गाड़ी लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप गाड़ी लोन पर लेना चाहते है तो गाड़ी लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे।

यह भी पढ़े : जन -धन अकाउंट को बंद करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे

VEHICLE LOAN APPLICATION IN HINDI ( वाहन लोन सम्बन्धी एप्लीकेशन)

हमे अपने जीवन मे बहुत सारे कार्यो को पूरा करना होता है जिसमे कुछ काम तो ऐसे होते है जो की हम आसानी से बिना अधिक कुछ खर्चा किये ही कर लेते है लेकिन कुछ कार्यो या कुछ चीज़ो को खरीदने के लिए हमे कभी-कभी लोन की आवश्यकता पड़ती है। अगर हम घर बनाना चाहते है तो हम होम लोन लेते है या EDUCATION सम्बन्ध्ति लोन तो आज हम इस पोस्ट मे बात करेंगे की यदि हमे वाहन सम्बन्धी लोन लेना है तो इसके लिए हम बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखे।

यह भी पढ़े : Jan Dhan Account transfer karne ki application

आज-कल सभी लोगो के पास गाड़ी -वाहनों की सुविधा रहती है परन्तु कुछ लोग गाड़ी लेना चाहते है पर अपनी आर्थिक स्थिति या अन्य किसी कारणवश नहीं ले पाते है ओर अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते है। ऐसी स्थिति मे हम बैंक से मदद ले सकते है।

यह भी पढ़े : ATM kho jane par application kaise likhe

बैंक हमे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है जैसे -होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन ओर कार लोन इत्यदि। तो आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की हम वाहन सम्बन्धी लोन लेने के लिए APPLICATION कैसे लिखे –

VEHICLE LOAN APPLICATION REQUEST LETTER (वाहन लोन सम्बन्धी एप्लीकेशन)

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात

विषय – वाहन लोन लेने सम्बन्धी

महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपके बैंक से वाहन सम्बन्धी लोन लेने मे इच्छुक हूँ। आपके बैंक की ब्याज दर दूसरे बैंको से काफी कम है।
मुझे RANULT की क्विड का बेसिक मॉडल लेना है। गाड़ी के ऋण से सम्बंधित सभी कागजात और सभी औपचारिकताये मैंने पूरी कर दी है
अतः आपसे निवेदन है की मुझे वाहन लोन देने की कृपा कराये। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।

आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।

यह भी पढ़े :

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको लोन लेने सम्बन्धी APPLICATION को कैसे लिखे इस बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है अगर फिर भी आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

तो दोस्तों आज का मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आये तो कमेंट जरूर कीजिये और हा शेयर करना मत भूलिए।

Leave a Comment