Dabur Red Paste Benefits in Hindi -डाबर रेड पेस्ट कैसे उपयोगी है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Dabur Red Paste Benefits in Hindi -डाबर रेड पेस्ट कैसे उपयोगी है आइये जानते है |

यह भी पढ़े –Hamdard Chyawanprash Benefits in Hindi -हमदर्द च्यवनप्राश के क्या फायदे और उपयोग है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Dabur Red Paste से सम्बंधित की यह हमारे स्वस्थ दांतो के लिए कितना अधिक फायदेमंद है | वैसे तो इस Dabur Red Paste के बारे मे बड़े से छोटे तक सभी जानते है किन्तु आजकल के बच्चे इसे कम पसंद करते है क्योकि उनकी चॉइस क्लोज़अप ,कोलगेट है क्योकि वे इसके फायदों के बारे मे नहीं जानते है तो आज मैं आपको इस पेस्ट के बारे मे डिटेल मे जानकारी दूंगी |

यह भी पढ़े –Hamdard Jigreen Benefits in Hindi -हमदर्द जिग्रीन के क्या लाभ है

डाबर इंडिया आयुर्वेद में 250 से अधिक हर्बल / आयुर्वेदिक उत्पादों के पोर्टफोलियो के साथ एक विश्व भर मे फैले सबसे बड़ी ब्रांड के अंतर्गत आती है | डाबर रेड पेस्ट पारंपरिक भारतीय चिकित्सा और आधुनिक फार्मास्युटिकल तकनीक का एक अनूठा मिश्रण है, जो दोनों का सबसे अच्छा उपयोग करता है। इसमें मसूड़ों और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए विशिस्ट सामग्रियों का उपयोग किया गया है | डाबर रेड पेस्ट को 13 सक्रिय आयुर्वेदिक सामग्रियों जैसे लाओंग पुदिना और तोमर जैसे अन्य लोगों के साथ पैक किया जाता है जो आपको आपकी सभी दंत समस्याओं से बचाये रखने मे मदद करता है |

यह भी पढ़े –Hamdard Lipotab Benefits in Hindi -हमदर्द लिपोटैब के फायदे तथा उपयोग क्या है

डाबर रेड पेस्ट को पट्टिका, मसूड़े की सूजन और खराब सांस में कमी के लिए चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है तथा इसके पश्चात यह पाया गया की यह पेस्ट इन सभी समस्याओ का समाधान है | Dabur Red paste एक आयुर्वेदिक और हर्बल सूत्रीकरण है। यह पेस्ट के रूप में और दांतों पर लगाने के लिए उपलब्ध है। रेड पेस्ट का निर्माण डाबर द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़े –Hamdard Cinkara Benefits in Hindi -हमदर्द सिंकारा के क्या फयदे है

Benefits Of Dabur Red Paste -डाबर रेड पेस्ट के फायदे

डाबर रेड पेस्ट में मौजूद प्रमुख प्रमुख सामग्री पुदीना, तोमर मधुमक्खी, धूप, और लौंग का तेल है। इनमें से प्रत्येक के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं –

  • 1 ) पुदीना –पुदीना का उपयोग स्वाद बढ़ाने वाले एजेंट के रूप में किया जाता है जो खराब सांस को रोकने में मदद करता है और यह दांत दर्द से राहत दिलाने में भी सहायक है।
  • 2 ) तोमर – तोमर को तुम्बर के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एस्ट्रिंजेंट प्रोटीन क्रिया होती है जो रक्तस्राव मसूड़ों के उपचार में मदद करती है। जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक के कारण, यह दांत दर्द को रोकने में सहायक है।
  • 3 ) लौंग -लौंग के तेल में एंटीसेप्टिक और एनाल्जेसिक गुण होते हैं जिसकी वजह से यह दांत दर्द से राहत दिलाने में सहायक होता है और मसूड़ों से खून आने के उपचार में भी सहायक होता है।
  • 4 ) सुन्थी –सुन्थी को आमतौर पर सोंठ के रूप में जाना जाता है और यह दांत दर्द के उपचार में प्रभावी है।
  • 5 ) दंत समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डाबर रेड पेस्ट प्राकृतिक अवयवों से समृद्ध है |
  • 6 ) 7 दांतो की समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करता है जैसे कि कैविटीज, मसूड़े की सूजन, प्लाक, दांत दर्द, सांसों की बदबू, पीले दांत, और कमजोर दांत और मसूड़े इत्यादि समस्याओ का समाधान है डाबर रेड पेस्ट |
  • 7 ) पारंपरिक भारतीय औषधीय पौधों के साथ तैयार, यह टूथ पेस्ट दांतों की सड़न को रोकता है जो कैविटी का कारण बनता है |
  • 8 ) यह टूथपेस्ट बच्चों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सुरक्षित और कोमल है यानि की इसे कोई भी उपयोग कर सकता है |

यह भी पढ़े –Hamdard Joshina Benefits in Hindi -हमदर्द जोशीना के फायदे तथा उपयोग क्या है

Ingredients Of Dabur Red Paste -डाबर रेड पेस्ट की सामग्री

  • लौंग का तेल
  • पुदीना सातवा
  • तोमर बीज ( ज़ैंथोक्सिलम एलाटम)
  • Sunthi (अदरक)

Frequently asked “questions” about Dabur Red Paste -डाबर रेड पेस्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले “सवाल” निम्न प्रकार है |

1 ) क्या डाबर रेड टूथपेस्ट में निकोटीन होता है?
टूथपेस्ट में निकोटीन की मात्रा लगभग पांच से नौ सिगरेट में मौजूद निकोटीन की मात्रा के बराबर होती है।

2 ) पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट सबसे अच्छा है?)
बहुत से आयुर्वेदिक टूथपेस्ट पायरिया के इलाज मे सहायक है जैसे की -डाबर रेड ,विक्को ,बबूल इत्यादि

3 ) डाबर रेड टूथपेस्ट में कितने आयुर्वेदिक तत्व हैं?
13

4 ) क्या डाबर रेड टूथपेस्ट अच्छा है?
हां -डाबर रेड पेस्ट पारंपरिक भारतीय चिकित्सा और आधुनिक फार्मास्युटिकल तकनीक का एक अनूठा मिश्रण है, जो दोनों का सबसे अच्छा उपयोग करता है। यह दुष्प्रभाव मुक्त है, मौखिक स्वच्छता बनाए रखने और मसूड़ों और दांतों को स्वस्थ रखने मे सहायक है |

5 ) क्या डाबर एक भारतीय कंपनी है?
डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उपभोक्ता उत्पाद निर्माता है।

विशेष नोट –)Dabur Red paste तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

Dabur Red paste को आयुर्वेदिक टूथपेस्ट का राजा माना है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Dabur Red Paste Benefits in Hindi -डाबर रेड पेस्ट कैसे उपयोगी है तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment