नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream in Hindi आइये जानते है।
यह भी पढ़े –Best Crem For Dark Circle Remove Review In Hindi
आप में से कितने लोग अपनी आखो के नीचे होने वाले डार्क सर्किल हो हटाने के लिए अपने मेकअप किट मे अलग -अलग अंडर ऑय क्रीम रखते होंगे ,या जो लोग नहीं उपयोग करते वे सोचते होंगे की उन्हें भी एक डार्क रिमूवल क्रीम को अपने किट मे शामिल करना चाहिए ,तो दोस्तों अगर आप एक बेस्ट और प्राकर्तिक डार्क सर्किल रिमूवल क्रीम की तलाश कर रहे है तो आप हिमालया हर्बल्स यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम को खरीद सकते है। Himalaya के प्रोडक्ट्स के बारे मे कौन नहीं जानता है क्योकि यह कोई आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी कपनी है Himalaya के प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक उत्पादों के साथ एक अग्रणी वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य कंपनी बन गयी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स हर्बल और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है।
यह भी पढ़े –How To Remove Dark Circle Review In Hindi -डार्क सर्किल कैसे हटाए
हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे , अगर आप किसी आयुर्वेदिक और हर्बल अंडर ऑय क्रीम की तलाश मे है तो आपको एक बार Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream का जरूर उपयोग करना चाहिए ,क्योकि इसमें शामिल सभी तत्व आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है , तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है हिमालया हर्बल्स यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह क्रीम आखो के नीचे होने वाले डार्क सर्किल को रिमूव करने मे सहायक है और इसके क्या -क्या फायदे है आइये जानते है।
यह भी पढ़े –Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Review In Hindi
हिमालया हर्बल्स यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम के फायदे -Benefits Of Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream
हिमालया हर्बल्स यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम एक प्लांट स्टेम सेल रिसर्च और एक्सोटिक हर्बल एक्टिविट्स पर बेस्ड एक सफल एंटी-एजिंग फॉर्म्युलेशन क्रीम है। यह अंडर ऑय क्रीम और इसके साथ ही एडलवाइस प्लांट स्टेम सेल, वुडफोर्डिया, रोज मर्टल, सिपाडेसा और आंवला का बेहतर मिश्रण है और इसके साथ ही यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है। हिमालया हर्बल्स यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम आंखों के चारों ओर की कोमल त्वचा को पोषित करती है और आखो के नीचे की त्वचा मे होने वाली लाइन्स या झुर्रियों , पिगमेंटेशन, पफनेस और डार्क सर्कल्स को कम करती है। इसका नियमित रूप से उपयोग आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को काफी चमकदार, स्वस्थ और युवा बनाता है।
- यह क्रीम 4 सप्ताह मे झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करता है।
- यह क्रीम जल्द से जल्द आँखो के नीचे के काले घेरे को कम करने मे सहायक है।
- आपकी आंखों को चमकदार दिखने में मदद करता है।
यह भी पढ़े –Himalaya Complete Care Toothpaste in Hindi
हिमालय हर्बल्स यूथ इटरनिटी का उपयोग कैसे करें -How To Use Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream
- हिमालय यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम की एक डॉट को आँखो के नीचे की काली त्वचा पर लगाए और इसके धीरे -धीरे फिंगर से रब करे।
- दिन में एक या दो बार आप इस क्रीम को लगाए तथा इस क्रीम को आप मेकअप के साथ भी उपयोग करे इससे आपको इसका और भी बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
- सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसका नियमित उपयोग करे।
- किसी भी प्रकार की स्किन पर प्रॉब्लम लगे तो इसका उपयोग ना करे या अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करे।
हिमालय यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम की सामग्री- Ingredients of Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream
- एडलवाइस डेरिव्ड स्टेम सेल -यूरोप में आल्प्स में पाया गया, एडलवाइस ने एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और त्वचा के लिए बेहतर गुणों के रूप मे साबित हुआ हैं।
- सिपाडेसा बेसीफेरा अर्क, रोडोमाइरेटस टोमेंटोसा अर्क, वुडफोर्डिया फ्रूटिकोसा अर्क -ये जड़ी बूटियां त्वचा की लोच और हाइड्रेशन को बढ़ावा देती हैं, उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने के लिए स्किन सेल मैट्रिक्स में सुधार करती हैं।
- एमब्लिका ओफ्फिसिनालिस –आंवला, विटामिन सी का एक समृद्ध, प्राकृतिक स्रोत, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है जो त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने में मदद करता है।
विशेष नोट –Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
हिमालया यूथ इटरनिटी अंडर आई क्रीम एक सफल एंटी-एजिंग फॉर्म्युलेशन है जो एक्सोटिक हर्बल एक्टिविस्ट्स से लिया गया है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Himalaya Herbals Youth Eternity Under Eye Cream in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।