Hamdard Arq Gulab
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Hamdard Arq Gulab Benefits And Uses -हमदर्द अर्क गुलाब के क्या फायदे है आइये जानते है |
यह भी पढ़े –Hamdard Joshina Benefits in Hindi -हमदर्द जोशीना के फायदे तथा उपयोग क्या है
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे हमदर्द गुलाब अर्क से संबधित की इस गुलाब अर्क को किस -किस प्रकार से उपयोग लिया जा सकता | आप सभी को यह मालूम ही होगा की बाजार मे बहुत सी अलग -अलग ब्रांड्स के गुलाब अर्क उपलब्ध है किन्तु जानने की बात यह है की सब एक ही प्रकार के है या हमदर्द गुलाब अर्क की शुद्धता कुछ अलग है तो आइये जानते है हमदर्द गुलाब अर्क के स्किन ब्यूटी के अलावा और क्या -क्या फायदे है |
यह भी पढ़े –Hamdard Masturin Benefits in Hindi -हमदर्द Masturin दवा के फायदे ,सामग्री क्या है
गुलाब अर्क का उपयोग दुनिया भर की महिलाओं द्वारा अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, हमदर्द ब्रांड ने गुलाब अर्क शुद्ध गुलाब जल को विकसित किया, जो ताजे गुलाब के फूलों से बनाया गया है। अर्क गुलाब एक प्राकृतिक टॉनिक है और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए बहुत फायदेमंद है। अर्क गुलाब त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज करता है तथा यह गुलाब अर्क आपको बहुत अधिक फ्रेश फील करवाएगा | गुलाब अर्क सभी प्रकार की स्किन के लिए लाभदायी है |
यह भी पढ़े –Hamdard Sualin Benefits And Uses in Hindi -हमदर्द Sualin के क्या उपयोग है
गुलाब जल का उपयोग प्राचीन समय से चेहरे, त्वचा, बाल, आंखें, मुँहासे, त्वचा की चमक और गोरापन के लिए किया जाता रहा है। इसके कई लाभों के कारण, इसे ‘वंडर ऑफ नेचर’ के रूप में जाना जाता है। अपने प्राकृतिक त्वचा देखभाल लाभों के कारण इस अर्क गुलाब को दुनिया भर में हर कोई पसंद करता है। यह आपके चेहरे की चमक और निष्पक्ष रंग बनाने के लिए गहराई से त्वचा को साफ़ करता है; इसलिए यह हर घर की सौंदर्य सामग्री आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगा । यह एक प्राकृतिक एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी है लेकिन गुलाब जल खरीदने से पहले, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह 100% शुद्ध और रसायनों से मुक्त होना चाहिए। घर पर गुलाब जल बनाना बेहतर है इसलिए अगर आप चाहे तो आसानी से घर पर भी बना सकते है |
सर्दियों के मौसम में आमतौर पर लोगो के हाथ -पैर फट जाते है और सर्दियों के दौरान त्वचा शुष्क दिखती है ऐसे मे सभी लोग ग्लिसरीन और गुलाबजल मिक्स लगा कर लगाते है क्योकि यह वास्तविकता मे स्किन के लिए बहुत अधिक कारगर है तो आइये जानते है गुलाब जल के अन्य महत्वपूर्ण अद्भुत उपयोग क्या है –
त्वचा की ताजगी के लिए गुलाब जल बहुत अधिक फायदेमंद है क्योकि यह गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बचाव करने मे बहुत अधिक मददगार है और मेकअप करने के बाद, आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकने के लिए अपने चेहरे पर गुलाब जल को स्प्रे कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक चिकना और मुलायम बनाने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेटेड बनाने में मदद करता है। यह त्वचा पर एक प्राणपोषक प्रभाव डालता है। चेहरे पर गुलाब जल को रोज लगाने से इसमें शामिल एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन के कारण यह आपकी त्वचा को नरम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
गुलाब जल का उपयोग आपके बालों को चमकदार बनाने के लिए किया जा सकता है। यह बालों को पोषण, कंडीशनिंग और नमी देता है, जिससे बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है जैसे बाल चमकना, लंबे बाल, बालों की सुंदरता, तथा बालो के रूखेपन को खत्म करता है आदि। गुलाब जल और ग्लिसरीन के मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और शैम्पू के माध्यम से इसे धो लें।
बहुत से लोगो को स्किन मे रेडनेस और जलन होती है यह इस समस्या को कम करता है | प्रदूषण और हमारी बिजी लाइफस्टाइल के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं तथा ऐसे मे गुलाब जल का उपयोग बंद त्वचा के छिद्रों को खोलने में मदद करता है और गंदगी और तेलों को भी हटाता है।
यदि आप केमिकल युक्त फेस वाश से परेशान हो गए है तो गुलाब जल के रूप में आपके लिए एक प्राकृतिक फेस क्लींजर है। यह त्वचा को हाइड्रेट बनाता है, इसे नमी और चिकना बनाये रखता है जिससे आपके चेहरे को दमकता हुआ लुक मिलता है। गुलाब जल और ग्लिसरीन के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, यह आपको केमिकल फेशियल क्लीन्ज़र की तुलना में अधिक निखार और गोरापन प्रदान करेगा।
गुलाब जल का उपयोग आपकी आंखों के नीचे या आसपास की झुर्रियों और सूजन को दूर करने के लिए किया जा सकता है तथा यह त्वचा पर जीवाणुरोधी गुणों के कारण निशान को ठीक करता है जो आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारता है। आप अपनी स्किन से झुर्रिया हटाने के लिए गुलाब जल की कुछ बूंदें एक कॉटन पैड पर लगाएं और इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
मैं आप सभी को बताना चाहूंगी की अरोमाथेरेपी में गुलाब जल का उपयोग किया जाता है। गुलाब जल की खुशबू से वातावरण अच्छा हो जाता है और मूड एलेवेटर, स्ट्रेस बस्टर और चिंता रिलीवर जैसे कार्य करता है। तनाव कम करने के साथ, यह ध्वनि नींद को भी बढ़ावा देता है और इससे बॉडी पूरी तरह से रिलीफ फील करती है |
गुलाब जल पीने से झुर्रियां, पिंपल्स, मुंहासे और झाइयां दूर की जा सकती है और इससे व्यक्ति लम्बे समय तक अधिक उम्र का दिखाई नहीं देता | आयुर्वेदिक ग्रंथों के अनुसार, गुलाब जल पीने से सधका पित्त को संतुलित करने में मदद मिलती है | इसे पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है और गर्भावस्था में भी इसकी सलाह दी जाती है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल चाय में भी करते हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Hamdard Arq Gulab Benefits And Uses -हमदर्द अर्क गुलाब के क्या फायदे है तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Dandelion Ageless Lightening Serum Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Bio Soya Protein Shampoo Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Honey Cream Body Wash Review in Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Morning Nectar Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Cucumber Toner Review in Hindi आइये…
This website uses cookies.