Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in -Hindi

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in Hindi तो आइये जानते है इससे सम्बंधित एप्लीकेशन ब्रांच मैनेजर को कैसे लिखे |

यह भी पढ़े –How To Register in Yono SBI APP-YONO REFERRAL CODE-1971941437

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की यदि आप कभी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहे है किन्तु किसी कारवश Transaction Failed लिखा आये और पैसे डेबिट हो जाये और सामने वाले व्यक्ति को पैसे क्रेडिट ना हो यानि की आपके अकाउंट से पैसे भी कट जाते और सामने वाले व्यक्ति को पैसे ना मिले तो आप ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे तो आइये जानते है –

यह भी पढ़े –नयी पासबुक के लिए ब्रांच मेनेजर को Application कैसे लिखे

Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in Hindi –

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात

विषय –ऑनलाइन फेल ट्रांसक्शन हेतु पत्र

महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है , मेरा नाम sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | मैं आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की मैंने ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना चाहा किन्तु किसी टेक्निकल कारण से पैसे मेरे अकाउंट से कट भी गए और transaction Failed लिखा आया तथा सामने वाले व्यक्ति तक पैसे नहीं पहुंच पाए |
Transaction Date -………
Transaction details -………
Transaction Website Name -……
Ammount -…..
अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |

आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C no.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )

यह भी पढ़े –पानी की समस्या के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी application मे अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले। Application to branch manager for Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in Hindi

यह भी पढ़े –New Cheque Book के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की यदि Online Transaction Failed But Amount Debited Complaint letter in Hindi Application कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद

Leave a Comment