नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप होम लोन यानि की गृह सम्बन्धी लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आप ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे। Home loan ke liye application
Home loan lene ke liye application कैसे लिखे: Home loan application letter to branch manager
आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बैंक से लोन लेने के सम्बन्ध मे बात करेंगे की यदि हमे बैंक से लोन लेना है तो उसके लिए हमे बैंक मे क्या -क्या फॉर्मेलिटीज जमा करवानी होती है या फिर एप्लीकेशन किस तरह से लिखनी है।
बैंक से हम कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे की eduction loan ,vahan loan ,home loan या हम हमारी जरुरत के हिसाब से बैंक से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते है, किन्तु लोन लेने के लिए भी आपकी जॉब होनी जरुरी है क्योकि बैंक भी आपको आपकी नौकरी के आधार पर ही लोन देता है।
अगर हम अपने मन मुताबिक घर बनाना चाहते है, किन्तु कभी -कभी पैसो की कमी की वजह से हम अपना मनचाहा काम नहीं करवा पाते और आज के समय मे सभी की इच्छा होती है की वे अपने मनमुताबिक घर बनाये खुद का अपना घर हो जिससे उन्हें कभी किसी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो इसलिए सभी लोगो की सुविधा के लिए बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन भी PROVIDE करवाती है ताकि हम अपना घर आसानी से बना सके
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको बताऊगी की आप बैंक से होम लोन लेने की application कैसे लिखे :
How to write home loan application :
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – होम लोन लेने सम्बन्धी
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपके बैंक से होम सम्बन्धी लोन लेने मे इच्छुक हूँ क्योकि आपके बैंक की ब्याज दर दूसरे बैंको से काफी कम है। अभी वर्तमान मे, मैं BSNL दूरसंचार निगम लिमिटेड मे कार्यरत हूँ, और अब मैं अपना घर बनाना चाहता हूँ, किन्तु मेरी सालाना आय कम होने की वजह से मुझे इस कार्य को करने मे परेशानी आ रही है। मैंने जो जमीन खरीदी है उससे सम्बंधित सभी कागजात और सभी औपचारिकताये मैंने पूरी कर दी है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मुझे होम लोन दिलाने की कृपा करावे | इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।
दोस्तों बैंक आपको सभी प्रकार के लोन देता है जिससे आप अपने कार्यो को आसानी से पूरा कर पाए किंतु उसी के साथ बैंक आपसे कुछ फॉर्मेलिटीज भी पूरी करने के लिए कहता है, क्योकि आज -कल बहुत अधिक फ्रॉड होते है तो सभी जाँच के बाद ही बैंक आपको लोन देता है।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं मैंने आपको होम लोन लेने सम्बन्धी APPLICATION के बारे मैं बताया की अगर आपको कही भी जरुरत पड़े तो आप आसानी से इस पोस्ट के माध्यम से एप्लीकेशन लिख पाए। उम्मीद करुँगी की आपको मेरा आज का यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे।
धन्यवाद