नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप बैंक से अपना एटीएम कार्ड चाहते है तो उसके लिए आप Application Kaise Likhe| new atm card ke liye application
New atm card ke liye application kaise likhe: application letter for new atm card
आज के इस पोस्ट मे हम बात करेंगे एटीएम से रिलेटेड जो की आज के समय मे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा यह जानेंगे की यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता है तो new atm card लेने के लिए application कैसे लिखे –
आज -कल हम सभी लोग एटीएम कार्ड रखते है और अधिकतर उसी का प्रयोग भी करते है। एटीएम कार्ड हम सबकी जरुरत बन गयी है। जब से एटीएम कार्ड की सुविधा को start किया गया है तब से सभी लोगो के लिए बहुत आराम हो गया है। पहले पैसो का लेन-देन बैंक जाकर करना पड़ता था किन्तु अब आप किसी भी समय अपनी मर्जी के according पैसे निकाल सकते है।
आज कल सभी लोगो के बैंक अकाउंट होते है और सभी लोग एटीएम कार्ड रखते है। एटीएम कार्ड एक ऐसी सुविधा बन चुकी है की यदि हमे रात को भी कभी भी अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाये तो आप पैसे निकाल सकते है। किन्तु आज के समय मे भी कुछ लोगो के बैंक अकाउंट तो है लेकिन उनके पास एटीएम कार्ड नहीं है, और उन्हें पैसो के लेन -देन मे काफी असुविधा होती है। तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यह बताऊगी की बैंक से एटीएम कार्ड बनवाने के लिए application कैसे लिखे :
Application letter for new atm card :
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – नए एटीएम कार्ड के लिए
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मैंने कुछ समय पहले आपकी बैंक मे अपना अकाउंट खुलवाया था। किन्तु उस समय मैंने अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाया ओर मुझे मेरे daily के work ओर पैसो के लेन-देन मे काफी असुविधा होती है, किन्तु अब मे अपने account का एटीएम कार्ड बनवाना चाहती हूँ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मुझे मेरा एटीएम कार्ड जल्द से जल्द प्रदान कराये। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।
तो दोस्तों यदि आपका भी बैंक मे अकाउंट है पर आपने अभी तक अपना एटीएम कार्ड नहीं बनाया है ओर आप रोज पैसो को लेकर परेशान होते है, तो आप सिर्फ एक application लिख कर अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते है।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको यह तो बता ही दिया की यदि आप अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है तो application कैसे लिखे। अगर आपको मेरा ये आज का पोस्ट पसनद आये तो कमेंट तो कीजिये ही साथ ही शेयर करना मत भूलिए।
धन्यवाद
atm new