोग स्तनपान की अवधि के दौरान सुरक्षित है?
इसके बारे में डॉक्टर से ज़रूर पूछें और उनकी सलाह के अनुसार ही निर्णय लें।

विशेष नोट –डाबर नेचुरल केयर का तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Nature Care Double Action के फायदे तथा उपयोग -Dabur Nature Care Double Action in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment