Khadi Neem Sat Shampoo Benefits And Review in Hindi-खाड़ी नीम सत शैम्पू के क्या फायदे है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी khadi Neem Sat Shampoo Benefits And Review in Hindi – खाड़ी नीम सत शैम्पू के क्या फायदे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े –Patanjali Shuddh Shilajeet Benefits And Review in Hindi -पतंजलि शुद्ध शिलाजीत के क्या फायदे है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंर्तगत हम बात करेंगे खाड़ी नीम सत के क्या फायदे है तथा Khadi Natural Neem Sat Hair Cleanser आपके बालो के लिए कितना अधिक बेनिफिशियल है इन सबके बारे मे जानेगे | अगर आप इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा तो आइये सबसे पहले तो यह जान लेते है की खाड़ी नीम सात शैम्पू किस प्रकार से बालो के लिए उपयोगी है |

यह भी पढ़े –Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in -Hindi

Benefits Of Khadi Natural Neem Sat Hair Cleanser Shampoo

  • खाड़ी नीम सत से रिलेटेड आप और कुछ जाने उससे पहले यह बताना चाहूँगी की खाड़ी हर्बल शैम्पू पूर्ण रूप से प्राकर्तिक चीज़ो से निर्मित है |
  • बालो की खुजली और खोपड़ी मे जमे मेल और गन्दगी को साफ़ करने मदद करता है |
  • खाड़ी नीम सत प्राकृतिक और जैविक नीम शैम्पू को बनाने के लिए प्रभावी जड़ी बूटियों, फूलों और फलों का उपयोग किया गया है, जो की अच्छे बालो के लिए बहुत अधिक प्रभावशाली है |
  • खाड़ी नीम सत शैम्पू बालो से एंटी-फंगल को हटाता है |
  • खाड़ी नीम सत मे कोई ख़ास सुगंध नहीं है किन्तु यह बालो के लिए बहुत ख़ास है क्योकि यह बालो से डैंड्रफ को नियंत्रित करता है |
  • खाड़ी नीम सत मे झाग बहुत ही कम बनते है तथा ऐसा इसलिए होता है क्योकि यह शैम्पू केमिकल फ्री शैम्पू है इसलिए इसमें कोई केमिकल नहीं है तथा इसलिए इस शैम्पू मे झाग बहुत ही कम बनते है |
  • खाड़ी नीम सत शैम्पू के उपयोग से आपको अपने बालो के साथ अपने मस्तिषक मे भी काफी रिलीफ फील करेंगे |
  • Khadi Natural Neem Sat shampoo बालो मे होने वाले सभी प्रकार के संक्रमण को रोकता है और बालो को स्वस्थ बनाये रखने मे सहायक है
  • Khadi Natural Neem Sat shampoo सल्फेट तथा सिलिकॉन फ्री शैम्पू है , नीम और निर्गुंडी जैसी ताजी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना यह प्रभावी शैम्पू आपके बालो की मजबूत जड़ो के लिए बहुत अधिक लाभदायी है तो यह सब तो बात हुई Khadi Natural Neem Sat shampoo के फायदों से रिलेटेड अब मैं आप सभी को यह बताऊगी की यह शैम्पू मुख्य किन चीज़ो को मिलाकर बनाया गया है |

यह भी पढ़े –Patanjali Divya Arshkalp Vati Benefits And Review in Hindi -दिव्य अर्शकल्प वटी के क्या फायदे है

Ingredients Of Khadi Natural Neem Sat Hair Cleanser Shampoo –

  • हर्बल क्लींजर नीम सत रूसी और बालों के झड़ने के लिए उपयोगी है विशेष रूप से स्कैल्प की समस्या को कम करने मे लाभदायी है तो आइये जानते है इस शैम्पू मे किन -किन सामग्रियों को मिलाया गया है |
  • एक्वा (पानी)
  • कोको ग्लूकोसाइड लॉरेल
  • ग्लूकोसाइडसोडियम
  • नीम
  • मेथी दाना
  • ब्राह्मी
  • तुलसी
  • एलोवेरा
  • लोधरा के बीज
  • रीठा
  • आंवला
  • Khadi Natural Neem Sat Hair Cleanser शैम्पू मे नीम तथा निर्गुण्डी के पत्ते बालो तथा खोपड़ी मे जमी मेल को साफ़ करने मे सहायक है |
  • जिंक पीसीए बालो के रूखेपन को खत्म करता है |
  • नीलगिरी, टी ट्री और मेंहदी बालो मे से अच्छे से तेल निकालती है और बालो से एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल की समस्या को खत्म करने मे सहायक है |

यह भी पढ़े –Benefits Of Olive Oil in Hindi -ओलिव तेल के क्या फायदे है

khadi Neem Sat Shampoo Review –

हेलो फ्रैंड्स अब मैं आप सभी को सबसे पहले यह बताना चाहूँगी की खाड़ी ब्रांड से सबसे पहले मैंने यह एक शैम्पू ही ख़रीदा तथा इसे चैक किया की क्या यह वास्तविकता मे बालो के लिए बहुत अच्छा है तो सबसे पहले तो मैं कहना चाहूँगी की हाँ यह शैम्पू बालो के लिए बहुत अधिक बेनेफिशियल है वैसे मुझे इसको उपयोग करते हुए अधिक समय नहीं हुआ है मैंने पिछले 2 महीने से ही उपयोग करना शुरू किया किन्तु इसका रिजल्ट वाकई मे बालो के लिए बहुत अधिक प्रभावी रहा ,जैसे मुझे समस्या की थी की मेरे बाल बहुत अधिक झड़ रहे है किन्तु 2 महीने के भीतर मेरे बालो का गिरना कम हो गया |

अगर इस शैम्पू का आप नियमित रूप से उपयोग करते है तो आपके बाल मोटे,मजबूत तथा चमकदार बन जायेंगे ये ऐसा मैं इसलिए कह रही हूँ क्योकि यह मेरा खुद का एक्सपीरियंस है | खाड़ी हर्बल शैम्पू सभी प्रकारों के बालो के लिए उपयोग है | खाड़ी हर्बल क्लीन्ज़र शैम्पू में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इसलिए यह बालो को बैक्टीरिया से बचाता है तो इस शैम्पू के लिए मैं बस यही कहना चाहूँगी की अगर आपके बालो मे समस्या है या नहीं है किन्तु एक बार इस शैम्पू का अवश्य उपयोग करे |

How to use Khadi Neem Shampoo –

आप पहले अपने बालो को गिला करे ,फिर धीरे -धीरे बालो की जड़ो तक अच्छे से मालिश करते हुए शैम्पू को लगाए तथा 5 मिनट तक लगा रहने दे |
इस शैम्पू का उपयोग कर रहे है तो बालो को गर्म पानी से ना धोये |
खाड़ी नीम सत क्लीन्ज़र शैम्पू मे आपको कंडीशनर की जरुरत नहीं है क्योकि यह शैम्पू बिना कंडीशनर आपके बालो को बहुत अच्छा बना देगा |

khadi Neem Sat Shampoo Price –

khadi Neem Sat Shampoo 210 Ml की प्राइस Rs. 145 रुपये है |

Khadi Natural Neem Sat Hair Cleanser शैम्पू बालों की मरम्मत के लिए ,डैंड्रफ को रोकने के लिए तथा बालो की मजबूती बनाये रखने मे बहुत अधिक सहायक है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको khadi Neem Sat Shampoo Benefits And Review in Hindi – खाड़ी नीम सत शैम्पू के क्या फायदे है, इससे सम्बंधित जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment