Himalaya Tulasi Tablet Review In Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Himalaya Tulasi Tablet Review In Hindi आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Himalaya Foot Care Cream Review In Hindi

भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है। तुलसी ऐसी औषधि है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है। इसका उपयोग सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। Himalaya के प्रोडक्ट्स के बारे मे कौन नहीं जानता है क्योकि यह कोई आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी कपनी है Himalaya के प्रोडक्ट्स 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक उत्पादों के साथ एक अग्रणी वैश्विक हर्बल स्वास्थ्य कंपनी बन गयी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स हर्बल और आयुर्वेद के गुणों से भरपूर है।

यह भी पढ़े – Himalaya Ophthacare Eye Drops Review In Hindi

हेलो फ्रैंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे ,जैसा की आप सभी जानते है की Himalaya ब्रांड के एक नहीं बल्कि अनेको प्रोडक्ट है फिर चाहे वो बेबी केयर ,ब्यूटी प्रोडक्ट ,न्यूट्रिशन हो या फिर हेल्थ केयर से रिलेटेड प्रोडक्ट हो और Himalaya ब्रांड के हर प्रोडक्ट का अपना एक अनोखा फायदा है क्योकि इसके प्रोडक्ट मे शामिल तत्व प्राकर्तिक होते है जिस प्रकार से मैंने आपको Himalaya के दूसरे प्रोडक्ट के बारे मे बताया है वैसे ही आज हम बात करने वाले है Himalaya Tulasi Tablet से रिलेटेड वैसे मैंने आपको अपने दूसरे पोस्ट मे तुलसी के पौधे से जुडी बहुत सी जानकारी दी है किन्तु Himalaya के Tulasi Tablet के बारे मे नहीं बताया , तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है हिमालया तुलसी टेबलेट से सम्बंधित की क्या वाकई मे यह दवा सर्दी ,खासी और जुखाम जैसी परेशानियों से आराम प्रदान करने मे सहायक है और इसके क्या -क्या फायदे है आइये जानते है।

यह भी पढ़े – Benefits Of Tulsi In Hindi -तुलसी के फायदे तथा उपयोग

हिमालया तुलसी टेबलेट के फायदे -Benefits Of Himalaya Tulasi Tablet

तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह पेट की समस्याओं समेत भूख कम लगने, गैस की समस्या, किडनी से जुड़ी समस्याएं, वाटर रिटेंशन, दाद आदि से आराम दिलाने में सहायक है तो आइये जानते है हिमालया तुलसी टेबलेट के क्या -क्या फायदे तथा उपयोग है –

  • हिमालया तुलसी टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जो मुख्य रूप से खांसी, आम सर्दी, पेट में मरोड़े के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। हिमालय तुलसी टैबलेट का प्रमुख घटक तुलसी है।
  • तुलसी के इम्युनोमोडायलेटरी, एंटीट्यूसिव और एक्सपेक्टोरेंट गुण खांसी के इलाज में मदद करते हैं और इसलिए यह दवा , खांसी के लिए ,कॉमन कोल्ड के लिए फायदेमंद है।
  • आयुर्वेद ग्रंथों और आधुनिक तथ्यों के अनुसार यदि देखा जाये तो तुलसी खांसी को दबाने में मदद करती है और बलगम के जमाव को रोकती है।
  • हिमालया तुलसी टेबलेट आयुर्वेद और औशधीय होने के साथ -साथ यह एक प्योर हर्ब है क्योकि इसमें मुख्य घटक तुलसी ही है और तुलसी अपने रोगाणुरोधी गुणों से सर्दी और खांसी में प्रभावशीलता के लिए जाना जाता है।
  • सदियों पुरानी यह औसधि एक बहुत ही लाभकारी दवा है।
  • हिमालय तुलसी टैबलेट श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज में मदद करता है।
  • यह दवा बलगम बाहर निकालने में एक प्राकृतिक एक्सपेक्टरेंट के रूप में कार्य करता है।
  • हिमालय तुलसी टैबलेट प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है तथा रक्त शर्करा के स्तर कंट्रोल रखता है जो की मधुमेह के लोगों के लिए फायदेमंद है।
  • हिंदू धर्म तुलसी एक पवित्र पौधा है ,जिसके विभिन्न गुण है।

यह भी पढ़े – Himalaya Guduchi in Hindi -गुडुची के फायदे इन हिंदी

हिमालया तुलसी टेबलेट का उपयोग कैसे करें -How To Use Himalaya Tulasi Tablet

  • हिमालया तुलसी टेबलेट को सभी प्रकार की आयु के लोग ले सकते है।
  • एडल्ट एक कैप्सूल, दिन में दो बार या अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित ले।
  • सभी प्रकार के आयु वर्ग से मेरा मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की आप किसी छोटे बच्चे को बिना डॉक्टर से पूछताछ किये यह दवा दे देवे ऐसा न करे छोटे बच्चे या आप खुद भी एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य करे।
  • अगर आपको इस दवा से किसी भी तरह की कोई परेशानी लगे तो आप इस दवा का उपयोग ना करे और यदि करते है तो अपने निजी चिकित्सक से अवश्य परामर्श करे।

हिमालया तुलसी टेबलेट की सामग्री- Ingredients of Himalaya Tulasi Tablet

हिमालया तुलसी टेबलेट एक आयुर्वेदिक और हर्बल दवा है और इसमें प्राकर्तिक तत्व को शामिल किया गया गया तो आइये जानते है इसमें कौनसे-कौनसे प्राकर्तिक तत्व शामिल है –

1 ) तुलसी – Tulsi

  • तुलसी -तुलसी विटामिन सी और जस्ता में समृद्ध है। यह इस प्रकार एक प्राकृतिक प्रतिरक्षा बूस्टर के रूप में कार्य करता है और संक्रमणों से बचाये रखने मे सहायक है। इसमें अपार एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो हमें कई तरह के संक्रमणों से बचाते हैं। तुलसी एक पवित्र पौधा होने के साथ एक औशधीय दवा भी है और इसे विभिन्न प्रकार की दवाओं को बनाने मे उपयोग किया जाता है।

विशेष नोट –Himalaya Tulasi Tablet या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Himalaya Tulasi Tablet Review In Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment