Home Remedies
नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Home Remedies to Remove Dark Circles – डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलु उपाय क्या है आइये जानते है |
यह भी पढ़े –Patanjali Body Ubtan Review in Hindi -पतंजलि उबटन के क्या फायदे है
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे उन घरेलु नुस्खों से सम्बंधित जो हमारी आँखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स को हटा सके , बहुत से लोग अपनी इस समस्या से परेशान रहते है खासतौर से देखा जाये तो लड़कियाँ आँखों के नीचे काले घेरे होने की वजह से बहुत अधिक परेशान रहती है और इन्हे हटाने के लिए अलग -अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है |
यह भी पढ़े –Patanjali Divya kanti lep Benefits And Review in Hindi – दिव्य कांति लेप के क्या फायदे है
आंखों के नीचे काले घेरे आमतौर पर नींद की कमी, एलर्जी, तनाव, जीवनशैली व्यवहार में बदलाव आदि के कारण होते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए बाजार में बहुत सारी क्रीम और कॉस्मेटिक चीज़े उपलब्ध हैं लेकिन वे अक्सर साइड इफेक्ट के साथ आती हैं तो दोस्तों आज मैं आपके साथ वे सभी होम रेमेडीज शेयर करुँगी जिसकी वजह से आप अपने डार्क सर्कल्स आसानी से हटा पाएंगे तो आइये जानते है –
यह भी पढ़े –Aadhar Card में Name/DOB/Address चेंज करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे
बादाम विटामिन ई का एक समृद्ध स्रोत है जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। बादाम के तेल का उपयोग हम हमारे डार्क सर्कल्स हटाने मे इसलिए कर सकते है क्योकि यह तेल हमारी स्किन के लिए बहुत ही अधिक गुणकारी होता है और त्वचा को नरम बनाने मे सहायता करता है | आप बादाम के तेल की 2 से 3 बुँदे ले और आँखों के नीचे जहाँ निशान है वह हल्के हाथ से मालिश करे , आप इसका कुछ समय बाद रिजल्ट देखेंगे तो आपको भी यह तेल बहुत फायदेमन्द लगेगा |
आप सभी जानते ही होंगे की नारियल का तेल बहुत अधिक लाभदायी और गुणों से भरपूर होता है | नारियल का तेल केवल स्किन के लिए नहीं बल्कि बालो की बहुत अधिक सुरक्षा करता है | आप रात को सोते समय नारियल का तेल या फिर अगर आप चाहे तो नारियल के तेल मे कुछ बुँदे बादाम के तेल की भी मिक्स कर ले जो की आपके डार्क सर्कल्स हटाने मे आपकी बहुत मदद करेंगे | नारियल का तेल क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
अगर आप अपने डार्क सर्कल्स को जल्द से जल्द हटाना चाहते है तो आप खीरे का इस्तेमाल कीजिये क्योकि घरेलु उपायों से एक यह ऐसा उपाय है जो आपके काले घेरे हटाने मे आपकी बहुत अधिक मदद करेगा | नींबू के रस में दो खीरे को 5 मिनट के लिए भिगोकर आंखों पर रखने से काले घेरे को कम किया जा सकता है किन्तु यह ध्यान रखे की निम्बू का रस आँखों के अंदर ना जा पाए |
टमाटर में शक्तिशाली गुण होते हैं जो त्वचा को प्रभावी रूप से हल्का करने में बेहद प्रभावी हो सकते हैं। इसमें लाइकोपीन, एक फाइटोकेमिकल भी शामिल है जो त्वचा के लिए फायदेमंद है और इसे नुकसान से भी बचाता है। टमाटर का रस डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दे कुछ देर बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले | अगर आप इसका बेहतर परिणाम देखना चाहते है तो सप्ताह में दो से तीन बार इस घरेलु नुश्खे का उपयोग करे ,और अगर आप टमाटर के रस का सेवन भी करते है तो आप पाएंगे की आपकी स्किन बहुत ही फेयर और ग्लोइंग बनती जाएगी क्योकि टमाटर स्किन को बेहतर बनाता है |
आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी आँखों के नीचे आपकी त्वचा को हल्का करने में मदद कर सकते हैं तथा कच्चे आलू में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं और प्राकृतिक गुण होते हैं। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं और आंखों के आसपास की पतली-पतली त्वचा को भी पोषण देते हैं। यह रक्त वाहिकाओं की सूजन को भी कम करता है। आप एक आलू को खीस ले और उससे निकलने वाले रस को कॉटन ( रुई ) के माध्यम से अपनी आँखों के नीचे लगाए और 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दे और फिर धो ले आप इसका अच्छा रिजल्ट पाएंगे
केसर प्राचीन काल से त्वचा का रंग बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है। केसर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा को हल्का बनाते है | आप केसर का उपयोग दूध से भरा एक चम्मच लें और उसमें थोड़ी सी केसर डाले अब इस मिश्रण की कुछ बूंदों को आंखों के आसपास मालिश करें , इसे रात भर लगा रहने देऔर अगले दिन सुबह धो ले | अगर आप सप्ताह मे 2 बार भी इसका उपयोग करते है तो आप आसानी से अपने डार्क सर्कल्स हटा पाएंगे
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो आंख के चारों और होने वाले काले घेरो को आसानी से हटा देता है | आप सभी को यह तो मालूम होगा ही दूध कितना अधिक गुणकारी होता है और अगर इसे आप अपनी स्किन के लिए उपयोग मे लोगे तो यह बहुत ही फायेमंद होगा | यह त्वचा की चिकनाई और स्किन में सुधार करता है और लाइनों और झुर्रियों को भी कम करता है। आप कॉटन के माध्यम से दूध को काले घेरो पर लगाए और कुछ समय बाद धो ले आप देखेंगे की आपके डार्क सर्कल्स खत्म हो गए है |
निम्बू के रस के साथ आप इसमें थोड़ा सा टमाटर का रस भी मिलाये और फिर आँखों के नीचे होने वाले काले घेरो पर इन्हे लगाए और लगबघ इस रस को 15 मिनट लगा रहने दे फिर इसे साफ़ पानी से धो ले | अगर ऐसा आप सप्ताह मे 2 बार भी करेंगे तो आप आसानी से अपने डार्क सर्किल हटा पाएंगे |
एलोवेरा जेल को बहुत ही महत्वपूर्ण औसधि के रूप मे माना जाता है | एलोवेरा के गुण स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमन्द है , जिसके कई लाभ हैं पोषण वर्णक हैं। यह त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए जाना जाता है और चेहरे पर एक चमक लाता है। यह जेल आँखों के काले घेरे को हटाने मे अत्यधिक लाभदायी है , डार्क सर्कल्स पर आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाएं और एक मिनट तक मसाज करें। इसे रात भर छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें।
ग्रीन टी में टैनिन होता है जिसमें कुछ मुख्य गुण होते हैं जो काले घेरे को कम करने में मदद करते हैं। डार्क सर्कल इसलिए होते हैं क्योंकि रक्त वाहिकाएं पतली हो जाती हैं। ग्रीन टी रक्त वाहिकाओं को संकुचित करती है और इस प्रकार काले घेरे को कम करती है। दो टी बैग्स लें और उन्हें ठंडे पानी में डुबोएं। दोनों टी बैग्स को थोड़ी देर (10 से 15 मिनट) अपनी आंखों के ऊपर रखें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
संतरे में विटामिन सी होता है और साइट्रिक एसिड भी होता है जो लगातार काले घेरे को हल्का कर सकता है। संतरे का रस आँखों के नीचे लगाए और कम से कम 30 मिनट के लिए लगाएं ,इसे धीरे-धीरे धोएं और अंत में कॉटन पैड से साफ करें | बेहतर परिणाम के लिए प्रतिदिन उपयोग करे |
पुदीने की पत्तियों में उनके भीतर मेथनॉल मौजूद होता है जो त्वचा के नीचे पानी को कम करता है और थकी हुई त्वचा को भी सोखता है। कुछ पुदीने की पत्तियों को पीसकर आँखों के नीचे लगाए और फिर ठन्डे पाई से धो ले |
Argan तेल त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है क्योंकि यह हल्का होता है। विटामिन ई की समृद्ध सामग्री के कारण, यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है | यह आंखों के नीचे की रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में फायदेमंद है। आंखों के नीचे तेल लगाएं तथा बेहतर परिणाम के लिए इसे रात भर लगा रहने दें।
यह उपाय उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा तैलीय है, चेहरे पर चिपचिपा दिखाई देने के कारण दूध को रात भर रखना मुश्किल हो जाता है तो आप दूध में गुलाब जल मिला सकते हैं और कुछ समय बाद इसे धो सकते हैं। यह आपकी स्किन पर निखार लाएगा और डार्क सर्किल रिमूव करने मे आपकी मदद करेगा |
डार्क सर्कल्स को कम करने में आई पैक बेहद कारगर है। आई-पैक बनाने के लिए नींबू के रस, नारियल तेल 2 टेबलस्पून ,ककड़ी और ताजी क्रीम की कुछ बूंदों की जरूरत होती है। सभी को एक साथ मिलाकर इसे काले घेरे के ऊपर लगाए | धोने से पहले इसे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धोये आप इसका बहुत ही अच्छा रिजल्ट पाएंगे |
अंगूर का तेल एक आवश्यक तेल है जो काले घेरे से छुटकारा पाने में चमत्कार कर सकता है। इसमें फ्लेवोनॉयड्स होते हैं जिनमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। काले घेरे से यदि आप हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है तो इसकी कुछ बूंदो को हर दिन आँखों के नीचे लगाए |
जोजोबा तेल मृत त्वचा को पोषण देता है और इसे हाइड्रेट भी करता है। यह तेल त्वचा की मरम्त करके त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है।तेल को काले घेरों पर लगाएँ या धीरे-धीरे मालिश करें तथा रात भर लगा रहने दे |
जैतून के तेल में स्वस्थ फैटी एसिड होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट और पोषण करके काले घेरे को कम करने में फायदेमंद होते हैं। एक या दो मिनट के लिए तेल की मालिश करें। रात भर तेल छोड़ दें सुबह धोये |
योगा एक ऐसी होम रेमेडीज है जो आँखों के डार्क सर्कल्स हटाने मे तो सहायक है ही साथ ही यह शरीर को स्वस्थ रखने मे भी सहायक है | योग सुंदर रहने और काले घेरे और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकता है। अपने हाथों को रगड़ें और हथेलियों में गर्मी उत्पन्न करें और फिर उन्हें आंखों के ऊपर रखें। आसन बनाए रखें और सांस लें। शरीर में रक्त परिसंचरण में सुधार और काले घेरे से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए रोजाना योगा करे इससे आप पूरी तरह से फिट रह पाएंगे |
आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आप सभी से सिर्फ यही कहना चाहूँगी की अगर आप इन सभी होम रेमेडीज का उपयोग नहीं करते तो एक बार जरूर करे क्योकि यह घरेलु नुश्खे बहुत ही कारगर साबित होते है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Best Home Remedies to Remove Dark Circles – डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलु उपाय क्या है ,इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है , किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Crem For Dark Circle Remove Review In…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी How To Remove Dark Circle Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Moisturizer For Oily Skin Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी The Best Moisturizer For Skin Review In Hindi…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Rivew In…
नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Best Skin Fairness Cream Name In Hindi -आइये…
This website uses cookies.