How To Withdraw Money From ATM Card -एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताउंगी की How To Withdraw Money From ATM Card -एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले तो आइये जानते है |

यह भी पढ़े –Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की आप एटीएम मशीन यानि की आप अपने डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले वैसे आजकल सभी लोगो को एटीएम मशीन को उपयोग करना आता है किन्तु कुछ लोग अभी भी ऐसे है जिन्हे एटीएम मशीन का उपयोग नहीं करना आता या एटीएम मशीन से उन्हें पैसे निकालने मे डर लगता है की कही उनके पैसे कट न जाये तो आज उन्ही सब लोगो के लिए आज का मेरा यह पोस्ट ताकि आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से अपना काम कर पाए |

यह भी पढ़े –एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय लाइट चली जाये तो क्या करे

What is ATM -एटीएम क्या है

वैसे तो आप सभी लोग जानते है की एटीएम क्या है इससे पैसे कैसे निकाले किन्तु फिर भी मे अपनी तरफ से बताना चाहूंगी की यह एक ऐसी मशीन है जिससे की आपको कभी आधी रात को अचानक पैसो की आवश्यकता पड़ जाये तो आप आसानी से पैसे निकाल सकते है | एटीएम का फुल form : AUTOMATED TELLER MACHINE है ,जिसका आविष्कार करने का श्रेय John Shepherd Barron (जॉन शेफर्ड बैरोन) को जाता है |

यह भी पढ़े –नए SBI ATM कार्ड के लिए पिन कैसे जनरेट करे

एटीएम कार्ड को आप आसानी से अपने पास रख सकते है क्योकि यह बहुत ही छोटा सा कार्ड होता है और इसके माध्यम से आसानी से पैसे निकाले जा सकते है | एटीएम कार्ड के आने के बाद लोगो के लिए पैसे निकालने का काम बहुत ही आसान हो गया है क्योकि इसमें बैंक जाने की कोई झंझट नहीं और आप अपने जरुरत के हिसाब से कभी भी पैसे निकाल सकते है तो आइये अब जानते है की आप एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है |

यह भी पढ़े –SBI ATM CARD के लिए INTERNET BANKING से ONLINE कैसे APPLY करे

How To Withdraw Money From ATM Card -एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले

Step 1: Insert ATM CARD -एटीएम कार्ड डालें

एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालें |

Step 2: Select Language -भाषा चुनें

अब स्क्रीन पर दिखने वाले भाषा विकल्पों में से अपनी भाषा चुनें यानि की वहाँ इंग्लिश ,हिंदी का ऑप्शन दिया रहता है आपको जो उचित लगे आप उसे चुनिए |

Step 3: Enter 4-Digit ATM Pin -अपना 4 डिजिट का पिन न.एंटर करे

अब अपना 4 डिजिट का पिन न.एंटर करे तथा मुख्य बात यह की आप अपना पिन न किसी के सामने नहीं एंटर करे और किसी के साथ शेयर ना करे तथा गलत पिन को बार -बार ना एंटर करे इससे आपका कार्ड ब्लॉक हो सकता है |

Step 4: Select the type of Transaction -ट्रांसक्शन के टाइप को चूस करे

Select the type of Transaction यानि की इसमें आप किस प्रकार से ट्रांसक्शन चाहते है उसके ऑप्शन आपको एटीएम की मशीन पर दिखाई देंगे जैसे की Deposit, Transfer, Withdrawal of Money इत्यादि ,आपको इनमे से विथड्रॉल विकल्प चुनना होगा।

Step 5: Select the Type of Account:- अकाउंट का प्रकार सलेक्ट करे

अब आप जब विथड्रॉल का ऑप्शन चूस करेंगे तो आपके सामने कई सारे अकाउंट के ऑप्शन शो होंगे उनमे से आप अपने अकाउंट का प्रकार चुने |

Step 6: Enter the withdrawal -अपना अमाउंट एंटर करे

अब आपको जितने भी रुपये निकालने है वो राशि एंटर करे तथा फिर एंटर दबाये |

Step 7: Collect the Cash -पैसो को कलेक्ट करे

अब अपने जिंतने रुपये इंटर किये होंगे वह अमाउंट आपको मिल जायेगा आप कलेक्ट कर ले

Step 8: Take a printed receipt -प्रिंटेड रिसीप्ट प्राप्त करे

आपको ट्रांजेक्शन की जो भी रसीद चाहिए, उसका एक ऑप्शन मिलेगा। अगर आप प्रिंटेड रसीद चाहते हैं, तो Yes पर क्लिक करें तो आप पैसे निकालने के बाद प्रिंटेड रिसीप्ट भी प्राप्त कर सकते है तथा इस सबके बाद मे आप मशीन पर दिखने वाले कैंसिल के बटन पर क्लिक कर दे ताकि आपको किसी प्रकार की कोई रिस्क ना हो तथा इस बात की पुष्टि जरूर करें। कि एटीएम कार्ड डालने वाले स्थान पर ग्रीन लाइट जलने लगी है। या नही।

यह भी पढ़े –बैंक से NET BANKING की सुविधा को बंद करने के लिए Application कैसे लिखे

सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करें और एटीएम से निकलने से पहले अपने पैसे गिनना और कार्ड को स्लॉट से बाहर निकालना याद रखें तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की How To Withdraw Money From ATM Card -एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment