बालों के लिए जैतून तेल के क्या फायदे है-Olive Oil for Hair in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo।in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी Olive Oil for Hair in Hindi – बालों के लिए जैतून तेल के क्या फायदे है आइये जानते है।

यह भी पढ़े –ओलिव तेल के क्या फायदे है -Olive Oil review in Hindi

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे बालो के लिए Olive Oil कितना अधिक फायदेमंद है तथा बालों के झड़ने के उपाय मे हम जैतून का तेल किस प्रकार से उपयोग मे ले सकते है ,Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil आइये जानते है -वैसे आप सभी को बताना चाहूंगी की मैंने Olive Oli से सम्बंधित बहुत सी जानकारी मे मेरे पिछले 2 पोस्ट मे दे चुकी हूँ जिसका लिंक मैं आपको इस पोस्ट मे दे दूंगी तो आइये जानते है बालो के लिए ओलिव आयल को किस प्रकार से उपयोग मे ले।

यह भी पढ़े –Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil के फायदे तथा उपयोग -Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil review in Hindi

जैतून के तेल विटामिन ई से भरपूर होता है। जैतून के तेल का इस्तेमाल अच्छे स्वास्थ्य ,भोजन के लिए तथा स्वस्थ बालो के लिए इत्यादि कई चीज़ो मे इस तेल का उपयोग किया जाता है और यह बहुत अधिक फायदेमंद भी होता है। जैतून का तेल जैतून के फल से निकाला जाता है। ऑलिव में पाया जाने ओलयूरोपिन (Oleuropein) नामक तत्व बालों के बढ़ने मे सहायता प्रदान करता है। ऑलिव ऑयल के गुण आपके बालों को बहरी वातावरण के दुष्प्रभाव से बचाते है और साथ ही साथ इसमें पाए जाने वाले इमाल्यन्ट (emollient) और तैलीय गुण की वजह से इसे प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है ,ओलिव तेल के क्या फायदे है -तो आइये अब जानते है की बालो के झड़ने मे किस प्रकार से ओलिव आयल का उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़े –ओलिव तेल के क्या फायदे है

How to Use Olive Oil for Hair Loss Remedy -बालों के झड़ने को कम करने के लिए जैतून के तेल का उपयोग कैसे करें-

1) As a hair oil for hair loss -बालों के झड़ने को कम करने मे सहायक

अगर खोपड़ी मे बालों के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, तो पोषक तत्व पूर्ण रूप से बालो की जड़ो तक नहीं पहुंच पाते और जिसके परिणामस्वरूप बालों का झड़ना, रूसी और सूखापन शुरू हो जाता है। बालों के झड़ने को कम करने के लिए जैतून के तेल से मालिश करने से हमेशा मदद मिलती है! Olive Oil स्वस्थ बालों के विकास के लिए बेस्ट तेल है। यह तेल बालो की वृद्धि मे सहायता करता है। Olive Oil 

2) As a dry hair nourisher -सूखे बालों के पोषण के रूप में सहायक

जैतून का तेल हेयर मास्क ,झड़ते और दो मुंहे के बालों की समस्या को खत्म करने मे सहयता प्रदान करता है। अगर आपके बाल बेहद सूखे हैं, तो आप एक चम्मच शहद के साथ 4 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं, इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं और इसे चम्मच से मिलाएं। फिर अपने स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें तथा फिर बालो को अच्छे से धो ले इससे आपके बाल सॉफ्ट और चिकने लगेंगे और अगर ऐसा आप नियमित करते रहे तो आपके बालो का रूखापन खत्म हो जायेगा।Dabur Vatika

3) As a treatment for split ends -ओलिव आयल बालो के टूटने और झड़ने को कम करने मे सहायक

जैतून का तेल यह बालों को रुखा और घुंघराला होने से भी रोकता है। यह तेल बालो की जड़ो मे एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है और आपके बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। जिससे आपको बालों के टूटने जैसी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है तथा जैतून के तेल से सर मे मालिश करने पर आपके बाल तो स्वस्थ रहेंगे साथ ही आप अपने आपको तनाव मुक्त महसूस करेंगे ,तो आप अपने बालो को जैतून के तेल के माध्यम से स्वस्थ बनाये रख सकते है।

यह भी पढ़े –YONO REFERRAL CODE 2020 – 1971941437

How To Use Olive Oil in Hair -बालों में जैतून के तेल का उपयोग कैसे करें

  • एक कटोरी में 4 चम्मच ऑलिव ऑयल लें और इसे गर्म करें तथा ध्यान रहे की यह बहुत गर्म नहीं हो ।
  • अपने बालों मे अपनी उंगलियों का उपयोग करके ऑलिव ऑयल से धीरे -धीरे मालिश करे ।
  • अब इसे लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें ताकि तेल बालो मे पूर्ण रूप से जड़ो तक पहुंच सके
  • 30 से 45 मिनट के बाद आप जो भी शैम्पू उपयोग करते है उससे बाल धो ले ।
  • इसका परिणाम आपको बहुत ही अच्छा मिलेगा ,इससे आप अपने बालो को चिकने ,सिल्की और घने पाएंगे ।
  • स्वस्थ और सुन्दर बालो के लिए ओलिव आयल बेस्ट है ।

यह भी पढ़े –Dabur Shilajit Gold के फायदे तथा उपयोग -Dabur Shilajit Gold review in Hindi

जैतून तेल के हेयर मास्क – Olive Oil Hair Masks In Hindi

Olive Oil बालो के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है ,वो मैंने आपको इस पोस्ट मे बताया है किन्तु अब इसी के साथ मैं आपको Olive Oil के कुछ ऐसे नुस्खे ( हेयर मास्क) के बारे मे बताउंगी जो की आपके बालो के लिए और अधिक बेहतरीन साबित हो सकते है। अब मैं आपको बताउंगी की ओलिव आयल को आप किस प्रकार से अपने बालो के लिए अलग -अलग चीज़ो के साथ मिलाकर अपने बालो को स्वस्थ और हेल्ती बना सकते है तो आइये जानते है ओलिव आयल के निम्न नुश्खे क्या है –

1 ) जैतून तेल और नारियल तेल -Olive Oil & Coconut Oil

  • आप दो चम्मच नारियल तेल ले।
  • दो चम्मच ओलिव आयल ले
  • दोनों तेल को एकसार मिलाकर हल्का गर्म करे।
  • अब 10-15 मिनट तक स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें ताकि तेल बालो की जड़ो मे गहराई तक जा सके।-Dabur Vatika Enriched Olive Hair Oil review in Hindi
  • इसे आप 1 घंटे तक रहने दीजिये
  • फिर आप जो भी शैम्पू उपयोग करते है उससे बालो को धो लीजिये ,निश्चित ही आप अच्छा रिजल्ट पाएंगे।

2 ) शहद और जैतून का तेल -Honey And Olive Oil Hair Mask

  • 1 चम्मच शहद ले।
  • 4 चम्मच ओलिव आयल ले।
  • अगर आपके पास अवेलेबल है तो इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल शामिल करे (यह ऑप्शनल ) है।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिलाये तथा अपने बालो मे लगा ले और 30-45 मिनट तक रहने दें।
  • फिर आप जो भी शैम्पू उपयोग करते है उससे बालो को धो लीजिये।
  • इसका अगर आप नियमित उपयोग करेंगे तो आप जल्द ही अपने बालो के लिए एक बेहतर रिजल्ट पाएंगे।

3 ) अंडा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

  • दो अंडों की जर्दी (रूखे बालों के लिए)
  • दो अंडों का सफेद भाग (ऑयली हेयर के लिए )
  • दो चम्मच ओलिव आयल
  • एक बाउल / कटोरी में पूरा अंडा/अंडे की सफेदी/अंडे की जर्दी को अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसमें दो चम्मच ओलिव आयल मिक्स करे।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर आप अपने हलके गीले बालो मे लगाए।
  • अब आप 20 से 30 मिनट यानि आधा घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
  • स्वस्थ बालो के लिए एक बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
  • अंडे में विटामिन-डी और विटामिन-ए पाए जाते हैं जो बालो को भरपूर पोषण प्रदान करता है।

4 ) ओलिव आयल और केले का हेयर मास्क

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 चम्मच ओलिव आयल
  • अब आप सबसे पहले केले को छिल कर अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • आप इसमें आप ओलिव आयल मिलाये और अच्छे से मिक्स करे।
  • अब आप अपने हलके गीले बालो मे इस पेस्ट को अप्लाई करे।
  • लगभग आधा घंटे लगे रहने दे और फिर बाद मे बालों को ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें।
  • नियमित करना आपके बालो के लिए अच्छा होगा।

बालो के लिए कुछ निम्न सावधानियाँ –

  • बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं ,गर्म पानी से धोने से बालों की नमी खत्म हो सकती है।
  • अगर आपके बाल रूखे हैं, तो उनके लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करें।
  • हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को शैम्पू से धो लें और अगर शैम्पू से ना धोना चाहे तो साधारण सीधे पानी से धो ले ताकि बालो की गंदगी कचरा निकल जाये।
  • धोने के बाद बालों को तौलिये से रगड़ कर न पोछें इससे बाल अधिक टूटते है
  • ड्रायर को बालों से सदैव दूर रखे ,पास रखकर सुखाने से बाल अधिक ड्राई हो सकते है।

Olive Oil के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently asked Questions about Olive Oil

1 ) जैतून का तेल बालों के लिए कितना फायदेमंद है?
जैतून का तेल बालों में अंदर से नमी पैदा करते हैं जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं। साथ ही यह बालों में प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में सहायक होता है। जैतून तेल में आवश्‍यक पोषक तत्‍व और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो बालों को चमकदार और इनकी जड़ों को मजबूत करता है।

2 ) जैतून का तेल क्या काम करता है?
जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा भी काफी होती है इसलिए यह शरीर के विभिन्न अंगो को स्वस्थ रखने मे सहायक है।

3 ) जैतून का तेल कैसे बनता है?
जैतून का तेल हरे ऑलिव से बनाया जाता है। जहां तक एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की बात है तो इसे हरे रंग के जैतून को सीधा दबाकर निकाला जाता है। जबकि खाना बनाने में उपयोग में आने वाले Olive Oil को पकाकर बनाया जाता है।

4 ) जैतून का तेल चेहरे पर कैसे लगाए?
क चम्‍मच जैतून का तेल, आधा चम्‍मच ओअमील, एलोवेरा जैल आधा चम्‍मच और कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें किन्तु लगाने से पहले एक बार चिकित्सक से सम्पर्क अवश्य कर ले।

5 ) ऑलिव ऑयल कौन सा तेल है?
जैतून का तेल (Olive Oil) जैतून का तेल सबसे लोकप्रिय खाना पकाने के तेल में से एक है। ऑलिव ऑयल सूजन घटाने, हार्ट को हेल्दी रखने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, वजन घटाने और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

6 ) ऑलिव ऑयल मतलब क्या?
ऑलिव ऑइल एक ऑल राउंडर तेल है ,ऑलिव ऑइल एक ऐसा तेल है जो ऑलिव्स से मिलता है और जिसका इस्तेमाल ज्यादातर कुकिंग में होता है।

विशेष नोट -Olive Oil तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की बालों के लिए जैतून तेल के क्या फायदे है-Olive Oil for Hair in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे ।

Leave a Comment