नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपके Mobile का बिल अधिक आ जाये तो Application कैसे लिखे आइये जानते है |
हेलो फ्रैंड्स जैसा की आप सभी जानते है की यदि हमे ऑफिस या बैंक सम्बंधित कोई भी काम या कंप्लेंट करनी होती है तो हमे Application लिखने की जरुरत पड़ती है तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मे आपको बताऊगी की यदि आपके मोबाइल फ़ोन का अधिक बिल आ जाए तो आप दूरसंचार विभाग मे Application कैसे लिखे |
Mobile का बिल अधिक आ जाये तो एप्लीकेशन :
सेवा मे ,
उप मंडल अभियंता
भारत दूर संचार नगरनिगम लिमिटेड
ग्रेटर नॉएडा (दिल्ली)
विषय – मोबाइल का बिल अधिक आने हेतु पत्र
महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम (xxxx ) है | मुझे मोबाइल का उपयोग करते हुए काफी समय हो गया है | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की पिछले महीने की तुलना मे इस महीने मेरे मोबाइल फ़ोन का अधिक बिल आया है जबकि मैंने अपने फ़ोन से इतने अधिक कॉल नहीं किये जितना मोबाइल फ़ोन का बिल है |
मेरा मोबाइल न. ( ) यह है | जहाँ तक मेरा मानना है की इतना बिल किसी गलती की वजह से आया है , तो कृपया आपसे निवेदन है की मेरे इस मोबाइल बिल की पुनः जाँच करके बेझे और मेरी इस Application को जल्द से जल्द स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
………..नाम
……….पता
…………मोबाइल न .
………दिनाँक
अपना SIGNATURE करे |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Mobile का बिल अधिक आ जाये तो Application कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद