हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Manjishtha Tablet Benefits And Uses In Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Manjishtha Tablet Benefits And Uses In Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े – हिमालया त्रिकटु टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Trikatu Tablet Benefits And Uses In Hindi

आयुर्वेदिक चिकित्सा का मूल सिद्धांत अपने शरीर, मन और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के बजाय बीमारी को रोकने और उसका इलाज करने के लिए है। हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट एक ऐसी हर्बल दवा है जो आयुर्वेद ग्रंथों और आधुनिक शोध से प्राप्त तथ्य के अनुसार मुख्यतः यह शरीर से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को निकालकर प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करता है और साथ ही यह एक त्वचा क्लीन्ज़र का काम भी करता है। Himalaya के प्रोडक्ट्स के बारे मे कौन नहीं जानता है क्योकि यह कोई आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी कपनी है Himalaya के प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक उत्पादों के साथ एक अग्रणी वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य कंपनी बन गयी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स हर्बल और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है।

यह भी पढ़े – हिमालया लसुना टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Brahmi Syrup Benefits And Uses In Hindi

हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे , जैसा की मैंने आपको बताया की हिमालया अपनी हर दवा को या हर प्रोडक्ट को हर्बल और प्राकर्तिक तरीके से है बनाते है। बहुत से लोग अपनी स्किन की बहुत अधिक केयर करते है और ऐसे मे उनकी स्किन पर कोई दाग-धब्बे हो जाये तो वे काफी परेशन हो जाते है क्योकि आमतौर पर सभी लोग अपनी स्किन को हेअल्थी रखना चाहते है तो इसलिए आपको अपनी स्वस्थ त्वचा के लिए एक बार हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट ,का जरूर उपयोग करना चाहिए क्योकि इसमें शामिल सभी तत्व आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है , किन्तु आप कभी भी कोई भी दवा डॉक्टर के बिना परामर्श के ना लेवे पहले अपने डॉक्टर से सलाह से अगर वो सजेस्ट करे तो ही आप किसी दवा का उपयोग करे ,तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Manjishtha Tablet Benefits And Uses In Hindi से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह शरीर से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों बाहर निकालने मे सहायक है और इसके क्या -क्या फायदे है आइये जानते है।

यह भी पढ़े – हिमालया ब्राह्मी सिरप के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Brahmi Syrup Benefits And Uses In Hindi

मंजिष्ठ क्या है -What Is Manjishtha

  • मंजिष्ठा ; वानस्पतिक नाम:Rubia cordifolia)
  • मंजिष्ठ(Manjishtha), रुबिया कॉर्डिफोलिया जिसे भारतीय मैडर के नाम से जाना जाता है, कॉफी परिवार में फूलों के पौधों के ब्रांडेड पर्वतारोहियों की एक प्रजाति है। मंजिष्ठ में पुरपुरिन, मुनजिस्टिन, एक्सान्टोपुरपुरिन, और छद्मपंथी जैसे बहुत सारे पोषक तत्व हैं। इसमें एक तत्व शामिल है जिसमें बहुत से स्वास्थ्य लाभ हैं और दवाओं में लंबे समय तक उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़े – हिमालया शतावरी टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Shatavari Tablet Benefits And Uses In Hindi

हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के औशधीय फायदे – Himalaya Manjishtha Tablet Benefits

हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है , इसके औशधीय गुण तथा इसके क्या फायदे है तो आइये जानते है –

  • आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ आयुर्वेद का एक प्रमुख घटक हैं, जो भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है।
  • चिकित्सक आमतौर पर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का उपयोग शरीर को “शुद्ध” करने, बीमारी से बचाव को बढ़ावा देने और मन, शरीर और आत्मा को संतुलन में रखने के लिए करते हैं।
  • हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है।
  • हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट जड़ी-बूटियों से समृद्ध है और यह स्वास्थ्य वर्धक भी है।
  • हिमालया मंजिष्ठ एक गुणकारी जड़ी बूटी है क्योकि इसमें शामिल तत्व शरीर से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को निकालकर प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करते है।
  • यह समग्र त्वचा स्वास्थ्य का समर्थन करता है और असमान रंजकता को कम करने और त्वचा के रंग में सुधार करने में मदद करता है।
  • यह एंटीऑक्सिडेंट का एक समृद्ध स्रोत होता है और यह जड़ी बूटी मुक्त कणों से होने वाली कोशिका क्षति को कम करने में मदद कर सकती है, इस प्रकार झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करती है।
  • शोध के अनुसार पता चला है की यह रक्तचाप, रक्त वाहिका कसना को नियंत्रित कर सकता है और रक्त के थक्कों के गठन को रोकने में मदद कर सकता है।
  • हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करती है।
  • एंजाइम टायरोसिनेस को रोकता है जो मेलेनिन उत्पादन के लिए जिम्मेदार है।
  • यह स्किन के धब्बे कम करता है और त्वचा पर असमान रंजकता को कम कर सकता है।

हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट सामग्री -Ingredients of Himalaya Manjishtha Tablet in Hindi

  • मंजिष्ठ -यह त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।

हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट कैसे उपयोग करे -How To Use Himalaya Manjishtha Tablet

  • 1-2 गोलियां दिन में दो बार या इसे अपने चिकित्सक के परामर्श ले कर उपयोग करें।
  • यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली मां हैं, तो उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
  • विशेष चिकित्सा स्थिति वाले लोगों को इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • सलाह डी गयी खुराक से अधिक न करें।
  • कृपया अपने चिकित्सक से सलाह लें कि ,उसी के पश्चात् इस दवा का उपयोग करे।
  • अगर आपको इस दवा से किसी भी तरह की कोई परेशानी लगे तो आप इस हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट का उपयोग ना करे और यदि करते है तो अपने निजी चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे।

हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -Frequently asked Questions about Himalaya Manjishtha Tablet

1 ) हिमालया मंजिष्ठा के क्या फायदे हैं?
मंजिष्ठा स्वस्थ शरीर के लिए एक ऐसी जड़ी बूटी है जो पाचन अग्नि को बेहतर बनाने में मदद करता है जिससे पाचन आसान हो जाता है और लीवर पर भार कम हो जाता है। मंजिष्ठ में रक्तशोधक (रक्त शोधक) और पित्त संतुलन का गुण भी होता है जो रक्त को शुद्ध करने और यकृत के कार्यों में सुधार करने में मदद करता है।

2 ) क्या मंजिष्ठा और मुलेठी एक ही हैं?
यह एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है, जो मुंहासों, प्राकृतिक सफाई करने वालों के लिए भी अनुशंसित है और त्वचा की चमक बनाये रखने में मदद करता है।

3 ) हिमालया त्वचा के लिए सुरक्षित है ?
जी हां यह त्वचा के लिए सुरक्षित है।

विशेष नोट – हिमालया मंजिष्ठा टैबलेट हो या अन्य कोई दवा या पेय पदार्थ किसी भी चीज़ का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे , तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की हिमालया मंजिष्ठ टैबलेट के फायदे तथा उपयोग -Himalaya Manjishtha Tablet Benefits And Uses In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे।

Leave a Comment