नए SBI ATM कार्ड के लिए पिन कैसे जनरेट करे

नमस्कार दोस्तों Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपको अपने नए SBI एटीएम कार्ड के लिए पिन जनरेट करना हो तो आप क्या करेंगे। NEW SBI ATM PIN GENERATE

यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437

यह भी पढ़े :मशीन से Cash Deposit किये पर अकाउंट में नहीं आये के लिए Application कैसे लिखे

SBI ATM PIN GENERATE KARNE KA PROCESS

दोस्तों आज के समय मे एटीएम कार्ड की जरुरत किसे नहीं है सभी एटीएम का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहते है जिससे उनका पैसो से सम्बंधित काम जल्दी भी हो जाये और आसानी से भी इसलिए आजकल सभी लोग एटीएम का USE करना ज्यादा बेहतर समझते है।

यह भी पढ़े : बैंक से Education loan के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम पैसो के लिए एक ऐसी सुविधा बन गयी है की आप जब चाहे पैसे निकल सकते है किन्तु कभी आपने अपना नया एटीएम APPLY किया हो और उस एटीएम का यदि आपको पिन GENERATE करना हो और उस काम को आप नहीं कर पा रहे और इस काम के लिए आप बैंक जाये तो आपको इतना सब करने की या परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि आज के मेरे इस पोस्ट मे आपको यही बताऊगी की कितनी आसानी से आप ऑनलाइन ही आपने एटीएम कार्ड का पिन GENERATE कर सकते है, तो आइये जानते है –

यह भी पढ़े: New एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे : application letter for new atm card

ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी चैनल द्वारा डेबिट कार्ड के लिए ग्रीन पिन जनरेट कर सकते हैं:

1. SMS :

आप अपने पंजीकृत मोबाइल न. से “PIN CCCC AAAA ” 567676 पर sms करे जहां CCCC डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक हैं और AAAA खाता संख्या का अंतिम चार अंक है|

उदाहरण: SMS करे 567676 पर “PIN 1540 5987” जहां “1540” डेबिट कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक है और “5987” खाता संख्या का अंतिम चार अंक है

  • · पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजा जाएगा
  • · ओटीपी 2 दिनों के लिए वैध होगा
  • · कार्डधारक को आगे के लेन-देन करने के लिए किसी भी स्टेट बैंक के एटीएम (बैंकिंग> पिन चेंज) पर ओटीपी का उपयोग करके नया पिन बनाना होगा|

2. INB

  • अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके https://www.onlinesbi.com/ पर लॉग इन करें
  • · ई-सेवाओं का चयन करें >> एटीएम कार्ड सेवाएं >> एटीएम पिन जनरेशन मे जाये
  • प्रमाणीकरण के लिए वन टाइम पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड का उपयोग करें।
  • · वह खाता संख्या चुनें जिसमें डेबिट कार्ड लिंक है
  • · उस डेबिट कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप पिन बनाना / बदलना चाहते हैं
  • · अपनी पसंद के अनुसार पिन के पहले 2 अंक दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पिन के अंतिम दो अंक भेजे जाएंगे |
  • · सभी चार अंकों को दर्ज करें (यानी, पहले दो अंकों में स्व-चुने गए और पंजीकृत मोबाइल पर भेजे गए 2 अंक) और पुष्टि करें
  • · ये 4 अंक नया पिन होगा

3. IVRS

  • किसी भी स्टेट बैंक समूह के एटीएम में स्टेट बैंक डेबिट कार्ड डालें।
  • एटीएम स्क्रीन पर “पिन जेनरेशन” विकल्प चुनें
  • 11 अंकों की खाता संख्या दर्ज करें और पुष्टि करें
  • 10 अंकों का पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें
  • एटीएम स्क्रीन पर एक संदेश प्रदर्शित होता है कि पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पिन प्राप्त होगा। उसी की पुष्टि करें
  • पुष्टि होने पर, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजा जाएगा। ओटीपी 2 दिनों के लिए वैध होगा
  • कार्डधारक को आगे के लेन-देन करने के लिए किसी भी स्टेट बैंक के एटीएम (बैंकिंग> पिन चेंज) पर ओटीपी का उपयोग करके नया पिन बनाना होगा

4. SBI Quick mobile application

कार्डधारक निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा एसबीआई क्विक ऐप के माध्यम से सेवा का उपयोग करके पिन उत्पन्न कर सकता है:

· SBI क्विक ऐप खोलें और ATM सह डेबिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें >> ग्रीन पिन जनरेट करें >> डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और खाता संख्या के अंतिम 4 अंक दर्ज करें|

इस वीडियो को देखें और अपने एटीएम डेबिट कार्ड पिन को एटीएम का उपयोग करके, एसएमएस के माध्यम से या आईवीआर के माध्यम से जनरेट करना सीखें।

यह भी पढ़े: SBI Yono app से loan कैसे ले ?

  • https://youtu.be/VkMQz68LAbU
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर पर ऑनलाइन ही आपने NEW ATM का पिन GENERATE कर सकते है। आज के मेरे इस पोस्ट मैंने आपको एटीएम का नया पिन GENERATE करना बताया है अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगे तो आपने परिवार और फ्रैंड्स के साथ जरूर शेयर कीजियेगा और यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट करके आप पूछ सकते है।

2 thoughts on “नए SBI ATM कार्ड के लिए पिन कैसे जनरेट करे”

Leave a Comment