डायबिटीज के लिए पतंजलि की दवा – Patanjali Medicine For Diabetes

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी डायबिटीज के लिए पतंजलि की दवा – Patanjali Medicine For Diabetes के निम्न फायदे है आइये जानते है |

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है डायबिटीज से सम्बंधित की आप पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से डायबिटीज को कैसे कंट्रोल मे कर सकते है | आजकल अधितकर लोगो से यह कहते सुना है की उन्हें डायबिटीज की समस्या है और गलत खान – पान की वजह से लोगो को बहुत कम उम्र मे ही यह बीमारी जकड रही है तो आज के इस पोस्ट मे आपको यही बताऊगी की आप अपने शुगर लेवल को कैसे कंट्रोल मे रख सकते है | बहुत से लोग यह जानना चाहते है की शुगर कंट्रोल करने की सबसे बेस्ट दवाई कौनसी है तो आइये जानते है |

Table of Contents

10 Best Natural Patanjali Medicines for Diabetes

Patanjali Divya Madhunashini Vati For Diabetes – डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए मधुनाशिनी वटी लाभदायक

यह भी पढ़े – Patanjali Divya Madhunashini Vati For Diabetes Review in Hindi -Benefits Uses, Side Effects

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए पतंजलि की मधुनाशिनी वटी आयुर्वेद की रामबाण औसधि के समान है | यह शुगर को कम करने मे बहुत अधिक लाभदायी है | यह रोगी को प्यास, बार-बार पेशाब आना, शरीर के वजन में कमी, आंखों की दृष्टि का धुंधलापन होना, झुंझलाहट , सनसनी, थकान, त्वचा, मसूड़ों और मूत्रमार्ग के संक्रमण से बचाता है। पतंजलि दिव्य मधुनाशिनी वटी मधुमेह रोगियों के लिए एक ऐसी आयुर्वेद टॉनिक है जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है और उमीदो के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढाती है| मधुनाशिनी वटी दवा इस बीमारी के इलाज मे लाभदायी है |

Patanjali Karela Amla juice For Diabetes – डायबिटीज कंट्रोल के लिए करेला -आँवला जूस फायदेमंद

यह भी पढ़े – Patanjali Karela Amla juice Review in Hindi Benefits, Uses, Ingredients


आप सभी यह तो जानते ही होंगे की करेला और आँवला हमारे स्वस्थ शरीर और शुगर जैसी बीमारी को कंट्रोल करने मे कितने अधिक लाभदायी है और अगर इन दोनों का मिलाकर जूस बना दिया जाये तो इसमें अपने आप ही गुणों की वृद्धि हो जाएगी तो दोस्तों पतंजलि करेला आंवले का जूस हाई ब्लड प्रेसर के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। पतंजलि करेला आंवले के रस में करेला (मोमोर्डिका चरैन्टिया) 4.0 मिली, आंवला (Emblica officinalis) 5.95 मिली करेला है जो शरीर के ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है। आंवला को शरीर के विटामिन c में सुधार करने और शरीर में एंटीऑक्सीडेंट को बढ़ाने मे लाभदायी है। पतंजलि के रस का उपयोग ब्लड प्यूरीफाई के रूप में भी किया जा सकता है।

Gymnema Sylvestre (Gurmar) For Diabetes – गुरमार डायबिटीज के लिए लाभदायी

जिमनेमा सिल्वेस्ट्रे (गुरमार) इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने के लिए जिन जड़ी – बूटियों का प्रयोग किया जाता है उसका नाम गुरमार है इसे अर्थ चीनी कोल्हू है | ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में जिमनामा सिल्वेस्ट्रे की पत्तियों बहुत ही प्रभावशाली साबित हुई है। इस जड़ी बूटी की औसधि के गुण शुगर कंट्रोल के साथ शरीर को अन्य बीमारियों से भी बचाती है तथा रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करती है।

Coccinia indica For Diabetes – कोकिनिया इंडिका शुगर स्तर को कम करने मे लाभदायी

अगर आप इसके नाम से यह सोच रहे है की यह विशेष रूप से तैयार की गयी कोई दवा है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है| Coccinia indica वे पत्तियाँ है जो डायबिटीज की बीमारी को खत्म करने मे सबसे अधिक सहायक है | यह एक शक्तिशाली एंटी-डायबिटिक एजेंट है। स्टार्च के टूटने को नियंत्रित करके, कार्बोहाइड्रेट के सेवन के बाद शुगर के लेवल को अचानक बढ़ने से रोकने में मदद करती है। यह उच्च रक्त शर्करा के स्तर के प्रतिकूल प्रभाव से महत्वपूर्ण अंगों की रक्षा भी कर सकता है। कोकिनिया इंडिका की पत्तियाँ मधुमेह रोगियों में फैटी एसिड की संरचना में होने वाले असामान्य परिवर्तन को इन पत्तियों के सेवन से रोका जा सकता है। प्लाज्मा विटामिन सी के स्तर को बढ़ाकर और ऑक्सीडेंट एजेंटों को कम करके, कोकिनिया इंडिका की पत्तियां मधुमेह रोगियों को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाती हैं।

यह भी पढ़े – Patanjali Amla juice Review in Hindi – Benefits, Uses, Ingredients

Azadirachta Indica (Neem) For Diabetes – नीम की पत्तियाँ डायबिटीज मे लाभदायी

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की नीम को प्राचीन समय से लेकर आजतक आयुर्दिक दवाओं का राजा के समान माना गया है | प्राचीन समय मे भी नीम से आयुर्वेदिक औसधियाँ बनायीं जाती थी और आज भी यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक है | डायबिटीज के रोगियों के लिए (अजादिर्का इंडिका) नीम के पौधे की कड़वी पत्तियां और बीज फायदेमंद है। यह ग्लूकोज सहिष्णुता में सुधार के लिए अकेले या अन्य मधुमेह विरोधी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ प्रयोग किया जाता है।

Morus Indica (Mulberry) For Diabetes – सहतूत की पत्तियाँ ब्लड शुगर कम करने मे लाभदायी

आयुर्वेद में मॉरस इंडिका ( सहतूत )की पत्तियों को रक्त शर्करा के स्तर को कम करने के लिए मुख्य रूप माना गया है। अगर कम से कम पंद्रह दिनों के लिए मॉरस इंडिका के प्रतिदिन सेवन किया जाये तो इस से रक्त शर्करा के स्तर में लगभग 38% की कमी होती है। शहतूत की पत्तियां मधुमेह रोगियों में लिपिड की असामान्यताओं को ठीक कर सकती हैं। शरीर की एंटीऑक्सिडेंट रक्षा प्रणाली में सुधार करके, शहतूत की पत्तियां मधुमेह रोगियों को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचा सकती हैं। यह मधुमेह रोगियों में मोतियाबिंद जैसी बीमारी को भी दूर रखने मे मदद करती है |

Momordica Charantia (Bitter gourd) For Diabetes – करेला शुगर नियंत्रित करने के मे सबसे अधिक लाभदायी

  • करेला हमारे शरीर के लिए बहुत ही अधिक लाभदायी होता हैं | यह शुगर को नियंत्रित करने की रामबाण औसधि के रूप मे माना गया है | करेला का मधुमेह के लिए आयुर्वेदिक दवाओं में इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। यह अग्न्याशय के बीटा कोशिकाओं के कार्यों में सुधार करके इंसुलिन स्राव को बढ़ाने में मदद करता है।यह अग्नाशयी क्षति को रोकने में मदद कर सकता है और अग्नाशयी बीटा कोशिकाओं के पुनर्जनन की सहायता कर सकता है। करेले के फल के गूदे का सेवन अग्न्याशय में बीटा कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है।
  • प्रतिदिन करेले का रस निकाले और खाली पेट करेले का रस पिए, और अगर आप भोजन के बाद पीते है तो 10 दिन मै ही पेशाब मै सर्करा का आना बंद हो जायेगा। मधुमेह के रोगियों को रोज खाली पेट करेले का जूस पिने से उनकी शुगर कंट्रोल रहती है पूरी तरह से और तबियत मै भी काफी आराम मिलता है।करेले के ऊपरी छिलको को सूखने के बाद उसका चूर्ण बना ले और फिर चूर्ण को पानी के साथ लेने से मूत्र मै शुगर आना बंद हो जाती है।

Eugenia Jambolana For Diabetes – जामुन ( यूजेनिया जंबोलाना ) डायबिटीज नियंत्रण मे लाभदायक

  • यूजेनिया जम्बोलाना यानि की जामुन का फल और बीज मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को काफी कम कर सकते हैं। यह इंसुलिन के स्राव को उत्तेजित करता है। यह मधुमेह रोगियों में गुर्दे की शिथिलता के जोखिम को भी कम कर सकता है। इसके अलावा, यूजेनिक जंबोलाना बीज निकालकर सेवन करने से मधुमेह रोगियों में घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है।
  • जामुन के कोमल हरे पत्ते पीसकर नियमित 25 दिन तक प्रातः पानी के साथ पिने से पेशाब मै शुगर आना बंद हो जाती है। जामुन की गुढ़ली और हरिद्रा बराबर मात्रा मै लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बना-कर सहद के साथ चाटे और आधा चमच्च छाछ के साथ पिए। मधुमेह (Diabetes) मै बहुत लाभ मिलेगा। जामुन और सोंठ का चूर्ण बराबर मात्रा मै पीस ले,और फिर इसका कपड़छान कर ले,और फिर ग्वारपाठे के रस से इसकी गोलियाँ बनाये। और दिन मै 1-1 गोली शहद के साथ ले, 1 महीने तक ऐसा प्रयोग करे। यह शुगर नियत्रण मे बहुत अधिक फायदेमंद रहेगा

Trigonella Foenum (Fenugreek) For Diabetes – मेथीदाना ( ट्राइगोनेला फेनुम ) शुगर मे लाभदायक

डायबिटीज मेलिटस के रोगियों में इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने में ट्राइगोनेला फेनम या मेथी के बीज मदद करते हैं। मेथी के बीज ब्लड शुगर को तथा शुगर से अन्य विकसित होने वाली बीमारियों को कम किया जा सकता है। मेथी के बीज के हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव को मुख्य रूप से यौगिक डायोसजेनिन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। रात को मेथी के दाने पानी मै भिगोकर रख दीजिये, सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करने के बाद और पानी पिने के बाद मेथी के दाने धीरे-धीरे चबा के खाये । इससे मधुमेह (Diabetes) की बीमारी मै काफी आराम मिलता है।

यह भी पढ़े – Diabetes ke Gharelu Upchar in hindi : मधुमेह (डायबिटीज ) का घरेलु उपचार

Green Vegetable For Diabetes – हरी पत्तेदार सब्जियाँ शुगर नियंत्रण मे लाभदायी

हरी सब्जियाँ हमारे शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्दध्क मानी गयी है | मधुमेह के रोग मैं आँखे बहुत कमजोर होने लगती है और आँखो से देखने मैं परेशानी या किसी भी काम को करने मैं परेशानी होती है अगर मधुमेह के रोगी इन सब चीज़ो से बचना चाहते है तो उन्हें अधिक से अधिक गाजर-पालक का मिक्स जूस पीना चाहिए इससे आँखो की कमजोरी दूर होती है। मधुमेह के रोगियों को तुरई,लौकी,परमल,पालक,पपीता आदि का सेवन अधिक से अधिक मात्रा मैं करना चाहिए।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको पतंजलि की दवायें – Patanjali Medicine For Diabetes के क्या – क्या फायदे है इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है , किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment