नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपको SBI मे अपना YONO ACCOUNT Open करना है तो कैसे करेंगे -How To Open Account in Yono SBI APP – YONO REFERRAL CODE तो आइये जानते है |
SBI YONO रेफरल कोड में 1971941437 डाले
यह भी पढ़े –SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे Yono SBI APP से सम्बंधित की यह कैसे काम करता है इस APP के क्या उपयोग है और आप सभी इस आप को कैसे डाउनलोड करके इसका उपयोग करे तो आइये सबसे पहले यह जान लेते है की Yono SBI APP क्या है |
यह भी पढ़े –SBI Yono app से loan कैसे ले ?
What is Yono SBI APP – योनो ऐप्प क्या है
YONO : you only need one यानि की YONO app के माध्यम से आप बहुत से काम घर बैठे कर सकते है। यह एक digital banking app है | यह एक paperless app है ,YONO APP स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी DIGITAL BANKING PLATFORM है इससे आप बैंक की बहुत सारी फैसिलिटीज को आसानी से जान पाएंगे। SBI YONO app मे अकाउंट,बैंकिंग तथा lifestyle यानि की इस app के अंतर्गत आप बैंक तथा अपनी रोजमर्रा से जुडी चीज़ो की जानकारी भी आसानी से पा सकते है।
यह भी पढ़े –SBI YONO app से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
Yono SBI app की इस application को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। YONO app के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाओं के साथ -साथ आप शॉपिंग,मूवी,फैशन, कैब और रेंट पर कार बुकिंग, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग हॉस्पिटेलिटी और कई अन्य प्रकार की सेवाएं इस APP के अंतर्गत उपलब्ध है। अब आप सोच रहे होंगे की Yono SBI app मे आप अपना अकाउंट कैसे खोल सकते है तो आइये जानते है की आप इसमें अपना अकाउंट कैसे खोल सकते है तथा इसी के साथ एक मुख्य बात यह कहना चाहूँगी की अगर आप Yono SBI app से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका या अन्य किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो आप मेरे पिछले पोस्ट से सभी प्रकार की जानकारी आसानी से पा सकेंगे ,जिसके लिंक नीचे दिए गए है|
यह भी पढ़े –SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI
How To Open Account in Yono SBI App – योनो SBI मे अपना अकाउंट ओपन कैसे करे
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से आप इस application को download करे तथा फिर इसे ओपन कीजिए |
- अब ओपन करते ही सबसे पहले स्क्रीन पर आपको नीचे की तरफ 2 बॉक्स बने हुए दिखेंगे जिसमे लिखा होगा New To SBI और existing customer तो इसका मतलब यदि आप New To SBI यानि की आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे आप नए कस्टमर है तो आप New To SBI सलेक्ट करेंगे और अगर आप स्टेट बैंक के पुराने कस्टमर है अगर आपका यहाँ पहले से बैंक अकाउंट है तो आप existing customer पे क्लिक करेंगे |
- अब जैसे मेरा अकाउंट SBI मे है तो मैं existing customer पर क्लिक करुँगी और जैसे ही मे क्लिक करुँगी तो एक नया पेज ओपन होता है तथा उसमे लिखा होता है Registration for existing SBI customers Do you have SBI Internet Banking id – yes या no अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग id है तो आप yes करे और नहीं है तो no कर दे ,मेरे पास इंटरनेट बैंकिंग id है तो मैं yes करुँगी |
- अब यह आपको आपका username पूछेगा यानि की जो आपका इंटरनेट बैंकिंग का username है वह डाले और फिर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड डाले और फिर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे नीचे की तरफ next का ऑप्शन होगा तो आप next button पर क्लिक करे |
- SBI YONO रेफरल कोड में 1971941437 डाले
- अब यह आपसे MPIN सेट करने को कहेगा यानि की यहाँ आपको 6 डिजिट का MPIN सेट करना होगा |
- अब आप 6 डिजिट का कोई भी MPIN NO डाले और इसे एक बार फिर से Re – Enter करे |
- अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले जो की आपका बैंक मे रजिस्टर है क्योकि उसी NO पर आपको एक otp मिलेगा |
- अब आप अपना otp डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
- अब जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिखा आएगा Congratulations You Have Successfully Registered यानि की अपने सक्सेस्स्फुल्ली रजिस्टर कर लिया है तथा अब आपको लॉगिन करना है तो आप go TO login पर CLICK करे |
- अब आप इसमें 2 तरीको से लॉगिन कर सकते है अगर आप चाहे तो आप अपने इंटरनेट बैंकिंग के यूजर id पासवर्ड से या अपने जो नया mpin बनाया है इन दोनों मे से किसी से भी लॉगिन कर सकते है |
यह भी पढ़े –नए SBI ATM कार्ड के लिए पिन कैसे जनरेट करे
यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437
SBI कस्टमर्स के लिए फायदे :
- बैंक ऑफ़र / छूट केवल तभी लागू होती है जब भुगतान के लिए SBI भुगतान उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
- प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग अलग ऑफर्स |
- PRE APPROVED PERSONAL LOAN
- ONLINE DEALS
- SPECIAL DISCOUNT
- YONO आपके बहुत काम आने वाला App है और इसका कारण यह है की जब आप बैंक में बिना जाये अपने खाते के विवरण, उपलब्ध धन और लेनदेन के विवरण की जांच करना चाहेंगे तो यह काम आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे | आप आसानी से इस Yono app के माध्यम से अगर किसी और को पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आप इस काम को भी बहुत ही आसानी से yono के माध्यम से कर सकते है, ,और इसके अलावा आप रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए पूरी तरह से आसान भुगतान कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की -How To Open Account in Yono SBI APP – YONO REFERRAL CODE के बारे मे जानकारी दी और साथ ही यह app क्या उपयोग मे आता है उसके बारे मे भी बताया है तो उम्मीद करुँगी की आपको मेरे आज के पोस्ट की जानकारी अच्छी लगे , किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद