नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताउंगी New Cheque Book के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे आइये जानते है |
यह भी पढ़े –BSBD अकाउंट क्या होता है
हेलो फ्रेंड्स जैसा की आप सभी जानते है की मैंने आपको बैंक से सम्बंधित बहुत सी अलग -अलग प्रकार की एप्लीकेशन के बारे मे बताया है तथा जिस कारन से आपको एप्लीकेशन लिखनी है उससे सम्बंधित पूरी डिटेल मे आपको मैंने बताया है की आप अपने ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिख कर दे और उम्मीद करुँगी की इससे आपको आपके बैंक के कामो मे काफी मदद भी मिली होगी तो इसी प्रकार से आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको बताऊगी की यदि आपको अपनी नई चैक बुक लेनी है तो आप एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे आइये जानते है –
यह भी पढ़े –Salary बढ़ाने के लिए Application कैसे लिखे
Application to branch manager for New Cheque Book –
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वलसाड ब्रांच
गुजरात
विषय – नयी चैक बुक लेने हेतु
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है , मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | मैं आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मेरी चेकबुक की मुझे अधिक आवश्यकता पड़ती है और अभी चेकबुक के पन्ने खत्म हो गए है ,जिससे मुझे मेरे कुछ निजी कार्यो और लेन – देन के कार्यो मे बहुत समस्या हो रही है |
अतः आपसे निवेदन है की मुझे मेरी नयी चेकबुक दिलाने की कृपा करावे तथा मेरी इस एप्लीकेशन को जल्द से जल्द स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभार व्यक्त रहूँगी |
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )
यह भी पढ़े –Mobile का अधिक बिल आ जाये तो Application कैसे लिखे
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले। Application to branch manager for New Cheque Book –
यह भी पढ़े –Bank मे Signature चेंज करवाने की Application कैसे लिखे
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बैंक से New Cheque Book के लिए ब्रांच मेनेजर को Application कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद