MamaEarth Onion Hair Mask Review And Benefits in Hindi -मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क के क्या फायदे है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी MamaEarth Onion Hair Mask Review And Benefits in Hindi – मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क के क्या फायदे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े –MamaEarth Under Eye Cream Review And Benefits in Hindi -मामाअर्थ क्रीम के क्या फायदे है

हेलो फ्रैंड्स आप सभी कैसे है मैं आशा करती हूँ की आप सभी अच्छे होंगे और अब तो दिवाली आने वाली है तो सभी अपनी ब्यूटी को लेकर ज्यादा कॉन्सियस भी होंगे कोई अपनी स्किन को लेकर तो कोई अपने बालो को लेकर तो इसलिए आज के पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको बताऊगी की MamaEarth Onion Hair Mask आपके बालो के लिए कितना अधिक बेनेफिशियल है ,क्या पता अगर आप उपयोग करे और दिवाली तक आपके बाल अच्छे हो जाये तो आइये जानते है मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क से सम्बंधित की इसके क्या फायदे है –

यह भी पढ़े – Health Benefits Of Neem leaves in Hindi -नीम के क्या फयदे है

Mamearth का अनियन हेयर मास्क आपके बालों को मजबूत करने, बालों के झड़ने को कम करने, और सभी बालों और खोपड़ी को स्वस्थ बनाये रखने मे सहायक है | Mamearth का अनियन हेयर मास्क खोपड़ी को ठंडा करता है, खुजली और जलन को कम करता है। यह हेयर मास्क पारबेंस, मिनरल ऑयल, सिलिकॉन्स आदि जैसे हानिकारक रसायनों से मुक्त है। प्याज का तेल बालो के लिए बहुत अधिक लाभदायी होता है क्योकि यह बालो को पूर्णरूप से पोषण प्रदान करने के साथ बालो की जड़ो और बाहरी वातावरण के प्रदूषण से भी बचाता है |

यह भी पढ़े – Home Remedies to Remove Dark Circles -डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलु उपाय क्या है

Specialty Of MamaEarth Onion Hair Mask -मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क की विशेषता

  • मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क की निम्न विशेषता है
  • प्याज का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और बालों के झड़ने को कम करने के लिए सबसे बेस्ट तेल माना गया है।
  • प्याज का तेल न केवल बालों के झड़ने को कम करता है, बल्कि यह खोए हुए पोषक तत्वों तथा बालो की अच्छी मरम्मत मे भी सहायक है |
  • आर्गेनिक बैम्बू सिरका में एंटी-बैक्टीरियल एक्शन होता है, जो सूखी खोपड़ी या त्वचा की परेशानी के कारण होने वाली जलन और खुजली को कम करने में मदद करता है।
  • यह आपके सिर को ठंडा रखता है |
  • शक्तिशाली प्राकृतिक तत्व बालों को घना और मजबूत बनाते हैं, और बालो को एक प्राकृतिक चमक देते हैं।
  • प्राकृतिक अवयवों से भरपूर यह प्याज का तेल आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने मे सहायक है तथा प्याज के तेल से समृद्ध यह मास्क बालों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देता है।
  • बालों के झड़ने की यह समस्या बहुत से लोगो को हो रही है तो जिन्हे भी ये समस्या बहुत अधिक है वे MamaEarth Onion Hair मास्क का अवश्य उपयोग करे |
  • MamaEarth Onion Hair मास्क सभी प्रकार के बालो के लिए उपयोगी है |

यह भी पढ़े – 2019 Diwali कब है जानिए Diwali पूजा के शुभ महुर्त क्या है

MamaEarth Onion Hair Mask Ingredients –

  • मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क के अंतर्गत निम्न सामग्री को सम्मिलित किया गया है –
  • Purified Water -शुद्ध पानी
  • Milk Protein-दूध प्रोटीन
  • Curd Extract -दही का अर्क
  • Argan Oil -आर्गन का तेल
  • Rosemary Oil-रोज़मेरी का तेल
  • Cedarwood Oil -देवदार का तेल
  • Tea Tree Oil -चाय के पेड़ का तेल
  • Sodium Citrate -सोडियम साइट्रेट
  • Brassica Alcohol -ब्रैसिका अल्कोहल
  • Brassicamidopropyl Dimethylamine -ब्रैसिडिडोप्रोपाइल डाइमेथाइलमाइन
  • Caprylic/Capric Triglyceride -कैपिटेलिक / कैटेबिलाइट ट्राइग्लिसराइड
  • Hydrolysed Collagen -हाइड्रोलाइज़्ड कोलेजन
  • Sodium Hyaluronate & Potassium Sorbate.-सोडियम हयालुरोनेट और पोटेशियम सोरबेट

How To Use MamaEarth Onion Hair Mask –

  • अब मैं आप सभी को यह बताउंगी की आप इस हेयर मास्क को कैसे उपयोग करे –
  • अपने बालों को दो भागो मे बाँट ले तथा फिर गीले बालों मे जड़ो तक इसे मालिश करते हुए लगाए |
  • इस मास्क को 10-15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे तथा फिर सिर धोये |
  • अच्छे रिजल्ट के लिए, सप्ताह में 2-3 बार उपयोग करें।

MamaEarth Onion Hair Mask Review –

  • MamaEarth Onion Hair Mask को मुझे उपयोग करते हुए 6 से 7 महीने हो गए है और अब मैं आपको इससे रिलेटेड सबसे पहले तो यही कहना चाहूँगी की यह हेयर मास्क बालो के लिए बहुत ही अच्छा है | Mamaearth एशिया का पहला मेडसेफ प्रमाणित ब्रांड है। MamaEarth Onion Hair Mask की पैकिंग एक प्लास्टिक की डिब्बी मे आती है | MamaEarth Onion Hair Mask हानिकारक रसायनों से मुक्त होने के कारण यह हमारे बालो की रक्षा करता है | Mamaearth से सभी उत्पाद 100% कार्बनिक और प्राकृतिक अवयवों से बने हैं।
  • MamaEarth Onion Hair मास्क बालो का रूखापन ,अधिक झड़ना ,कमजोर बाल,बालो मे डैंड्रफ की समस्या ,गंजापन इत्यादि कई प्रकार की समस्याओ को कम करने मे सहायक है तथा इसे सभी उम्र की पुरुष और महिलाये उपयोग कर सकते है |

MamaEarth Onion Hair Mask को बालो का सुरक्षा कवच कहा जा सकता है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको MamaEarth Onion Hair Mask Review And Benefits in Hindi – मामाअर्थ अनियन हेयर मास्क के क्या फायदे है इससे सम्बंधित जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment