Job Application in Hindi -नौकरी आवेदन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊंगी की आप अपनी नयी नौकरी के आवेदन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे क्योकि सभी कार्यो के लिए अलग-अलग तरीके से Application को लिखना होता है और हर तरह की Application कैसे लिखे -Job Application in Hindi ये आपको आना चाहिए।

यह भी पढ़े – Salary बढ़ाने के लिए Application कैसे लिखे

हेलो फ्रेंड्स जैसा की मैंने आपको बहुत से अलग-अलग Post मे अलग-अलग तरह की Application कैसे लिखे इसके बारे मे बताया है | अगर आप अपनी नयी नौकरी के लिए job Application को लिखना चाहते है तो Application कैसे लिखे जिससे की सामने पढ़ने वाले का इम्प्रेशन आप पर अच्छा बने और जिस जगह नौकरी पाना चाहते है वहाँ आप नौकरी पा सके। आज के समय मे जॉब मे लेने से पहले बहुत सी चीज़ो को चेक किया जाता है अगर आप पहली बार मे ही अपनी एप्लीकेशन को व्यवस्थित रूप मे पेश करंगे तो आपकी नौकरी निश्चित है , तो आइये आज के मेरे इस पोस्ट मे यह जाने की नौकरी से सम्बंधित Application कैसे लिखे –

यह भी पढ़े – Bijli Bill गलत आ जाये तो Application कैसे लिखे |

नौकरी आवेदन के लिए एप्लीकेशन

यह भी पढ़े – Mobile का अधिक बिल आ जाये तो Application कैसे लिखे


सेवा में
प्रबंधक महोदय ,
दयानन्द हाई स्कूल ,नयी दिल्ली

विषय – नौकरी के लिए आवेदन पत्र


आदरणीय प्रधानचार्य जी,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम सोनल शर्मा है। मैंने आपकी स्कूल से सम्बंधित विज्ञापन अख़बार तथा इंटरनेट पर देखा जो की हिंदी विषय से सम्बंधित था, ओर इससे यह ज्ञात हुआ की आपकी स्कूल में हिंदी टीचर की आवश्यकता है। मैंने जोधपुर विश्वविद्यालय से एम्.ए में (हिंदी ) की परीक्षा पास की है .ओर इसके आलावा मुझे संगीत तथा खेल कूद में भी काफी रूचि है . मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ तथा परिचय इस प्रकार हैं –
नाम – सोनल शर्मा
पिता का नाम – अभिनेष शर्मा
जन्म तिथि -06/11/1990
पत्र व्यव्हार – 11- कीर्ति नगर (जोधपुर)

शैक्षणिक योग्यताएँ –

  • जोधपुर विश्वविद्यालय से एम्.ए (हिंदी ), ।
  • जोधपुर विश्वविद्यालय से बी.एड ।
  • विद्यालय से एम्.ए में (हिंदी ) की परीक्षा पास की है .ओर इसके आलावा मुझे संगीत तथा खेल कूद में भी काफी रूचि है .

विशेष योग्यता –

  • बी.ए में वि.वि. में प्रथम स्थान
  • खेलकूद में विशेष रूचि है।
  • संगीत में विशेष रूचि
  • अनुभव – वर्तमान मैं जोधपुर की प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत हूँ। ओर उसका एक प्रमाण पत्र भी मैं इसके साथ जोड़ रही हूँ। आपसे नम्र निवेदन है की मुझे इस पद के लायक समझते हुए इस पद को प्राप्त करवाने की कृपा करावे इसके लिए मैं आपका सदैव आभार व्यक्त करते रहूंगी ।

भवदीय
सोनल शर्मा
11 / कीर्ति नगर
जोधपुर
दिनाँक -6/8/ 2019

Leave a Comment