हिंदी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे : Hindi me application kaise likhe

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगी की आप अपनी application को हिंदी मैं कैसे लिख सकते है। Hindi me application kaise likhe

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

आज के समय मे सभी लोग पढ़े-लिखे होते है ओर अपने सभी कार्यो को आसानी से कर लेते है। वे अपने घर या ऑफिस से सम्बंधित सभी कार्यो को पूरा तो कर लेते है किन्तु कभी-कभी कुछ ऐसी परिस्थितयाँ आ जाती है की उन्हें किसी जरुरी कार्य के कारण से छुट्टी लेनी हो या बैंक का कोई भी कार्य हो तो कुछ ऐसे कारणों के लिए कभी-कभी application लिखने की जरुरत पड़ती है लेकिन बहुत से लोगो को application नहीं लिखनी आती या अगर आती भी है तो वे अपनी application को सही से नहीं लिख पाते |

तो आज मे उन सभी लोगो के लिए एक आसान सा तरीका लायी हूँ जिसे पढ़ने ओर समझने के बाद आप अपनी application को हिंदी मे बहुत ही आसानी से लिख पाएंगे। क्योकि आज के मेरे इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगी की हिंदी मे application लिखने का पूरा तरीका जिसके माध्यम से आप जिस भी कारण से आप अपनी application लिखना चाहते है तो आप आसानी से लिख पायंगे।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

वैसे तो application लिखना कोई बड़ी बात नहीं किन्तु उसी application को सही तरीके से लिखकर या आप जिस भी कारण से application लिख रहे है उन सभी कारणों को उसमे व्यवस्थित रूप से लिखकर, जिसे आप application लिख रहे है उन्हें सम्मान जनक शब्दो के साथ अपनी application को दे जिससे आप अपने कार्यो को आसानी से करवा सकते है।

हिंदी मे application कैसे लिखनी है इसे जानने के लिए आपको मेरा ये पोस्ट पूरा पढ़ना होगा तो आइये जानते है हिंदी मे application लिखने का तरीका-

हिंदी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे (Hindi me application kaise likhe)

1.इसमें सबसे पहले आता है Salutation यानि अभिवादन। जैसे हम किसी से मिलते है तो नमस्कार या प्रणाम करते है ,उसी तरह application लिखते समय हम सबसे पहले अभिवादन का प्रयोग करते है।

2 .इसमें सबसे पहले regard देकर लिखते है – सेवा में ,

3 .फिर लिखते है application देने वाले का नाम और पता – जैसे शाखा प्रबंधन ,प्राचार्य महोदय ,स्वास्थ मंत्री इत्यादि,और इसके निचे पता लिखा जाता है।

4 . अब हम अपनी application मे लिखते है विषय यानि की आप किस कारण से application दे रहे है। विषय के अंतर्गत उन सभी कारणों को सम्मिलित करना होता है जिस कारण से आप application लिख रहे है। नौकरी के लिए, छुट्टी के लिए, बिजली मीटर बदलने के लिए या बैंक मे खाता बंद करवाने के लिए इत्यादि | तो जो भी कारण होता है उसे आप विषय मे लिखेंगे

5 . अब लिखना होता है महोदय या महाशय

6 . अब हम शुरूआत करते है अपने message यानि की जो भी सन्देश है जिस कारण से हम application लिख रहे है वो बिल्कुल साफ़ शब्दों मे लिखा हो, ताकि आप जिन्हे भी वो application लिख रहे है वे आपके कारणों ओर application को अच्छे से समझ पाए।

7. Message यानि सन्देश के शुरुवात में – “सविनय नम्र निवेदन है कि ” ऐसे शब्दों का प्रयोग अवशय करे ,इससे application पढ़ने वाले को सम्मान दिया जाता है और आदर भी।

8 . सन्देश पूरा होने के बाद अंत मे धन्यवाद लिखना होता है।

9 . date यानि की तारीख

10 . अपना पता दे।

इसमें सबसे ऊपर आपका विश्वासी के बाद अपना पद लिखे।

जैसे -आपका विश्वासी क्षात्र ,आपका विश्वाशी कार्यकर्ता इत्यादि।

11 . अंत मे अपना नाम, मोबाइल न. तथा signature करे।
तो दोस्तों ये थी पूरी जानकारी की आप हिंदी मे application कैसे लिखे।

Application likhene से सम्बंधित कुछ जरुरी बाते-

Application लिखते समय कोशिश करे की application साफ़,सटीक और आसानी से समझ में आने योग्य लिखी हो। application लिखते समय मुख्यरुपी बात की application मे कम से कम शब्दों का प्रयोग हुआ हो -क्योकि आज के इस समय किसी के पास उतना समय नहीं है कि वो आपकी लम्बी application को पूरी पढ़े। और application का नियम कहता है कि कम शब्दों में अधिक जानकारी।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीका जानने के लिए क्लिक करे

Company से छुट्टी लेने के लिए Application .

सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
जिंदल स्टील & पावर ltd (फैज़ाबाद )

विषय :- 20 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं (सोनल शर्मा ) आपके कंपनी मे सिविल इंजीनियर के पद पर हूँ। मेरे भाई का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया है , और मुझे उसकी बहुत चिंता हो रही है, तथा अब मेरे भाई की सभी देख-रेख मुझे ही करनी होगी , इसीलिए मुझे 20 दिनों की छुट्टी की अति -आवश्यकता है ।

अतः मुझे 3 /3 /2018 से 22/3/2018 तक 20 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपकी सदैव आभारी रहूँगी ।


धन्यवाद
आपकी विश्वासी
सोनल शर्मा
सिविल इंजीनियर।

आप चाहे तो ये इमेज भी डाउनलोड कर सकते है

hindi me application kaise likhe
hindi me application kaise likhe

Leave application Template 2 in Hindi :

सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
जिंदल स्टील & पावर ltd (फैज़ाबाद )

विषय :- 5 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं (सोनल शर्मा ) आपके कंपनी मे सिविल इंजीनियर के पद पर हूँ। मेरे घर मे अति -आवश्यक कार्य हो गया है , और उस कार्य मे मेरा घर पर जाना बहुत जरुरी है,तो कृपया आपसे नम्र निवेदन है की,मुझे 5 दिनों की छुट्टी की अति -आवश्यकता है ।

अतः मुझे 2/5/ 2018 से 6/5/2018 तक की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपकी सदैव आभारी रहूँगी ।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
सोनल शर्मा
सिविल इंजीनियर।

Hindi me application kaise likhe

तो इस तरह से हम हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते है |

आशा करती हु आपको ये पोस्ट ज्ञानवर्र्द्धक लगा होगा ।

Sonal Sharma – Hindi Info

Leave a Comment