Hamdard Joshina
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Hamdard Joshina Benefits in Hindi -हमदर्द जोशीना के फायदे तथा उपयोग क्या है आइये जानते है |
यह भी पढ़े –Hamdard Masturin Benefits in Hindi -हमदर्द Masturin दवा के फायदे ,सामग्री क्या है
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे हमदर्द जोशीना दवा से सम्बंधित की यह दवा सर्दी ,झुकाम को खत्म करने के लिए क्या वास्तविकता मे कारगर साबित हुई है ,तो आज इसी दवा से सम्बंधित मै आपको पूर्ण रूप से जानकारी देने वाली हूँ | हमदर्द जोशीना एक शुद्ध रूप से यूनानी हर्बल उपचार उत्पाद है, जिसमें 12 यूनानी जड़ी बूटियों के अवयव शामिल हैं। यह आम सर्दी और खांसी की रोकथाम और उपचार में सहायक है। बिना किसी दुष्प्रभाव के, छाती में जमाव, नाक की खराबी और खांसी से राहत देने में सभी प्राकृतिक, गैर सेडिटिंग फॉर्मूला मदद करता है।
यह भी पढ़े –Indulekha Hair Oil Benifits in Hindi -इन्दुलेखा हेयर आयल के फायदे ,उपयोग क्या है
यह हर्बल और यूनानी उत्पाद पूरे विश्व में, विशेष रूप से दक्षिण एशिया में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। सर्दी और खांसी से लड़ने के लिए इसे एक अध्भुत दवा माना गया है | अगर आप गर्मी के मौसम मे भी इस प्रॉब्लम से परेशान है तो आप इस दवा का उपयोग अवश्य करे | यह दवा स्वाश नली से बलगम को हटाने में सहायक होती है जिसके कारण यह खांसी के उपचार के लिए सहायक है। हमदर्द जोशीना सिरप में मौजूद प्रमुख तत्व तुलसी, मुलेठी और अमलतास यह सर्दी को जड़ से खत्म करने मे सहायक होते है |
जोशीना सिरप आपको आपके बंद नाक से राहत दिलाने मे सहायक है | यदि आपको सामान्य सर्दी के कारण बंद नाक से अत्यधिक समस्या हो रही है तो दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और रात में जोशिना ले सकते है इससे आप बंद नाक की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते है |
खांसी के कारण गले में खराश की समस्या होने पर जोशिना सिरप ले सकते हैं ,यह इस समस्या को दूर करने के लिए काफी लाभदायी साबित हो सकती है |
यदि आप अपनी खांसी और झुकाम से खुद को ठीक करना चाहते हैं, तो जोशीना का उपयोग करना बेहतर है। यह न केवल खांसी का इलाज करता है बल्कि सीने में जमाव, भरी हुई नाक, आदि के उपचार में भी मदद करता है तथा यह सर्दी के उपचार और रोकथाम के लिए सबसे अच्छा हर्बल उपचारों में से एक है। ठंड में, इसका विशेष प्रभाव बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के सभी के सबसे अच्छा माना गया है |
हर्बल यूनानी जोशीना दवा शरीर के इम्म्युंटी सिस्टम को मजबूत रखने मे सहायक है तथा खांसी और जुकाम होने पर व्यक्ति बुखार से पीड़ित हो जाता है तो यह दवा लेने से बुखार को कम करने में मदद मिलती है और इस दवा की सहायता से यह आपको ठंड के दौरान छींकने से राहत देता है। इस दवा मे इम्युनोमोड्यूलेटर क्रिया होती है जिसके कारण यह प्रतिरक्षा में सुधार के लिए सहायक है।
यह दवा सर्दी ,खासी तथा झुकाम से सम्बंधित हर समस्या के इलाज मे सहायक है तथा यह यूनानी हर्बल सिरप सभी आयु वर्ग के वयक्ति ले सकते है |
जोशीना में 12 महत्वपूर्ण हर्बल तत्व शामिल हैं, जो खांसी और सर्दी की रोकथाम और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
2) Mulethi – मुलेठी में एंटी-टूसिव एक्शन होता है जो खांसी के इलाज के लिए मददगार होता है और यह गले में मौजूद ब्रोन्कियल मांसपेशियों की सूजन को कम करने में भी मदद करता है।तथा मुलेठी गले के संक्रमण का मुकाबला करती है और गले की जलन को कम करने में सहायक है ।
3) Amaltas – अमलतास में एक सूजन-रोधी क्रिया होती है जो गले की सूजन को कम करने में मदद करती है तथा इसमें रेचक भी होता है ,जिससे कब्ज के उपचार में मदद मिलती है। यह छाती के कफ को कम करने और खांसी को रोकने में अच्छा है।
4) Unnab –उन्नाब यह आपको खाँसी से बहुत राहत देता है जो आपके चिड़चिड़ापन को दूर करने में मदद करता है और खासी की वजह से होने वाले छाती के दर्द और स्वास लेने मे होने वाली समस्या को कम करने मे सहायक है |
5) Saplstan-खांसी और सर्दी को खत्म करने मे जोशीना महत्वपूर्ण घटकों में से एक है तथा इसमें शामिल अन्य सामग्री -अलसी, माघ, बर्ज बंसा, बुर्ज गवाज़न, दामा बूटी, सेत पोदिना, तुकम खातमी, रुबे मुलेठी, तुखम खुब्जाज़ी और नौशादर पाउडर इत्यादि आपको स्वस्थ बनाये रखने मे सहायक है |
2) Is Joshina good for cough? ( जोशीना खांसी के लिए अच्छा है )
जोशीना एक पॉलीहर्बल यूनानी (ग्रीको-अरब )दवा है जो की स्वाश लेने मे हो रही समस्या को खत्म करता है ,इस पॉलीहर्बल मिश्रण में विभिन्न प्रकार के expectorant, anticatarrhal और श्वसन demulcent जड़ी बूटियाँ होती हैं जो दुर्बल खांसी से राहत दिलाने में मदद करती हैं।
3) What is Joshanda used for? जोशीना दवा किस लिए उपयोग की जाती है ?
जोशीना दवा सामान्य सर्दी, गले में खराश, छींकने, राइनाइटिस और फ्लू से संबंधित बुखार के इलाज के लिए एक बेस्ट दवा के रूप मे मानी गयी है |
4) How do you use Hamdard Joshina? हमदर्द जोशीना का उपयोग कैसे करे ?
जब आप इसे पानी के साथ ले रहे हों, तो सबसे पहले आपको एक कप पानी उबालना है और इसमें 1 बड़ा चम्मच जोशिना मिलाएं और फिर इसे पिए |
5) Which is the best ayurvedic cough syrup? सबसे अच्छा आयुर्वेदिक कफ सिरप कौन सा है?
तुलसीकोफ सिरप- तुलसीफ 13 जड़ी बूटियों से बना एक हर्बल और आयुर्वेदिक कफ सिरप है जो प्राकृतिक रूप से खांसी को शांत करने में मदद करता है। सामग्री में तुलसी, बानफासा, वासका, कंटकरी, पिपली, सूत, यस्तिमाडु, यामिनी, दक्षा, पुदीना शामिल हैं। तुलसी सिरप खांसी को खत्म में मदद करता है |
यह भी पढ़े –Hamdard Safi Benefits, Uses, And Dosage-हमदर्द साफ़ी दवा के क्या फायदे और उपयोग है
हमदर्द जोशीना मे सभी प्राकृतिक सामग्री सम्मिलित है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Hamdard Joshina Benefits in Hindi -हमदर्द जोशीना के फायदे तथा उपयोग क्या है तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Vitamin C Dark Spot Solution Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Vera Sunscreen Lotion Review in Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Green Apple Shampoo and Conditioner Review…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Dandelion Ageless Lightening Serum Review in…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Bio Soya Protein Shampoo Review in Hindi आइये…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil Review in…
This website uses cookies.