How To Remove Dark Circle Review In Hindi -डार्क सर्किल कैसे हटाए

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी How To Remove Dark Circle Review In Hindi -डार्क सर्किल कैसे हटाए आइये जानते है।

यह भी पढ़े –Best Moisturizer For Oily Skin Rivew In Hindi

ओह -हो डार्क सर्किल होना यानि की चेहरे की सुंदरता को ख़राब – बेरंग सा करने के बराबर है। हम कैसे भी करके एक बार के लिए अपने पिम्पल्स को कवर उप कर लेते है लेकिन डार्क सर्किल हमारे चेहरे पर अलग ही नजर आते है ,हालाँकि मेकअप के बाद डार्क सर्किल को एक बार के लिए छुपाया जा सकता है लेकिन परमानेंट इसे हम नहीं हटा पाते ,लेकिन ऐसा नहीं की आखो के नीचे होने वाले डार्क सर्किल को हटाया नहीं जा सकता ,इन्हे आप जरूर हटा सकते है वो भी बिना कोई महंगे प्रोडक्ट को यूज़ किये बल्कि इन्हे आप घरेलु नुस्खों के माध्यम से हटा सकते है। हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे ,तो आज के पोस्ट मे हम बात करने वाले है How To Remove Dark Circle से रिलेटेड ,जी हां आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करुँगी की आप केवल घरेलु नुस्खों से अपने आखो के नीचे होने वाले काले घेरो को कैसे दूर कर पाएंगे किन्तु यह जानने से पहले आप ये जान ले की यह क्यों और किन -किन कारण की वजह से होते है , तो आइये जानते है।How To Remove Dark Circle

यह भी पढ़े –The Best Moisturizer For Skin Rivew In Hindi

डार्क सर्कल्स होने के पीछे कुछ मुख्य कारण –

  • आंखों के नीचे कालापन यानी डार्क सर्कल ( genetic ) यानि की आनुवंशिक भी हो सकता है ,यानि की अगर आपकी फेमिली मे किसी को इस तरह की परेशानी है तो आपको भी इस तरह की समस्या हो सकती है।
  • डार्क सर्कल्स होना आजकल आमबात सी हो गयी है क्योकि आजकल की फ़ास्ट लाइफ की वजह से हम अपने आप का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते है जैसे की –
  • नींद पूरी न होना
  • लेपटॉप या मोबाइल का अधिक उपयोग
  • बहुत देर रात तक जागना
  • अधिक थकावट की वजह से भी यह समस्या हो सकती है
  • अधिक मेकअप के उपयोग की वजह से आंखों के नीचे कालापन जल्दी होता है
  • सबसे मुख्य हम अपने काम की वजह से सही डाइट नहीं ले पाते और इससे भी डार्क सर्कल होते है।

यह भी पढ़े –Himalaya Tan Removal Orange Face Wash Rivew In Hindi

डार्क सर्किल कैसे हटाए -How To Remove Dark Circle Review In Hindi

1 ) नींद नींद की कमी से डार्क आई सर्कल बढ़ सकते हैं।थकान और नींद की कमी से आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं और जो की चेहरे पर साफ़ दिखाई देते है ,इसलिए इस समस्या से बचने के लिए जरुरी है नींद का पूरा होना तो आप सात से आठ घंटे की नींद को पूरा करे ,जिससे आप इस डार्क सर्किल की समस्या से बच पाएंगे।

2 ) टमाटर जूस –आखो के काले घेरे को दूर करने मे यह आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है क्योकि इसके अंदर पाए जाने वाले विटामिन-ए और विटामिन-सी जैसे कई गुणकारी तत्व स्वास्थ्य के साथ -साथ हेअल्थी स्किन के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद होता है। आपको इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है आप बस टमाटर जूस और नींबू के रस को मिला लें फिर इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठन्डे पानी से धो ले इससे आपको बहुत आराम भी मिलेगा और इसका नियमित उपयोग आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्रदान करेगा।

3 ) मॉइस्चराइज़र –मॉइस्चराइज़र बहुत से होते है जिनमे से कुछ मॉइस्चराइज़र आँखो के नीचे के काले घेरे हटाने मे सहायक है। उनमें से कैफीन, विटामिन ई, एलोवेरा, हयालूरोनिक एसिड और / या रेटिनॉल शामिल हैं।

4 ) डार्क सर्कल्स हटाने के लिए गुलाब जल – गुलाब जल केवल आँखो के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है। गुलाब जल हमारी आँखो के डार्क सर्किल हटाने मे बहुत हद तक मददगार है। आजकल बाजार में आपको किसी भी दुकान पर आसानी से गुलाब जल उपलब्ध हो जायेगा और इसकी अच्छाई की वजह से अधिकाधिक लोग इसका उपयोग करने लगे। आप एक कॉटन पर गुलाब जल की कुछ ड्रॉप्स डाले और उसे आंखों के नीचे कुछ देर केलिए रखें और फिर चेहरे को धो ले।

5 ) खीरा –आँखो के डार्क सर्किल को हटाने मे खीरा अपनी एक अहम् भूमिका रखता है और इसे एक प्राकर्तिक उपचार भी माना जाता है। खीरे की मोटी स्लाइस को ठंडा करे और फिर लगभग 10 मिनट के लिए डार्क सर्कल पर ठंडा स्लाइस रखे तथा ऐसा आप दिन में दो बार करे और प्रतिदिन करने पर आपको इसका अच्छा परिणाम मिलेगा।

6 ) कंसीलर और मेकअप –कुछ लोग अपने डार्क आई सर्कल्स को छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मिनरल मेकअप फाउंडेशन आंखों के नीचे के काले धब्बों को छुपा सकता हैकिन्तु ये तकनीकें डार्क आई सर्कल का इलाज या रोकथाम नहीं करती हैं इसलिए अपने ऑय डार्क सर्किल से बचने के लिए इन मेकअप से भी बचे।

यह भी पढ़े –Best Skin Fairness Cream Name In Hindi

विशेष नोट – How To Remove Dark Circle या इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की How To Remove Dark Circle Review In Hindi -डार्क सर्किल कैसे हटाए तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे ,आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment